Shuru
Apke Nagar Ki App…
प्रदेश सरकार बहनों और किसानों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है... आने वाले समय में किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उन्हें बिजली के बिल से मुक्ति मिलेगी : CM
Deepak Kumar bairagi Reportar
प्रदेश सरकार बहनों और किसानों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है... आने वाले समय में किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उन्हें बिजली के बिल से मुक्ति मिलेगी : CM
- Anil malviyaJawar, Sehoreहमें तो नहीं मिल रहे हैं5 hrs ago
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- वीडियोमहिदपुर के मुंडला दौत्रु से पीपलू मार्ग की सड़क का हे, जो सरेआम गुणवत्ता विहीन रोड को दर्शाता हे, इस मार्ग के निर्माण करने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर जांच की जाए स्थानीय नागरिकों द्वारा इस वीडियो में घटिया सड़क निर्माण की परत उखड़ते हुए बताया गया है जबकि इन ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भी नहीं सड़के बना रही वह इसी प्रकार की बन रही है गुणवत्ता विहीन होकर घटिया निर्माण हो रहा जिसकी जांच की मांग कलेक्टर से की गई है1
- 'Journalist' और 'CBI' बनकर आए लुटेरे, पुलिस ने बीच सड़क सिखाया सबक । Bhopal News1
- गुरु रविदास अनुयाई समिति दुवारक पूरी के दुवारा रविदास जायनी के आमंत्रण कार्ड का विमोचन हुआ2
- ब्यावरा बस स्टैंड के हालात खराब ,गौ माता हो रही परेशान, गौ माता के लिए नहीं है बैठने के लिए उचित स्थान1
- इंदौर संत रविदास की 649 वी जयंती 1 फ़रवरी को गुरु रविदास अनुयाई समिति इंदौर द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के जयंती के शुभावसर पर निकलने वाले चल समारोह , समाज यश कीर्ति सम्मान , समाज गौरव पुरस्कार कार्यक्रम को लेकर आमंत्रण विमोचन प्रेस क्लब इंदौर पर किया गया , जिसमें पत्रकार बंधुओं को प्रेस वार्ता के रूप में जानकारी दी गई कि - गुरु रविदास जयंती दशहरा मैदान इंदौर पर समाज की विभिन्न उपजातियों को 1 साथ 1 मंच पर एकता का परिचय देने के उद्देश्य से जयंती समारोह एक साथ बनाया जाएगा , समाज के ऐसे विभूतियां जिन्होंने सांस्कृतिक , सामाजिक , कला , शिक्षा या अन्य क्षेत्र में समाज का नाम रोशन किया हे ऐसे गणमान्य नागरिक को समाज यश कीर्ति से सम्मानित किया जाएगा , समाज के ऐसे होनहार विद्यार्थी जो 10 - 12 में 75 ./. ऊपर अंकों से उत्तीर्ण हुए हे वे और जिन्होंने खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज का नाम रोशन किया हे वे समाज गौरव पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे । ये सभी विषयों को लेकर आज पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी । सम्माननीय मीडिया बंधुओं से आग्रह हे आपके मीडिया माध्यम से इसे प्रकाशित करने की कृपा करे । श्री जितेंद्र गोलियां मीडिया प्रभारी गुरु रविदास अनुयाई समिति इंदौर श्री अम्बाराम चकोटिया अध्यक्ष गुरु रविदास अनुयाई समिति इंदौर भव्य शोभा यात्रा1
- इटारसी- ऑर्डनेंस फैक्ट्री रोड पर अभी पांच आम क्षेत्र के पास खेत में टाइगर का शावक देखा जा रहा है।खेत के समीप रहने वाले ने टाइगर के शावक का वीडियों हमारे पास भेजा है।शावक दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।1
- हम देश के कुल दुग्ध उत्पादन में प्रदेश की हिस्सेदारी को 9% से बढ़ाकर 20% तक ले जाएंगे : CM Dr Mohan Yadav #CMMadhyaPradesh1
- 14 दिन में दूसरी घटना: बिजली के पोल से पतंग उतारते समय हादसा | Indore News1
- पचमढ़ी में चारों तरफ बिखर रहा मनोरंजन का भरपूर रंग संगीत, नृत्य,एवं सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बजाए मंजीरे पचमढ़ी में आज दिन रविवार को रात 8:30 बजे पचमढ़ी महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को खूब लुभाया। बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने रंगारंग प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया और संगीत की धुनों पर जमकर थिरके पचमढ़ी पहुंचे सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भी ढोल धमाकों की धुन पर खूब मंजीरे बजाते हुए नजर आए एवं पचमढ़ी महोत्सव का आनंद लिया पूरा मेला परिसर उत्साह और उमंग से सराबोर नजर आया। मेले में मैजिक शो आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत मैजिक शो ने सभी को स्तब्ध कर दिया। मेले में आए मैजिशियन एवं माइंड रीडर द्वारा दिखाई गई विभिन्न जादुई कलाओं ने दर्शकों को अवाक कर दिया और तालियों की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा। हास्य कलाकार ने अपने चुटकुलों और विंग्य से मेले में समां बांध दिया। स्टैंडअप कॉमेडियन राजा रेंचो ने अपने चुटीले संवादों और हास्यपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। उनकी प्रस्तुति के दौरान हंसी के ठहाकों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा। शास्त्रीय व बॉलीवुड नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। सभी ने प्रस्तुतियों को खूब सराहा। शास्त्रीय नृत्यांगना सुश्री ऋतंभरा कुशवाहा की भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही आकर्षक बॉलीवुड नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसी प्रकार गायक कलाकार जतिन श्रॉफ एवं लक्ष्मी सिंह की मधुर गायकी पर दर्शक झूमते नजर आए। वहीं मुंबई से आए प्रसिद्ध गायक अतुल पंडित की दमदार प्रस्तुति ने कार्यक्रम की भव्यता को दोगुना कर दिया।1