राजगीर तैयार है भव्य मकर मेले के लिए, कुश्ती से महाआरती तक, राजगीर मकर मेला में दिखेगा संस्कृति का महासंगम। (शंकर कुमार सिन्हा, जिला ब्यूरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार, नालंदा बिहार।) नालंदा 13 जनवरी 2026-राजगीर (नालंदा) : नालंदा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में राजगीर मकर मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन कल किया जाएगा। मेला को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं और प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं।राजगीर मकर मेला का आयोजन मेला थाना परिसर में किया जाता है, जहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों के मनोरंजन एवं सुविधा के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। मेले के दौरान कुश्ती एवं सजी-सजी तांगा प्रतियोगिता, एथलेटिक्स प्रतियोगिता, प्रसिद्ध कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, फुटबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा संत समागम यात्रा, ब्रह्मकुंड में महाआरती, पतंग प्रतियोगिता, कृषि मेला, व्यंजन मेला तथा विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इन आयोजनों को लेकर मेला परिसर में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।प्रशासन की ओर से साफ-सफाई, सुरक्षा, यातायात और अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि मकर मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।राजगीर मकर मेला को लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।
राजगीर तैयार है भव्य मकर मेले के लिए, कुश्ती से महाआरती तक, राजगीर मकर मेला में दिखेगा संस्कृति का महासंगम। (शंकर कुमार सिन्हा, जिला ब्यूरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार, नालंदा बिहार।) नालंदा 13 जनवरी 2026-राजगीर (नालंदा) : नालंदा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में राजगीर मकर मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन कल किया जाएगा। मेला को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं और प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं।राजगीर मकर मेला का आयोजन मेला थाना परिसर में किया जाता है, जहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों के मनोरंजन एवं सुविधा के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। मेले के दौरान कुश्ती एवं
सजी-सजी तांगा प्रतियोगिता, एथलेटिक्स प्रतियोगिता, प्रसिद्ध कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, फुटबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा संत समागम यात्रा, ब्रह्मकुंड में महाआरती, पतंग प्रतियोगिता, कृषि मेला, व्यंजन मेला तथा विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इन आयोजनों को लेकर मेला परिसर में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।प्रशासन की ओर से साफ-सफाई, सुरक्षा, यातायात और अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि मकर मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।राजगीर मकर मेला को लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।
- मनोरंजन या संक्रमण? बिहार में ‘एक ग्लास–50 लोग’ वाला खतरनाक खेल” #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur #बिहार #जनस्वास्थ्य #संक्रमण_का_खतरा #गलत_मनोरंजन #वायरल_ट्रेंड #बिहार_सरकार #स्वास्थ्य_सुरक्षा #समाज_की_चिंता1
- बिहार मुजफ्फरपुर दादर पंचायत वार्ड नंबर 13 दादर कॉलोनी से बालू निकल रहा है इस पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है पीने और खाने बनाने वाला पानी में भी बालू निकल रहा है इस पर विशेष ध्यान दें वीडियो साहब से यही हमारा अनुरोध है जितना से जितना जल्दी हो कार्रवाई करें#ट्रेंडिंग #वायरस1
- तिलंगही पेट्रोल पंप के पास प्रतिबंधित मांस के साथ युवक पकड़ा गया, वीडियो वायरल बैरिया थाना क्षेत्र के नौतन खड्डा मुख्य मार्ग पर तिलंगही पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस के साथ एक बाइक सवार युवक को पकड़ लिया। ग्रामीणों की सूचना पर बैरिया पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बाइक समेत थाने ले गई। पकड़े गए युवक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के बरोहिया गांव निवासी मुन्ना मुस्ताक (25) के रूप में हुई है। युवक के पास से बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक बरामद की गई है। संदिग्ध मांस को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। बैरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक द्वारा शराब पीने की भी पुष्टि हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।1
- जिला जनसंपर्क कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया। प्रेस विज्ञप्ति (संख्या -01) 13 January. आज उप विकास आयुक्त - सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, पश्चिम चम्पारण, बेतिया में श्री काजले वैभव नितिन ने अपना प्रभार ग्रहण किया। 13.01.2026.1
- कब तक बिहार के लोग अपमानित होते रहेंगे? #bihar #bihari #BiharNews #NDA #BJP4IND #mumbai #reelsvideoシ #reelsviral #kamod1
- private part dabakar pati ki hatya kar diya patni ne1
- खेलने निकला मासूम नहीं लौटा घर, सुबह आठ वर्षीय बालक का शव खंधा में मिला, एसएच-78 जाम। (शंकर कुमार सिन्हा, जिला ब्यूरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार, नालंदा बिहार।) नालंदा 13 जनवरी 2026-चंडी, नालंदा। चंडी थाना क्षेत्र के दररिया बिगहा गांव स्थित कल्याणपुर वाली खंधा से मंगलवार सुबह एक आठ वर्षीय बालक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव निवासी निरंजन कुमार के आठ वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने करौटा–राजगीर मुख्य मार्ग (एसएच-78) को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना पर चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया।मृतक के चाचा मनीष कुमार ने बताया कि अंकित सोमवार की शाम घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो कल्याणपुर वाली खंधा में उसका शव पड़ा हुआ देखा गया, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक के पिता का मंगलचक (बाढ़) निवासी एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि उक्त महिला द्वारा निरंजन कुमार से रुपये की मांग की जा रही थी और रुपये नहीं देने पर निरंजन या उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इसी आधार पर परिजन महिला पर अंकित की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया है।चंडी थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल बालक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।2
- जलाभिषेक के बाद शिवलिंग को ढकने की खबर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या आस्था को ढकना समाधान है या व्यवस्था सुधारना ज़रूरी? #ViratRamayanMandir #WorldLargestShivling #18JanuaryDecision #ShivlingAastha #TempleManagementFail #BiharAdministration #VyavasthaParSawal #ShraddhaluonKiAwaaz #जनहित #धार्मिक_आस्था #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- बगही रतनपुर पंचायत के 13 वर्षीय छात्र लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार बैरिया थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 1 स्थित बगही तमोलिया टोला निवासी भोला मियां का 13 वर्षीय पुत्र मोहम्मद दानिश बीते 3 जनवरी 2026 से रहस्यमय ढंग से लापता है। दानिश सातवीं कक्षा का छात्र है। मंगलवार के दोपहर करीब तीन बजे परिजनों के अनुसार, बच्चे के अचानक लापता होने के बाद से परिवार के लोग लगातार उसकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। परिजनों ने बताया कि इस संबंध में बैरिया थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई गई है। दानिश के लापता होने से पूरे परिवार में चिंता और भय का माहौल बना हुआ है। परिजनों का कहना है कि कई दिनों से वे बेहद परेशान हैं और किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। स्थानीय लोगों ने भी बच्चे की सकुशल बरामदगी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और संभावित स्थानों पर तलाश जारी है।1