निवाली का जल संकट अब होगा समाप्त नर्मदा का पानी आयेगा निवाली, निवाली,8 अगस्त शुक्रवार (सुनील सोनी) नगर निवाली में वर्षों से नगर वासी पानी की समस्या को लेकर जूझ रहे थे ।और नगर परिषद बनने के बाद एक आशा की किरण जगी थी कि अब पानी की समस्या का हल होगा ।नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद गणों के द्वारा शासन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था ।जिसके तहत निवाली नगर से गुजरने वाली पाइप लाइन (ठीकरी)सेगवाल 2 योजना अंतर्गतजिसमें मां नर्मदा का पानी पहले गोई नदी में छोड़ा जाएगा और वहां से फिल्टर युक्त पानी निवाली सेंधवा एवं पानसेमल के प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुचाया जायेगा मोदी जी के सपने को साकार करते हुए प्रत्येक घर में पानी पहुंचाने का मिशन चल रहा है। जिसके तहत निवालीनगर परिषद के पांच ग्राम पहले ग्राम पंचायत थे, लेकिन नगर परिषद बनने के बाद इन्हें इस योजना से वंचित कर दिया था दिया गया था। जिससे नगर वासियो में निराशा के भाव था। लेकिन नगर परिषद के के अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिसोदिया उपाध्यक्ष प्रतिनिधिअखिलेश सोनी पार्षद प्रतिनिधि संतोष राठौड़ जानी पार्षद रूपेश सोलंकी। क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद गजेंद्र सिंह जी पटेल एवं क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्याम बरडे जी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी से एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी से गत वर्ष प्रतिनिधि मंडल मिला था एवं उन्हें क्षेत्र की पानी की गंभीर समस्या से अवगत कराया था। तथा निवाली नगर से गुजर रही सेगवाल -2योजना के तहत मां नर्मदा की पाइपलाइन से जोड़ने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री जी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि आपकी समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। उसके बाद माननीय मुख्यमंत्री जी का सेंधवा दौरा कार्यक्रम में भी उन्हें इस पानी की गंभीर समस्या से स्मरण कराया था। उन्होंने हम राशि समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया था। जल निगम के द्वारा। निवाली नगर में एक वाल्व के द्वारा पानी का कनेक्शन करने की अनुमति प्रदान की गई है इसके लिए नगर वासियों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी एवं क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद गजेंद्र सिंह जी पटेल ,राज्यसभा सांसद श्री डॉक्टर सुमेर सिंह जी सोलंकी, क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्याम बर्थडे जी का आभार माना। माननीय मुख्यमंत्रीजी मोहन यादवजी नगर परीषद निवाली बुजुर्ग को पेयजल उपलब्ध कराने की अत्यंत महत्वपूर्ण सेगवाल 2 परीयोजना से नगर परीषद निवाली को पेयजल उपलब्ध कराने की अत्यंत महत्वपूर्ण सेगवाल 2 से परीयोजना से नगर परीषद निवाली को 55एलपीसीडी के मान से वर्ष 2040 जनसंख्या अनुसार 1.89 एमएलडी पेयजल हेतु बल्क कनेक्शन निवाली पानसेमल रोड़ के पास के 7/450 व्यास पाईप लाईन का टेपिंग पाईंट के माध्यम से दिये जाने की सहमति प्रदान की है इस महत्वपूर्ण सेगवाल योजना से निवाली के जोड जाने से नगर में हर्ष की लहर है
निवाली का जल संकट अब होगा समाप्त नर्मदा का पानी आयेगा निवाली, निवाली,8 अगस्त शुक्रवार (सुनील सोनी) नगर निवाली में वर्षों से नगर वासी पानी की समस्या को लेकर जूझ रहे थे ।और नगर परिषद बनने के बाद एक आशा की किरण जगी थी कि अब पानी की समस्या का हल होगा ।नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद गणों के द्वारा शासन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था ।जिसके तहत निवाली नगर से गुजरने वाली पाइप लाइन (ठीकरी)सेगवाल 2 योजना अंतर्गतजिसमें मां नर्मदा का पानी पहले गोई नदी में छोड़ा जाएगा और वहां से फिल्टर युक्त पानी निवाली सेंधवा एवं पानसेमल के प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुचाया जायेगा मोदी जी के सपने
को साकार करते हुए प्रत्येक घर में पानी पहुंचाने का मिशन चल रहा है। जिसके तहत निवालीनगर परिषद के पांच ग्राम पहले ग्राम पंचायत थे, लेकिन नगर परिषद बनने के बाद इन्हें इस योजना से वंचित कर दिया था दिया गया था। जिससे नगर वासियो में निराशा के भाव था। लेकिन नगर परिषद के के अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिसोदिया उपाध्यक्ष प्रतिनिधिअखिलेश सोनी पार्षद प्रतिनिधि संतोष राठौड़ जानी पार्षद रूपेश सोलंकी। क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद गजेंद्र सिंह जी पटेल एवं क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्याम बरडे जी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी से एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी से गत वर्ष प्रतिनिधि मंडल मिला था एवं उन्हें क्षेत्र की पानी
की गंभीर समस्या से अवगत कराया था। तथा निवाली नगर से गुजर रही सेगवाल -2योजना के तहत मां नर्मदा की पाइपलाइन से जोड़ने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री जी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि आपकी समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। उसके बाद माननीय मुख्यमंत्री जी का सेंधवा दौरा कार्यक्रम में भी उन्हें इस पानी की गंभीर समस्या से स्मरण कराया था। उन्होंने हम राशि समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया था। जल निगम के द्वारा। निवाली नगर में एक वाल्व के द्वारा पानी का कनेक्शन करने की अनुमति प्रदान की गई है इसके लिए नगर वासियों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी एवं क्षेत्र के लोकप्रिय
सांसद गजेंद्र सिंह जी पटेल ,राज्यसभा सांसद श्री डॉक्टर सुमेर सिंह जी सोलंकी, क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्याम बर्थडे जी का आभार माना। माननीय मुख्यमंत्रीजी मोहन यादवजी नगर परीषद निवाली बुजुर्ग को पेयजल उपलब्ध कराने की अत्यंत महत्वपूर्ण सेगवाल 2 परीयोजना से नगर परीषद निवाली को पेयजल उपलब्ध कराने की अत्यंत महत्वपूर्ण सेगवाल 2 से परीयोजना से नगर परीषद निवाली को 55एलपीसीडी के मान से वर्ष 2040 जनसंख्या अनुसार 1.89 एमएलडी पेयजल हेतु बल्क कनेक्शन निवाली पानसेमल रोड़ के पास के 7/450 व्यास पाईप लाईन का टेपिंग पाईंट के माध्यम से दिये जाने की सहमति प्रदान की है इस महत्वपूर्ण सेगवाल योजना से निवाली के जोड जाने से नगर में हर्ष की लहर है
- सिर्वी प्रीमियम लीग ( SPL ) सीजन 6 का हुआ आगाज1
- https://youtu.be/IhyVFsKzNM4?si=yk6PUj98JlQJy_ *जिला संवाददाता भगवान सिंह चौहान की रिपोर्ट* 💥 देश की धड़कन न्यूज नेटवर्क दिखाए जो केवल *सच*💥 *www.deshkidhadkannews.com* *खबर पसंद आए तो लाइक और कमेंट कर शेयर करे तथा अधिक जानकारी एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे* *भगवान सिंह चौहान98263930141
- Ashta:-"Hindu -Muslim भड़का" बीती रात 21/12/25 को सीहोर जिले के आष्टा तहसील में उग्र हिन्दू - मुस्लिम विवाद हो गया मुसलमानों द्वारा हरदा आंदोलन से लौट रहे करणी सेना के लोगों की गाड़ियों पर पत्थर बाजी की गई जिसमें कई कार में नुकसान हुआ और फिर स्थाती बिगड़ने लगी तो पुलिस द्वारा आंसू गैस ओर हल्के लाठी चार्ज किया गया ।1
- भोजपुरिया वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बटेश्वर नाथ सिंह जी छठ पर्व पर भोजपुरिया वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया अतः सभी भाइयों से निवेदन किया गया की बिल पुरिया सोसाइटी में जुड़े1
- #🚩🖋️जो दिखेगा वो कहेंगे, देश को बर्बाद होते नहीं सहेंगे, क्योंकी हम देश भक्त हे, अंधभक्त नहीं 🚩🖋️? देश का तीसरा विकल्प राजनीतिक संगठन सनातन धरमसभा संगठन भारत।9131950957.9926446331.1
- कर्नाटक के एक स्पेशल स्कूल से सामने आए खौफनाक वीडियो में दिव्यांग 16 वर्षीय किशोर को प्लास्टिक पाइप से बेरहमी से पीटते और उसकी आंखों में मिर्च डालते हुए देखा गया। इस घटना ने देशभर में आक्रोश पैदा कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह घटना देखरेख संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है1
- हारदा जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में हरदा में जन क्रांति आंदोलन में हजारों राजपूत एवं सर्व समाज ने नेहरू स्टेडियम में आंदोलन किया आंदोलन का मुख्य उद्देश्य 6 महीने पूर्व हरदा में जीवन सिंह शेखपुरा पर पुलिस की प्रबलता पूर्वक लाठी एवं निर्दोष बालिका पर लाठी के आरोप में जन क्रांति आंदोलन का जन सेलाब देखने को मिला आंदोलन में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर भी चर्चा की गई एवं जीवन सिंह शेरपुर में पिछले 6 महीने से अन्य का त्याग कर आंदोलन को सफल बनाने का सर्व समाज से अनुग्रह किया था वह संपूर्ण हुआ जन क्रांति आंदोलन में मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात हरियाणा एवं कई प्रंतो लोग सम्मिलित हुए हरदा में राजपूत समाज छात्रावास पर जीवन सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओं पर वैधानिक रूप से लाठी चार्ज किया था इस विरोध में जिन पुलिस वालों ने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है एवं न्यायिक जांच चल रही है वही खरगोन जिला अध्यक्ष करणी सेवा के कुलदीप सिंह ने भी खरगोन जिले के सभी राजपूत एवं सर्व समाज को घर-घर जाकर जागरूक किया और जन् क्रांति आंदोलन में चलने के लिए प्रेरित किया खरगोन जिले से करीब ढाई से 300 गाड़ियां का काफिला लेकर वह अभी जन आंदोलन में सम्मिलित हुए देश की धड़कन न्यूज़ नेटवर्क से संवाददाता भगवान सिंह चौहान की रिपोर्ट4