प्रयागराज में स्व. पं. केदारनाथ मालवीय जी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित प्रयागराज | दिनांक 13 जनवरी 2026 इलाहाबाद जनकल्याण समिति द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2026, दिन मंगलवार को सायं 04:00 बजे मीरापुर बरगद घाट, प्रयागराज में देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व विधायक एवं समाजसेवी स्वर्गीय पंडित केदारनाथ मालवीय जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गोपाल कृष्णा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता एवं इलाहाबाद जनकल्याण समिति के अध्यक्ष मो. हन्जला उर्फ़ सद्दाम हुसैन ने कहा— “स्वर्गीय पंडित केदारनाथ मालवीय जी प्रयागराज की मिट्टी के सच्चे लाल थे। वे देश के महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने राष्ट्र की आज़ादी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। इलाहाबाद जनकल्याण समिति उन्हें शत-शत नमन करती है। उनके त्याग और बलिदान के कारण ही आज प्रयागराज विकास की राह पर अग्रसर है।” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के सचिव परशुराम चौहान ने कहा— “स्व. पंडित केदारनाथ मालवीय जी का जीवन राष्ट्रसेवा, समाजसेवा और त्याग की जीवंत मिसाल है। आज की युवा पीढ़ी को उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर देश व समाज के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।” इसके साथ ही सचिव परशुराम चौहान ने यह भी कहा कि इलाहाबाद जनकल्याण समिति निरंतर महापुरुषों एवं पूर्वजों की जयंती मनाकर समाज में उनके विचारों और आदर्शों को जीवित रखने का कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी ने एक स्वर में स्व. पंडित केदारनाथ मालवीय जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। मुख्य रूप से मौजूद रहे. मौअज्जम अंसारी. मोहम्मद नासिर. कृष्ण गोपाल.. मोहम्मद यूनुस. सद्दाम हुसैन.
प्रयागराज में स्व. पं. केदारनाथ मालवीय जी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित प्रयागराज | दिनांक 13 जनवरी 2026 इलाहाबाद जनकल्याण समिति द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2026, दिन मंगलवार को सायं 04:00 बजे मीरापुर बरगद घाट, प्रयागराज में देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व विधायक एवं समाजसेवी स्वर्गीय पंडित केदारनाथ मालवीय जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गोपाल कृष्णा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता एवं इलाहाबाद जनकल्याण समिति के अध्यक्ष मो. हन्जला उर्फ़ सद्दाम हुसैन ने कहा— “स्वर्गीय पंडित केदारनाथ मालवीय जी प्रयागराज की मिट्टी के सच्चे लाल थे। वे देश के महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने राष्ट्र की आज़ादी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। इलाहाबाद जनकल्याण समिति उन्हें शत-शत नमन करती है। उनके त्याग और बलिदान के कारण ही आज प्रयागराज विकास की राह पर अग्रसर है।” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के सचिव परशुराम चौहान ने कहा— “स्व. पंडित केदारनाथ मालवीय जी का जीवन राष्ट्रसेवा, समाजसेवा और त्याग की जीवंत मिसाल है। आज की युवा पीढ़ी को उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर देश व समाज के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।” इसके साथ ही सचिव परशुराम चौहान ने यह भी कहा कि इलाहाबाद जनकल्याण समिति निरंतर महापुरुषों एवं पूर्वजों की जयंती मनाकर समाज में उनके विचारों और आदर्शों को जीवित रखने का कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी ने एक स्वर में स्व. पंडित केदारनाथ मालवीय जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। मुख्य रूप से मौजूद रहे. मौअज्जम अंसारी. मोहम्मद नासिर. कृष्ण गोपाल.. मोहम्मद यूनुस. सद्दाम हुसैन.
- *मोबाइल छिनैती करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तों की थाना धूमनगंज पुलिस व जनपदीय एसओजी व जनपदीय सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी व उनके कब्जे से 28 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल की बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा दी गयी बाइट-*1
- प्रयागराज अपडेट माघ मेले से जुड़ी बड़ी खबर माघ मेले में लगी आग काली लोअर संगम चौराहे पर शिविर में लगी आग काली लोअर संगम चौराहे पर राम नाम मानस प्रचार समिति के शिविर में लगी आग शिविर के दो छोलदारी पूरी तरीके हुए भस्म मेला फायर ब्रिगेड द्वारा तत्परता से आग बुझाई गई छह फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एक मोटरसाइकिल यूनिट की तत्परता से आग में पाया गया काबू किसी के हताहत होने की सूचना नहीं शाम को बिजली सप्लाई शुरू होते ही लगी आग कनेक्शन ढीला होने के कारण हुईभड़की चिंगारी बिजली के तारों के आपसी शॉट शर्किट सर्किट के कारण लगी आग पवनदेव, संवाददाता, प्रयागराज।1
- Post by JGE News1
- UPSC स्टूडेंट का पागलपन काट डाला खुद का ही प्राइवेट पार्ट1
- #कौशाम्बी उपवन होटल में केक काटकर मनाया गया #इंडियन_नेशनल_न्यूज़ चैनल का दूसरा #स्थापना दिवस रिंकू राज Rinku Raaz Founder : Indian National News " सच की खोज " ( भारतीय राष्ट्रीय समाचार ) #viralpost2026シ #fbreels2025ツ #viralvideoシ #trendingreel #newsfeed #follower #viralvideo #bharwari #kaushambi #manjhanpur #sirathu1
- प्रयागराज माघ मेले में नारायण धाम शिविर में भीषण आग, सभी कल्पवासी सुरक्षित #Prayagraj #MaghMela #FireIncident #NarayanDham #SafetyFirst1
- सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सराय अकिल में पुलिस की जन-जागरूकता 🚦 सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद में लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना सराय अकिल क्षेत्र के चावल मंडी में प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह चौहान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार एवं महिला उपनिरीक्षक यशवंती कुमारी द्वारा आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवरस्पीडिंग से बचने एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। साथ ही सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाने तथा 108 एम्बुलेंस सेवा लेने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। 🔷 ट्विटर हेतु अधिकतम टैग 🔷 #सड़क_सुरक्षा #RoadSafety #RoadSafetyCampaign #TrafficAwareness #Kaushambi #KaushambiPolice #UPPolice #UttarPradesh #SarailAkil #ChawalMandi #PoliceAwareness #HelmetCompulsory #SeatBelt #NoDrinkAndDrive #SafeDriving #SaveLife #AccidentFree #TrafficRules #जनजागरूकता #PoliceForPeople #108Ambulance #EmergencyService #RoadSafetyFirst1
- Post by JGE News1