तिलहर रेलवे स्टेशन पर सम्पन्न हुई नरमू की बैठक में ट्रैक मेंटेनर स्टाफ ने सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी को चांदी का मुकुट पहनाकर एवं नरमू की पूरी टीम का शाल उढाकर माला पहनाकर स्वागत किया । तिलहर मीटिंग संयोजक यूसुफ शाह अंकित शर्मा ने बताया कि नरमू की ऐतिहासिक जीत में हमारे नेता नरेंद्र त्यागी जी ने बहुत सराहनीय कार्य किया है उनकी रणनीति और सबको जोड़ने की नीति से नरमू को शाहजहांपुर सहित पूरे देश में ऐतिहासिक जीत मिली है साथ ही नरमू हम सब कर्मचारियों के हर सुख दुख में भी सहयोगी रहती है स्वागत से अभिभूत नरेंद्र त्यागी ने कहा कि मैं अपने साथियों के अतुलनीय प्रेम सम्मान का ऋणी हो गया हूं जीवन पर्यंत आप लोगो के साथ जुड़कर सेवा करूंगा ट्रैक मेंटेनर साथियों ने नरमू का भरपूर साथ दिया है अब संगठन की बारी है संगठन आपके हर स्तर पर साथ है सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी के साथ सम्मान पाने वालो में मुख्य रूप से मंडलउपध्यक्ष पंकज सकसेना शाखा अध्यक्ष रामोतार शर्मा शाखा सचिव शिव कुमार सक्सेना सह सचिव केशरीलाल जितेंद्र कुमार ओर धर्मनाथकुमार व मेठ शिवकुमार रविमीना वसंतकुमार सुनीलकुमार नरवीर यूसुफशाह मिस्त्री कौशल कुमार व जितेंद्र कुमार रहें अंत में ट्रैक मेंटेनर सत्यपाल ओंमसरन रामबाबू ने सभी का आभार प्रकट किया इस अवसर पर मुख्य रूप से अंकितशर्मा यूसुफशाह धर्मनाथकुमार शिवकुमार धनंजय रामबाबू अजयसिंह अमित कुमार सौरभकुमार कृष्णमुरारी समरदीप बहरुद्दीन सुनील जितेंद्रनेताजी नीरज पवनमंडल सत्यपाल रामबाबू ओंमसरन राजीव हरिशंकर नरवीर मिलनपाल गुलफाम वीरपाल लालाराम परवीन कुमार अजीत कुमार हरेंद्र चौधरी प्रभात कुमार लाखन जितेंद्र अनिल संजीव कौशल जयपाल सिंह चंदा अदनान अमित सैफ आदि उपस्थित रहे
तिलहर रेलवे स्टेशन पर सम्पन्न हुई नरमू की बैठक में ट्रैक मेंटेनर स्टाफ ने सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी को चांदी का मुकुट पहनाकर एवं नरमू की पूरी टीम का शाल उढाकर माला पहनाकर स्वागत किया । तिलहर मीटिंग संयोजक यूसुफ शाह अंकित शर्मा ने बताया कि नरमू की ऐतिहासिक जीत में हमारे नेता नरेंद्र त्यागी जी ने बहुत सराहनीय कार्य किया है उनकी रणनीति और सबको जोड़ने की नीति से नरमू को शाहजहांपुर सहित पूरे देश में ऐतिहासिक जीत मिली है साथ ही नरमू हम सब कर्मचारियों के हर सुख दुख में भी सहयोगी रहती है स्वागत से अभिभूत नरेंद्र त्यागी ने कहा कि मैं अपने साथियों के अतुलनीय प्रेम सम्मान का ऋणी हो गया हूं जीवन पर्यंत आप लोगो के साथ जुड़कर सेवा करूंगा ट्रैक मेंटेनर साथियों ने नरमू का भरपूर साथ
दिया है अब संगठन की बारी है संगठन आपके हर स्तर पर साथ है सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी के साथ सम्मान पाने वालो में मुख्य रूप से मंडलउपध्यक्ष पंकज सकसेना शाखा अध्यक्ष रामोतार शर्मा शाखा सचिव शिव कुमार सक्सेना सह सचिव केशरीलाल जितेंद्र कुमार ओर धर्मनाथकुमार व मेठ शिवकुमार रविमीना वसंतकुमार सुनीलकुमार नरवीर यूसुफशाह मिस्त्री कौशल कुमार व जितेंद्र कुमार रहें अंत में ट्रैक मेंटेनर सत्यपाल ओंमसरन रामबाबू ने सभी का आभार प्रकट किया इस अवसर पर मुख्य रूप से अंकितशर्मा यूसुफशाह धर्मनाथकुमार शिवकुमार धनंजय रामबाबू अजयसिंह अमित कुमार सौरभकुमार कृष्णमुरारी समरदीप बहरुद्दीन सुनील जितेंद्रनेताजी नीरज पवनमंडल सत्यपाल रामबाबू ओंमसरन राजीव हरिशंकर नरवीर मिलनपाल गुलफाम वीरपाल लालाराम परवीन कुमार अजीत कुमार हरेंद्र चौधरी प्रभात कुमार लाखन जितेंद्र अनिल संजीव कौशल जयपाल सिंह चंदा अदनान अमित सैफ आदि उपस्थित रहे
- फर्रुखाबाद ब्रेकिंग पुलिस ने जुआ खेलते नौ जुआरियों को पकड़ा जुआरियों के पास से हजारों रुपए ताश की गड्डी पुलिस ने की बरामद जुआरी एक दुकान के अंदर खेल रहे थे जुआ दुकान के अंदर बड़े पैमाने पर हो रहा था जुआ थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहा जुआ ,सट्टे का कारोबार सूचना पर प्रशिक्षु सीओ ने पुलिस बल के साथ मारा छापा छापेमारी में पुलिस ने जुआ खेलते नौ जुआरियों को किया गिरफ्तार थाना कमालगंज क्षेत्र के नई बस्ती का मामला1
- https://youtu.be/73dVilgJrzk?si=BktA46iYIS6uuh6Nबंद मकान में चोरों का धावा नगदी व लाखों के जेवर सहित पीतल के बर्तन भी चोरी थाना रोजा क्षेत्र के सुभाष चंद्र बोस क्षेत्र की घटना1
- *हर हर महादेव* महाकुंभ के लिए बड़ा दिल दिखाने वाले मौलाना को महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज का उत्तर1
- New sticker bullet # new1
- Shahjahanpur Uttar Pradesh 😍👑1
- आप देख रहे हैं पब्लिक से और न्यूज़ चैनल के माध्यम से सुपरफास्ट कवरेज किस तरीके से कलेक्ट के गेट के बाहर लब्धि याद का पुतला फूंका गया राजेश अवस्थी ने पतला होकर अपना आक्रोश जाहिर किया उसके बाद जिला अधिकारी महामहिम को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है शाहजहांपुर से सुपरफास्ट कवरेज1
- Post by Dr, MOHD HANEEF3
- Mere lalla ko dosh lagabe #viral #video #trending #shahjahanpur #reel #🥀❤️🙏🌹 follow me 🙏1