पावटा कस्बे में दिन दहाड़े एक पति के सामने उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया. मामला पावटा के भूमिका प्लाज़ा के पास का है, जहां बोलेरो में सवार आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और युवती को जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जानकारी के अनुसार, युवक और युवती ने कुछ समय पूर्व लव मैरिज की थी और पावटा के भूमिका प्लाज़ा क्षेत्र में किराए पर रह रहे थे. युवती का सरेआम किया अपहरणबोलेरो सवार लोगों ने दिया वारदात को अंजामCCTV कैमरे में कैद हुई अपहरण की वारदातलव मैरिज से खुश नहीं थे युवती के परिवार वालेयुवती के परिजनों द्वारा अपहरण की बात आ रही सामनेयुवक ने प्रागपुरा पुलिस थाने में दर्ज कराया मामला युवती अलवर जिले के विजय मंदिर क्षेत्र के एक गांव की निवासी बताई जा रही है. युवक का आरोप है कि युवती के परिजन और रिश्तेदार बोलेरो में सवार होकर आए थे, जिन्होंने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर युवती को जबरन उठा ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपहरणकर्ताओं का पीछा भी किया. लेकिन वे हाथ नहीं लग सके. पीड़ित युवक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिसके आधार पर पुलिस ने युवती की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अलवर के विजय मंदिर इलाके में भी दबिश दी, लेकिन अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लगा है. प्रागपुरा थाना पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम विवाह से जुड़ा है. मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
पावटा कस्बे में दिन दहाड़े एक पति के सामने उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया. मामला पावटा के भूमिका प्लाज़ा के पास का है, जहां बोलेरो में सवार आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और युवती को जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जानकारी के अनुसार, युवक और युवती ने कुछ समय पूर्व लव मैरिज की थी और पावटा के भूमिका प्लाज़ा क्षेत्र में किराए पर रह रहे थे. युवती का सरेआम किया अपहरणबोलेरो सवार लोगों ने दिया वारदात को अंजामCCTV कैमरे में कैद हुई अपहरण की वारदातलव मैरिज से खुश नहीं थे युवती के परिवार वालेयुवती के परिजनों द्वारा अपहरण की बात आ रही सामनेयुवक ने प्रागपुरा पुलिस थाने में दर्ज कराया मामला युवती अलवर जिले के विजय मंदिर क्षेत्र के एक गांव की निवासी बताई जा रही है. युवक का आरोप है कि युवती के परिजन और रिश्तेदार बोलेरो में सवार होकर आए थे, जिन्होंने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर युवती को जबरन उठा ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपहरणकर्ताओं का पीछा भी किया. लेकिन वे हाथ नहीं लग सके. पीड़ित युवक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिसके आधार पर पुलिस ने युवती की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अलवर के विजय मंदिर इलाके में भी दबिश दी, लेकिन अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लगा है. प्रागपुरा थाना पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम विवाह से जुड़ा है. मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
- Shivraj DeshmukhPandhurna, Chhindwarajanta aayi vaha hal puchne ke liyeon 22 April
- जै श्री राम सुनिल झा बाबाकांदिवली पश्चिम, मुंबईजै हिन्द भारतीय जनता पार्टी भारत सरकार भारतीय आदालत सुनिल झा बाबा चेहरा पता पहचान जब सीसीटीवी कैमरे मे कबरैज हो गया तो पुलिस प्रशासन चेहरा सबके सामने देदो हीरासत मे कीसी भी कीम्मत मे लो ऊसके बाद जीतने लोग अग्वाह मे सामील है कठोर से कठोर डंड लड़की के ब्यान पर करे बाबाon 21 April
- @nilesh Verma-1997Jaipur, Rajasthan🙏on 12 May
- User4316Bhanpuri, Bastar😡on 26 April
- User4316Bhanpuri, Bastar😤on 26 April
- User4316Bhanpuri, Bastar😡on 26 April
- User7919Sherghati, Gaya🤝on 25 April
- किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं1
- बाप की दरिंदगी देख कलेजा कांप उठेगा आपका। अपनी ही बेटियों को बनाता था हवस का शिकार। ऐसा पिता अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा।1
- Best Mobile repairing course in jaipur Rajasthan join now call 9982055449 Hkitjaipur1
- Post by Osho rajneesh1
- पीट दिखाकर भागने वाला ओवैसी नहीं है1
- Post by शालिम खान1
- दौसा पुलिस थाना कोलवा की ब्लाइंड मर्डर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही आज मंगलवार को कोलवा थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है थाना अधिकारी ने रामशरण गुर्जर ने बताया कि 10 फरवरी 2025 को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज वह तकनीकी अनुसंधान व संसाधनों की सहायता से इस हत्या का खुलासा किया इस हत्याकांड में अवैध संबंधों के चलते अरविंद संबंध में बंधक बंद रहे मृतक आशा नंद पूर्व पांडे शर्मा निवासी बिहार को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने सुपारी देकर व शूटर से गोली मरवाकर हत्या करवाई गई थी जो की एक जगनय हत्याकांड व अपराध है इस घटना में पुलिस ने एक कार को गिरफ्तार कर व हत्या की मुख्य साजिश करता व हत्या की सुपारी देने वाली अभियुक्त धर्मेंद्र व शूटर समुंदर सिंह व मतक की पत्नी श्वेता उफ शिल्पी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें पुलिस ने हत्या के आरोपी शूटर समुद्र के कब्जे से हत्याकांड में प्रयुक्त एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है इस मामले में पुलिस ने मृतक आशानंद उर्फ पांडे शर्मा की पत्नी श्वेता उर्फ शिल्पी को गिरफ्तार किया है2
- Post by Osho rajneesh1