बगैर लिखा पड़ी के निजी भूमि पर भाजपा नेता जबरदस्ती बल पूर्वक कब्जा करने को उतारू बनखेड़ी। सत्ता की आड़ में भाजपा के गुर्गे जबरदस्ती से बलपूर्वक निजी भूमि पर कब्जा करने के लिए उतारू है। दरअसल मामला बनखेड़ी पटवारी हल्का नंबर 37 स्थित चांदोन रोड़ स्थित खसरा नंबर 55/1 का है। जो शामलाती खाते की भूमि है। जिस पर बुधवार को दोपहर के समय तथाकथित भाजपा नेता सोनू साहू नामक व्यक्ति अपनी रेत माफिया की टीम के साथ में हल्का पटवारी नवीन राय को लेकर दलबल के साथ उक्त भूमि पर बगैर नंबर की जेसीबी लेकर पहुंचा। जहां पर उक्त रिक्त भूमि में लगे हरे भरे पेड़ों को जेसीबी से उखाड़ दिया और रोड की मिट्टी को खोद कर उक्त जगह को समतल कर दी। जिसकी शिकायत शामलाती खाते के भूमि स्वामी जगदीश प्रसाद द्वारा तत्काल पुलिस थाने को दी गई। शिकायतकर्ता जगदीश प्रसाद अहिरवार ने बताया कि हमारे चाचा स्वर्गीय बुटना उर्फ नन्हे अहिरवार की जगह है। हमने उक्त जगह को समतल न करने और पेड़ पौधों को न उखाड़ने को लेकर मना किया तो सोनू साहू ने अपने बुलाए गए दबंग लोगों के माध्यम से झगड़ा करने को तैयार हो गए। इस दौरान शिकायतकर्ता जगदीश प्रसाद ने सोनू साहू से पूछा कि हमारे चाचा की भूमि पर जेसीबी क्यों चलवा रहे हो। तब सोनू साहू ने बताया कि इस जगह को विजित भट्टर ने खरीद ली है हम उनके कहने पर इस जगह आए हैं और जेसीबी चलवा कर जगह को कब्जे में कर रहे हैं। जबकि उक्त जगह को लेकर बनखेड़ी तहसील न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन हैं। जिस जगह की कोई लिखा पड़ी या रजिस्ट्री अभी तक नहीं हुई है। इनका कहना - मैं तो उस खसरे से जुड़े भूमि स्वामी विजित भट्टर की जगह को नापने गया था, इसके अलावा मैने कोई जगह नहीं नापी। इसके साथ ही नर्वदी नाम की महिला ने अभी कोई तक लिखा पड़ी नहीं की है। नवीन राय हल्का पटवारी बनखेड़ी
बगैर लिखा पड़ी के निजी भूमि पर भाजपा नेता जबरदस्ती बल पूर्वक कब्जा करने को उतारू बनखेड़ी। सत्ता की आड़ में भाजपा के गुर्गे जबरदस्ती से बलपूर्वक निजी भूमि पर कब्जा करने के लिए उतारू है। दरअसल मामला बनखेड़ी पटवारी हल्का नंबर 37 स्थित चांदोन रोड़ स्थित खसरा नंबर 55/1 का है। जो शामलाती खाते की भूमि है। जिस पर बुधवार को दोपहर के समय तथाकथित भाजपा नेता सोनू साहू नामक व्यक्ति अपनी रेत माफिया की टीम के साथ में हल्का पटवारी नवीन राय को लेकर दलबल के साथ उक्त भूमि पर बगैर नंबर की जेसीबी लेकर पहुंचा। जहां पर उक्त रिक्त भूमि में लगे हरे भरे पेड़ों को जेसीबी से उखाड़ दिया और रोड की मिट्टी को खोद कर उक्त जगह को समतल कर दी। जिसकी शिकायत शामलाती खाते के भूमि स्वामी जगदीश प्रसाद द्वारा तत्काल पुलिस थाने को दी गई। शिकायतकर्ता जगदीश प्रसाद अहिरवार ने बताया कि हमारे चाचा स्वर्गीय बुटना उर्फ नन्हे अहिरवार की जगह है। हमने उक्त जगह को समतल न करने और पेड़ पौधों को न उखाड़ने को लेकर मना किया तो सोनू साहू ने अपने बुलाए गए दबंग लोगों के माध्यम से झगड़ा करने को तैयार हो गए। इस दौरान शिकायतकर्ता जगदीश प्रसाद ने सोनू साहू से पूछा कि हमारे चाचा की भूमि पर जेसीबी क्यों चलवा रहे हो। तब सोनू साहू ने बताया कि इस जगह को विजित भट्टर ने खरीद ली है हम उनके कहने पर इस जगह आए हैं और जेसीबी चलवा कर जगह को कब्जे में कर रहे हैं। जबकि उक्त जगह को लेकर बनखेड़ी तहसील न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन हैं। जिस जगह की कोई लिखा पड़ी या रजिस्ट्री अभी तक नहीं हुई है। इनका कहना - मैं तो उस खसरे से जुड़े भूमि स्वामी विजित भट्टर की जगह को नापने गया था, इसके अलावा मैने कोई जगह नहीं नापी। इसके साथ ही नर्वदी नाम की महिला ने अभी कोई तक लिखा पड़ी नहीं की है। नवीन राय हल्का पटवारी बनखेड़ी
- gadarwara शासकीय स्कूल में बैगलेस डे पर छात्र छात्राओं के द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियां1
- #नरसिंहपुर गाडरवारा स्टेशन पर निरंतर 9वर्षों से् गरीबों को भोजन करा रही विशाल राम रोटी सेवा समिति1
- गाडरवारा में राष्ट्रीय शिल्प मेला1
- गाडरवारा से घर जाते हुए1
- सिलवानी में बाघ का खौफ, ग्रामीणों में दहशत! वन विभाग की टीमें अलर्ट, बाघ की तलाश जारी! Raisen News!1
- रायसेन से बड़ी खबर । एमपी।Bharattnews241
- #mini vloge#reels#tanding viral#daily vloge#short video#bareli#badi#bhopal#raisen#mp#vlogger#like 👍1
- Day 461 -10,000 🙌1
- मांसाहार बेचने वाले दुकानदारों ने गाडरवारा से नरसिंहपुर कलेक्ट्रेट में आकर कलेक्टर के समक्ष रखी अपनी मांग जानिए पूरा मामला1