Shuru
Apke Nagar Ki App…
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- मथुरा के होलीगेट क्षेत्र स्थित नगर निगम परिसर में उस समय आक्रोश फैल गया जब कचरे के वेस्ट के ऊपर तिरंगा पड़ा हुआ पाया गया, जिसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान माना गया। यह दृश्य सामने आते ही AIN न्यूज के संपादक ने उसे उतारा और ठीक किया और नगर निगम के ऑफिस में जाके दिया बहा पर मौजूद सामाजिक लोगो ने नाराज़गी जताई और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि तिरंगा देश की शान और सम्मान का प्रतीक है, जिसे इस तरह कचरे के ऊपर रखना गंभीर लापरवाही और असम्मान को दर्शाता है।1
- पत्रकार रोहिताश कुमार जाटव स्थान अलवर हैडिंग *बगड़ तिराया घाटी पर एक बार फिर हुआ हादसा ट्रक पलटा*। गौरतलब है कि ग्राम बगड़ मेव मैं भरतपुर रोड पर एक विकट घुमाव बना हुआ है कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यह एक विकेट घुमाव है और महीने कम से कम 10 हादसे इसी घुमाव पर होते रहते हैं आज भी इस हादसे में ड्राइवर बाल बाल बच्चा और गाड़ी ने दो पलटन मारे इसमें बहुत पैसे का शीशा भरा हुआ था तो सारा खराब हो गया ग्रामीणों ने इस विकट घुमाव को सरकार से मिटाने की मांग की और इस पर निशान देही चिन्ह बनाने की भी मांग की2
- सपोटरा में धूलवास मोड़ के पास खेतों में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, पैर जमीन पर टिके होने से हत्या की आशंका हनीस शेख कुतकपूर कि खास रिपोर्ट करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। धूलवास मोड़ के पास खेतों में एक पेड़ से अधेड़ युवक का शव लटका हुआ मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान डडेला की झोपड़ी निवासी हरिलाल के रूप में बताई जा रही है। घटना को लेकर सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि शव पेड़ से लटका होने के बावजूद मृतक के दोनों पैर जमीन पर टिके हुए पाए गए, जिसके चलते परिजनों और ग्रामीणों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो तुरंत सपोटरा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना अधिकारी अबजीत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पुलिस द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल से हर आवश्यक सबूत एकत्र कर रही है। वहीं, मृतक की जेब से 50 रुपये का स्टाम्प भी बरामद हुआ है, जिसे जांच में शामिल किया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है और शव को जिला चिकित्सालय भिजवाकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी चल रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और सनसनी का माहौल है। परिजन मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब यह जांच का विषय बना हुआ है कि मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया। करौली के सपोटरा से रिपोर्ट।1
- दिल्ली में कुछ लोगों को अवैध कब्जा करने की क्यों है आदत ? मंदिर मस्जिद के नाम पर भी करोड़ों की जमीन हथियाने से नहीं चूकते? और जब बुल्डोजर चलता है तो धर्म का वास्ता देकर आस्था के नाम पर भड़काते हैं?... देखिए राजनीतिक बहस राजपथ न्यूज़ पर....1
- चीन ने बिना पटरी चलने वाली ट्रेन तकनीक ART (Autonomous Rail Rapid Transit) विकसित की है। यह ट्रेन सामान्य सड़कों पर चलती है और सेंसर, कैमरा व GPS की मदद से सड़क पर बनी वर्चुअल लाइनों को फॉलो करती है। पारंपरिक ट्राम के मुकाबले यह सस्ती, तेज़ और आसान है। ART बस की लचीलापन और मेट्रो जैसी क्षमता को एक साथ जोड़ती है। #FutureTech #ChinaInnovation #SmartTransport #NextGenTransit #ViralNews #TechExplained #PublicTransport1
- विराटनगर कस्बे के निजी स्कूल बसई के छात्र हरीश कुमार पुत्र संजय कुमार आर्य ने श्रेष्ठ योजना परिक्षा 2025-2026 राजस्थान टॉप ऑल इंडिया में 9 वीं रैंक हासिल किया ,चयनित विद्यार्थियों को सीबीएसई से संबद्ध निजी आवासीय विद्यालयों में कक्षा 11 वीं से 12वीं तक अध्ययन का अवसर मिलता है। श्रेष्ठा प्रवेश परीक्षा 2025 में हरीश कुमार ने शानदार सफलता हासिल की है। छात्र ने ऑल इंडिया में 9 वीं रैंक (कुल प्राप्तांक-320 ) कर अपने चयन को सुनिश्चित किया है। संजय कुमार आर्य ने बताया कि अब वह कक्षा 11 वीं से 12 वीं तक की पढ़ाई एक प्रतिष्ठित निजी आवासीय विद्यालय में कर सकेगा, जिसका संपूर्ण खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा । ग्रामीणों ने हरीश कुमार का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर किया स्वागत, छात्र की उपलब्धि पर गुरूपकृपा कोचिंग सेंटर के निदेशक मनोज कुमार मीणा , राजेश सराधना, संचालक नरेश कुमार मुलोदिया,सीपी शर्मा आदि लोग मौजूद थे1
- श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाला जाएगा भव्य नगर कीर्तन। मथुरा। सिखों के दसबै गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में, गुरुद्वारा श्री हरगोविंद साहब राया नगर कमेटी द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2026. रविवार को गुरुद्वारा गुरु का ताल आगरा के मुख्य ग्रंथी बाया प्रीतम सिंह जी के अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसमे झांकियों, बैंड, गुरुद्वारा गुरु का लाल, आगरा से आने वाली गतका पार्टी द्वारा मनमोहक प्रस्तुति के साथ स्कूली वच्ची की झांकियां भी शामिल होंगी। नगर कीर्तन गुरुद्वारा राधा नगर से शुरू होकर, कृष्णा नगर चौराहे कृष्णा नगर मैन बाजार, पाली की चबकी से होते हुए. कृष्णा नगर गुरुद्वारा, साँख रोड, कृष्णा नगर बिजली घर से भूलेश्वर, डीग गैट होते हुए गुरुद्वारा नानक बगीची, मसानी पर समाप्त होगा। अरदास मुख्याक के समापन उपरांत, गुल्द्वारा नानक बगीची पर गुरु का अंगर अटूट बरलाया जाएगा। नगर कीर्तन का रास्ते में अलग-अलग स्थानों पर फूल माला, जलपान आदि के साथ स्थानीय नागरिकों के द्वारा भव्य स्वागत किये जाने की तैयारी है। नगर कीर्तन की सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रधान रघुवीर सिंह ओबेरॉय, सरदार जितेंद्र सिंह (सचिव), शिव अरोडा (स्कलांनी), जगदीश आहूजा, दिव्याग विजयराय (ऋषि), चन्दन आहूजा (पार्षद), मोनू, अरोड़ा, आदि द्वारा प्रभावी प्रयास जारी हैं।1
- दिल्ली में अवैध निर्माण कराने में कोई भी सरकार पीछे नहीं रही- अतुल सिंघल, वरिष्ठ पत्रकार ... देखिए राजपथ न्यूज़ पर1
- मथुरा ताज होटल के पास सोख रोड पर हिंसक झड़प रहागीर परेशान1