Shuru
Apke Nagar Ki App…
फुल वीडियो के लिए लिंक टच करें एवं यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें https://youtube.com/shorts/Ox2Slf2nlO0?si=hFFWOrdaNV7kUJsv
Devagir Indian
फुल वीडियो के लिए लिंक टच करें एवं यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें https://youtube.com/shorts/Ox2Slf2nlO0?si=hFFWOrdaNV7kUJsv
More news from Bihar and nearby areas
- आज दिनांक 30.12.2025 को नव वर्ष 2026 के आगमन के उपलक्ष्य में सुरक्षा की दृष्टि से गया पुलिस ने महत्वपूर्ण पहल की है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा आज कंडी-नवादा तथा OTA गेट No-05 पर यातायात चेक पोस्ट का शिलान्यास किया गया। यह यातायात चेक पोस्ट शहर के प्रमुख प्रवेश द्वारों पर स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे नव वर्ष के दौरान बढ़ने वाले यातायात एवं भीड़ को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी। इन चेक पोस्टों से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहेगी, बल्कि सुरक्षा जांच भी प्रभावी ढंग से हो सकेगी, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सकेगा।1
- #khabreTv : नालंदा में इस बार युवतियाँ पिकनिक स्पॉट के जगह पर सत्संग का किया चुनाव...1
- गयाजी के गुरुआ बाजार में प्रतिदिन रुकरुक सड़क जाम से लोग रहते है परेशान। लोगो को पैदल चलना हो जाती हैं मुश्किल । समस्या को लेकर मंगलवार को शेरघाटी एसडीओ मनीष कुमार गुरुआ बाजार पहुचे और सड़क जाम की समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों, व्यवसायियों और राहगीरों से बात चीत किया। सड़क जाम की समस्या के कारणों से रूबरू हुए। लोगों ने बताया कि बड़े वाहनों का एक साथ लगातार बाजार में प्रवेश आवागमन के साथ साथ बाजार में अनावश्यक रूप से ऑटो खड़ा करना, सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी लगाकर सब्जी बेचना अतिक्रमण का मुख्य कारण है।वही एसडीयो आयोजित प्रखंड कार्यालय में उपस्थित हुए और एसडीओ मनीष कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। आपको बता दें कि बैठक में बीडीओ सद्दाम हुसैन, सीओ मो. अतहर जमील,थाना के एस आई उमा संकर प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि उदय कुमार सिंह, मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव, व्यवसायी मनोज कुमार, मुखिया परमेश्वर चौधरी, राजद प्रखंड अध्यक्ष जुम्मन खां, इंजीनियर पवन कुमार, युवा नेता सतीश कुमार दीपक, उप सरपंच संजय चौधरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे और अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया। गुरुआ से प्रेम कुमार मिश्रा की रिपोर्ट1
- बिहार शरीफ को सुंदर, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में बड़ा कदम। अतिक्रमण हटाओ अभियान — कानून का सम्मान, शहर का विकास। जनहित में सख़्ती, भविष्य के लिए 💥1
- हसपुरा सीओ ने एस जलजा मार्केट के विवाद की सुनवाई की1
- राजगीर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों बैभारगिरी पर्वत सप्तर्णी गुफा स्वर्ण भंडारका भ्रमण एवं दर्शन1
- फुल वीडियो के लिए लिंक टच करें यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें https://youtube.com/shorts/GcMk2lKFwKA?si=R1kmABL19HYn4pAn1
- देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की माताजी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि हीराबेन मोदी जी सादगी, संस्कार और त्याग की प्रतिमूर्ति थीं। उनका संपूर्ण जीवन संघर्षों के बीच बीता, किंतु उन्होंने कभी परिस्थितियों के सामने हार नहीं मानी और अपने बच्चों को ईमानदारी, परिश्रम एवं राष्ट्रसेवा का मार्ग दिखाया।डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि हीराबेन मोदी जी का जीवन हर भारतीय माता के लिए प्रेरणास्रोत है। अत्यंत साधारण जीवन जीते हुए भी उन्होंने अपने पुत्रों में उच्च संस्कार, आत्मविश्वास और देशभक्ति का बीजारोपण किया। उनका स्पष्ट विश्वास था कि व्यक्ति का जीवन केवल स्वयं के लिए नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए होना चाहिए। यही संस्कार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व और नेतृत्व में स्पष्ट रूप से परिलक्षित होते हैं।उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विश्व के महान नेताओं में शामिल होना केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम नहीं, बल्कि माताजी हीराबेन मोदी जी के संस्कारों, मार्गदर्शन और तपस्या का भी फल है। हीराबेन जी ने सादा जीवन और उच्च विचार को अपनाते हुए अपने पुत्र को राष्ट्रसेवा के पथ पर अग्रसर किया, जिसका परिणाम आज पूरा देश और विश्व देख रहा है।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ताने कहा हीराबेन मोदी जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि सच्चे संस्कार और मजबूत नैतिक मूल्य किसी भी व्यक्ति को महान बना सकते हैं। उनकी स्मृति सदैव हम सभी को प्रेरणा देती रहेगी। अंत में उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके आदर्शों को अपनाने की शक्ति हम सभी को दें। सदा सुमन और नमन करने वालों में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद संतोष ठाकुर रामानंद विश्वविद्यालय भाजपा के वरिष्ठ नेता राणा रणजीत सिंह गोपाल प्रसाद यादव अशोक सुनील मिश्रा श्याम किशोर मिश्रा दिनेश कुमार सनी कुमार बबलू गुप्ता महेश यादव मंटू कुमार हीरा यादव अभिषेक कुमार विजय प्रसाद उर्फ काला नागदाअनिल चौरसिया पूनम कुमारी मीना देवी साहित अन्य1
- https://youtu.be/QmpdR8fqWWM?si=grRt-BlIHoaA2rhl रजौली चेकपोस्ट पर रंगे हाथ बरामद 155 लीटर विदेशी शराब1