Shuru
Apke Nagar Ki App…
चोरी करने वालों के साथ ऐसा ही होना चाहिए क्या सभी लोग अपनी अपनी राय जरूर दे gormi news
Gormi news
चोरी करने वालों के साथ ऐसा ही होना चाहिए क्या सभी लोग अपनी अपनी राय जरूर दे gormi news
More news from Gwalior and nearby areas
- -केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे से पहले प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। 24 और 25 दिसंबर को होने वाले दौरे को लेकर आज मंगलवार शाम 4:30 बजे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक खु Bharat Singh Kushwah News Impact बढ़ते ग्वालियर की बढ़ती आवाज.. अभी Follow करें द मेला ग्राउंड पहुंचे और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार की 2 साल की उपलब्धियां को लोगों के बीच साझा किया जाएगा.वहीं देश के जाने-माने उद्योगपतियों के साथ 10000 करोड़ के एमओयू साइन होने की इस दौरान उम्मीद है. एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान आम ट्रैफिक को कम से कम देर के लिए रोका जाएगा. 72 घंटे नो फ्लाई जोन रहेगा। सभा स्थल तक जाने के लिए लोगों को कम से कम चलना पड़े इसलिए पार्किंग की भिंड रोड, सूर्य नमस्कार और भाऊ साहब पोतनीस प्रांगण में खड़ा करने की व्यवस्था की गई है। #GwaliorNews #NewsImpact #gwaliormela2025 #gwaliorpolice Collector Office Gwalior Gwalior Police Amit Shah Dr Mohan Yadav BJP Madhya Pradesh Jyotiraditya M Scindia @1
- मुरैना चंबल महात्मा हरिहर महाराज जी1
- 📰 इंदौर की दिल दहला देने वाली घटना — एक सवाल पूरे समाज से कितना पैसा कमा लेना काफी होता है? जब मौत के बाद भी कोई अपने हालचाल लेने न आए… इंदौर से आई यह घटना हर इंसान की रूह को हिला देने वाली है। एक पति की 30 दिन पहले मृत्यु हो गई, पत्नी पहले से ही मानसिक रोग से पीड़ित थीं, और पति के जाने के 4 दिन बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया। 😢 घर करोड़ों का था, बच्चे अमेरिका में थे — लाखों डॉलर का पैकेज, लेकिन माँ-बाप के लिए दो मिनट का समय नहीं। किसी को भनक तक नहीं लगी कि उसी आलीशान घर के एक कमरे में पति-पत्नी की लाशें पड़ी हैं, इतनी भयावह हालत में कि देखने वालों की आत्मा कांप जाए। 👉 न कोई हाल पूछने आया 👉 न कोई देखने 👉 न कोई अंतिम संस्कार के लिए अपना निकला आख़िरकार पड़ोसियों और समाज के लोगों ने दाह संस्कार किया। ❓ सवाल बहुत कड़वा है… क्या यही सफलता है? क्या यही आधुनिक जीवन की जीत है? क्या विदेशों की कमाई माँ-बाप की जिम्मेदारी से बड़ी हो सकती है? 🙏 भगवान ऐसी मौत किसी पति-पत्नी को न दे। और ऐसी औलाद भी न दे जिसके पास सब कुछ हो पर माँ-बाप के लिए समय न हो। 📢 मीडिया से अपील यह सिर्फ एक खबर नहीं, यह समाज के मुँह पर आईना है। ➡️ प्रेस और मीडिया से निवेदन है कि इस घटना को सिर्फ सनसनी नहीं, एक चेतावनी और सीख के रूप में दिखाया जाए। ताकि कोई और माँ-बाप इस तरह अकेले न मरें। ये वीडियो समाज को एक सीख देती है रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1
- आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। 23 दिसंबर 2025 को करीब दोपहर 3 बजे एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 76.300 पर चलती यात्री बस के टायर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस में आग लगते ही चालक और परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बस में कुल 42 यात्री सवार थे, जिनमें 12 बच्चे शामिल थे। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई1
- राजस्थान में एक बार फिर बम धमकी वाले ईमेल से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामला धौलपुर जिले का है जहां मंगलवार को धौलपुर कलेक्ट्रेट को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें कलेक्ट्रेट को बम से उड़ानें की घमकी मिला है। कलेक्ट्रेट में धमकी के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया और कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करा लिया गया. इससे पहले बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. एसपी विकास सांगवान के साथ अन्य अफसर मौके पर मौजूद पहुंचे और हर पहलू की जांच की जा रही है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट से सटे पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय को भी खाली कराया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भरतपुर से एक डॉग स्क्वायडटीम को जांच के लिए बुलाया गया है।अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान खुद पुलिस बल के साथ कलेक्ट्रेट परिसर की गहनता से जांच कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि रमेश कैला@आउट लुक डॉट के नाम से आया कि कलेक्ट्रेट की मेल पर धमकी भरी ईमेल आया है, पुलिस की टीम मेल को लेकर भी जांच कर रही है। जांच में अभी तक किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है. एसपी ने बताया दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और शांति बनाए रखने की अपील की है।3
- साबधान,कही आप भी तो नहीं कर रहे, नकली दूध का उपयोग...... इंदरगढ़/दतिया..... दतिया जिले सेवड़ा नगर में प्रशासन ने पकड़ी नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री, इंदरगढ़ नगर में भी खाद्य विभाग की मिलीभगत से बेचा जा रहा है नकली दूध बनाने की सामग्री, खाद्य विभाग सब कुछ जानकर भी अनजान????1
- ब्रेकिंग न्यूज अगर बाहर के दबंग अवैध कब्जा या अतिक्रमण करें तो बल पूर्वक हटाया जा सकता है लेकिन वही अवैध कब्जा एवम अतिक्रमण कहीं घर परिवार एवम एक ही समाज के लोगों के द्वारा किया जा रहा हो तो प्रशासन भी मूक दर्शक बना बस देखता रहता है और अतिक्रमण करने वाले लोग महिलाओं को आगे कर दें तो पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती है ऐसा ही मामला सेवड़ा ब्लॉक के ग्राम ग्यारा के किसान विषुणनाथ कुशवाह 80 साल की उम्र में तहसील से लेकर दतिया कलेक्टर के पास न्याय की उम्मीद में अपनी बात रखी और कलेक्टर महोदय ने आश्वासन देकर कहा जल्द ही न्याय किया जाएगा1
- 200 साल पुराने कब्रस्तान की जमीन पर चला बुल्डोजर, जीवाजी यूनिवर्सिटी बना रहा पीएम उषा योजना के तहत इंजीनियर संस्थान, शाहरुख ने कहा हमारे बाप दादाओं की है जमीन... #NewsImpact #GwaliorNews #gwaliorpolice #collectorgwalior Collector Office Gwalior Gwalior Police1