*नगर निगम की शिथिलता के बाद फिर से लगने लगी नालियों के ऊपर लोहे के एंगल एवं शीट* *नगर निगम की चेतावनी का नहीं दिखा कतरास के अतिक्रमणकरियो पर कोई असर* *कतरास :* कतरास पंचगढी बाजार में जाम की समस्या दूर होती नहीं दिख रही है पूर्व में नगर निगम के द्वारा चलाये गये अतिक्रमण अभियान के बावजूद अतिक्रमण समाप्त होता नजर नहीं आ रहा. नगर निगम और पुलिस जब तक अभियान चलाती है उस दौरान सब ठीक रहता है.नगर निगम के सुस्ती के कारण फिर से सड़क का एंक्रोचमेंट कर लिया जाता है. कुछ दिन पूर्व नगर निगम के द्वारा दी गई चेतावनी और हिदायत के बाद मैन रोड एसबीआई बैंक के समीप 2 से 3 दुकानदारों ने नाले के ऊपर में लगे लोहे के एंगल एवं करकट सीट को हटा लिया. लेकिन नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण अभियान को ठंडे बास्ते में डाले जाने के कारण फिर से मैन रोड के उमाशंकर क्लॉथ स्टोर के कपड़ा दुकानदार ने दबंगता पूर्वक नाली के ऊपर लोहे का एंगल एवं करकट शीट लगा लिया. जिसे देखकर आगे के दुकानदारों ने भी नाली के ऊपर से अतिक्रमण हटाने का अपना इरादा को बदल लिया है. अब देखना है कि नगर निगम इस पर क्या कार्रवाई करती है.
*नगर निगम की शिथिलता के बाद फिर से लगने लगी नालियों के ऊपर लोहे के एंगल एवं शीट* *नगर निगम की चेतावनी का नहीं दिखा कतरास के अतिक्रमणकरियो पर कोई असर* *कतरास :* कतरास पंचगढी बाजार में जाम की समस्या दूर होती नहीं दिख रही है पूर्व में नगर निगम के द्वारा चलाये गये अतिक्रमण अभियान के बावजूद अतिक्रमण समाप्त होता नजर नहीं आ रहा. नगर निगम और पुलिस जब तक अभियान चलाती है उस दौरान सब ठीक रहता है.नगर निगम के सुस्ती के कारण फिर से सड़क का एंक्रोचमेंट कर लिया जाता है. कुछ दिन पूर्व नगर निगम के द्वारा दी गई चेतावनी और हिदायत के बाद मैन रोड एसबीआई बैंक के समीप 2 से 3 दुकानदारों ने नाले के ऊपर में लगे लोहे के एंगल एवं करकट सीट को हटा लिया. लेकिन नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण अभियान को ठंडे बास्ते में डाले जाने के कारण फिर से मैन रोड के उमाशंकर क्लॉथ स्टोर के कपड़ा दुकानदार ने दबंगता पूर्वक नाली के ऊपर लोहे का एंगल एवं करकट शीट लगा लिया. जिसे देखकर आगे के दुकानदारों ने भी नाली के ऊपर से अतिक्रमण हटाने का अपना इरादा को बदल लिया है. अब देखना है कि नगर निगम इस पर क्या कार्रवाई करती है.
- Kerasmooth treatment LOUKIA SALON 💇🏼♀️1
- Jai shree Ram 🕉️🕉️🕉️🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩1
- भौजी से बात 😂1
- हजारीबाग में जाली दस्तावेज़ों के सहारे जमीन हड़पने का मामला प्रकाश में आया सामने। हजारीबाग जिले के बाबूगांव अरएस मल्टी जिम निवासी रंजीत कुमार राणा व मनोहरलाल राणा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि हजारीबाग जिले के जगदीशपुर बड़ासी गांव के निवासी अर्जुन शर्मा पिता स्वर्गीय रामधनी राणा ने हमरा जमीन को गैर कानूनी ढंग से हड़पने और जाली दस्तावेज के सहारे पदाधिकारी के मिली भगत से हमारी जमीन को हड़पने का प्रयास किया है। और उन्होंने जाली वंशावली आयुक्त के आदेश पत्र और सदर अंचल के रजिस्टर दो में छेड़छाड़ कर दूसरे व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है। अर्जुन शर्मा ने कई बार जाली वंशावली तैयार की है और उनका उपयोग जमीन हड़पने के लिए किया है। आरोप है कि उन्होंने तत्कालीन आयुक्त एम. आर. होदा के हस्ताक्षर और उपायुक्त कार्यालय की मोहर का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए जाली आदेश पत्र बनाए हैं। और दस्तावेज़ों का उपयोग करके अर्जुन शर्मा ने गैरकानूनी तरीके से हमरा जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश की है। जिसमें सदर अंचल, हजारीबाग के रजिस्टर 2 में भी छेड़छाड़ करके उन्होंने अपने दादी धूपनी देवी के नाम से रसीद कटवा कर गलत तरीके से उसका लाभ उठाने की कोशिश की है। इस छेड़छाड़ का राज कब खोला जब अंचल कार्यालय से आरटीआई के तहत मैंने सूचना मांगा जिसमें अर्जुन शर्मा ने अपने दादी के नाम पर जमीन रजिस्टर तो में चढ़ावा कर हम लोगों पर दबाव बना रहे हैं। मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि हमारे साथ इंसाफ हो और अर्जुन शर्मा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे। ताकि आम जनता पर प्रशासन के खिलाफ एक विश्वास बरकरार बना रहे। और आने वाले दिनों में इस प्रकार का काम और कोई ना कर पाए। https://youtu.be/7D-xpyZSCfA?si=_9aVSKqi5P5H5लफ्ज़ Hazaribag Today News1
- उदय साव हत्याकांड का खुलासा किया हज़ारीबाग SDPO ने.जल्द होगी मंजीत यादव हत्या का खुलासा1
- हज़ारीबाग : संत कोलंबा कॉलेज में मनाया गया क्रिसमस1
- #रक्तदान_महादान_इससे_बड़ा_ना_कोई_दूजा_दान PVM 🩸🩸🩸 56 वर्षीय पिता अंजर हुसैन 🅱️+ सा. पेलावल उत्तरी, जामा मस्जिद मोहल्ला के लिए उनका सुपुत्र मोकर्रम अंसारी ने किया पहला रक्तदान। उल्लेखनीय है कि अंजर हुसैन का हीमोग्लोबिन कम हो गया था। इसकी जानकारी PVM के कर्मठ सदस्य मो.आरिफ को मिली। तत्काल मो.आरिफ ने संज्ञान लेकर सदर अस्पताल में इन्हें भर्ती करवाया। PVM BLOOD DONORS CLUB की ओर से रक्तदाता मोकर्रम बाबू के जज्बे को दिल की गहराईयों से SALUTE. पेलावल के तमाम युवाओं को इनसे प्रेरणा लेकर सदैव रक्तदान हेतु पीछे कदम नहीं हटाना चाहिए। PVM के मो.आरिफ बाबू को भी इस पुनीत सहयोग हेतु साधुवाद!!! इस पुनीत कार्य में मंच के इंजमामुल हक भारती, अबू बकर एवं मो.अफसर ने अपनी उपस्तिथि ब्लड बैंक में दर्ज कराई। #DonateBloodSaveLife #hazaribagh #jharkhand DC Hazaribagh3
- SIT की चार सदस्यीय टीम पहुंची मांडू अंचल कार्यालय, हजारों एकड़ जमीन की जांच हुई तेज, देखिए Exclusive1
- Jharkhand Assembly Election Results Badkagaon2024 बड़कागांव झारखण्ड विधानसभा चुनाव परिणाम देखे1