राजधानी दिल्ली में एक ओर जहां दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान के तहत नगर निगम और दिल्ली सरकार शहर को साफ-सुथरा बनाने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर यमुनापार सीलमपुर विधानसभा के शास्त्री पार्क इलाके में हालात इन दावों की पोल खोल रहे हैं. स्थानीय सरकारी स्कूल के बाहर लंबे समय से जमा गंदगी और गंदे पानी का ढेर इस पूरे अभियान पर सवालिया निशान लगा रहा है. स्कूल के मुख्य गेट के सामने नाले का गंदा पानी और कीचड़ भरा हुआ है. बारिश और नालियों की सफाई न होने से यहां लगातार जलभराव की स्थिति बनी रहती है. बदबू और मच्छरों के कारण बच्चों के लिए स्कूल आना-जाना मुश्किल हो गया है। गंदगी में मच्छरों और कीड़ों का प्रकोप बढ़ने से जलजनित और मच्छरजनित बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है. ऑफ कैमरा मीडिया से बात करते हुए स्कूल के टीचरों ने कहा कि हर रोज हमें गंदे पानी में होकर स्कूल आना पड़ता है, कई बार जूते और कपड़े खराब हो जाते हैं, डर लगता है कि बीमार न पड़ जाएं. वहीं इलाके के लोगो ने कहा कि स्कूल के बाहर इतनी बदबू आती है कि सांस लेना मुश्किल हो जाता है. बच्चों के अभिभावक भी इस हालात से नाराज़ हैं. मोहम्मद आरिफ, जिनकी बेटी कक्षा 5 में पढ़ती है, ने कहा कि नगर निगम और सरकार सफाई के दावे करती है लेकिन हकीकत देखनी हो तो शास्त्री पार्क आ जाएं, बच्चों की सेहत और सुरक्षा दोनों खतरे में हैं. वहीं एक अन्य अभिभावक ने कहा कि स्कूल के बाहर अवैध पार्किंग भी हो रही है, गाड़ियां गेट के पास खड़े कर दिए जाते हैं जिससे बच्चों के आने-जाने में दिक्कत होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई महीनों से यहां न तो नियमित सफाई हुई है और न ही जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था की गई है. शिकायतें करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है. इस पूरे मामले पर न तो नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि कोई कार्रवाई कर रहे हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब राजधानी के बच्चों के पढ़ने-लिखने की जगह के बाहर ही सफाई नहीं हो पा रही, तो दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान की सफलता पर कैसे भरोसा किया जाए. स्थानीय निवासियों और अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो वे स्कूल प्रबंधन और निगम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे
राजधानी दिल्ली में एक ओर जहां दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान के तहत नगर निगम और दिल्ली सरकार शहर को साफ-सुथरा बनाने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर यमुनापार सीलमपुर विधानसभा के शास्त्री पार्क इलाके में हालात इन दावों की पोल खोल रहे हैं. स्थानीय सरकारी स्कूल के बाहर लंबे समय से जमा गंदगी और गंदे पानी का ढेर इस पूरे अभियान पर सवालिया निशान लगा रहा है. स्कूल के मुख्य गेट के सामने नाले का गंदा पानी और कीचड़ भरा हुआ है. बारिश और नालियों की सफाई न होने से यहां लगातार जलभराव की स्थिति बनी रहती है. बदबू और मच्छरों के कारण बच्चों के लिए स्कूल आना-जाना मुश्किल हो गया है। गंदगी में मच्छरों और कीड़ों का प्रकोप बढ़ने से जलजनित और मच्छरजनित बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है. ऑफ कैमरा मीडिया से बात करते हुए स्कूल के टीचरों ने कहा कि हर रोज हमें गंदे पानी में होकर स्कूल आना पड़ता है, कई बार जूते और कपड़े खराब हो जाते हैं, डर लगता है कि बीमार न पड़ जाएं. वहीं इलाके के लोगो ने कहा कि स्कूल के बाहर इतनी बदबू आती है कि सांस लेना मुश्किल हो जाता है. बच्चों के अभिभावक भी इस हालात से नाराज़ हैं. मोहम्मद आरिफ, जिनकी बेटी कक्षा 5 में पढ़ती है, ने कहा कि नगर निगम और सरकार सफाई के दावे करती है लेकिन हकीकत देखनी हो तो शास्त्री पार्क आ जाएं, बच्चों की सेहत और सुरक्षा दोनों खतरे में हैं. वहीं एक अन्य अभिभावक ने कहा कि स्कूल के बाहर अवैध पार्किंग भी हो रही है, गाड़ियां गेट के पास खड़े कर दिए जाते हैं जिससे बच्चों के आने-जाने में दिक्कत होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई महीनों से यहां न तो नियमित सफाई हुई है और न ही जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था की गई है. शिकायतें करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है. इस पूरे मामले पर न तो नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि कोई कार्रवाई कर रहे हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब राजधानी के बच्चों के पढ़ने-लिखने की जगह के बाहर ही सफाई नहीं हो पा रही, तो दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान की सफलता पर कैसे भरोसा किया जाए. स्थानीय निवासियों और अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो वे स्कूल प्रबंधन और निगम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे
- किस किस तरह लोग जिंदगी जीते हैं 🥺🥺🥺🥺🥺💔💔💔1
- अपने बच्चों को बचा लीजिये,ये वीडियो आपके बच्चे का बचा देगी जीवन1
- यह कहानी एक ऐसी घटना की है जो समाज के बीच रिश्तों के बारे में सोच को फिर से परिभाषित करती है। प्रेम प्रसंग में जीजा और साली के बीच घटी इस दर्दनाक घटना ने यह सवाल खड़ा किया है कि क्या प्यार को इतना गलत समझना समाज का दोष नहीं है? क्या समाज के डर ने एक जीवन को खत्म कर दिया? यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि प्यार अगर गुनाह है, तो ऐसी सोच सबसे बड़ा जहर है।1
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए। #dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- Post by Bharatiya Jan KRANTI SENA1
- https://youtube.com/shorts/Vmf2zzQsnUE?si=OeKS846EMhGeRNZ5 👍 Video को Like करें, 📢 Share & Comment करें, ताकि सच सबके सामने आए, 🔔 Channel को Subscribe करें, और साथ ही Bell Icon दबाना ना भूले, ऐसे ही बड़े खुलासों के लिए ! Thank you 🙏 S.BHARAT @Sakriya.Bharat https://youtube.com/@Sakriya.Bharat संपर्क सूत्र Email id : sakriyabharat@zohomail.in +91-9315635626 THANKS 🙏 FOR WATCHING...#SBharat1
- चांदनी चौक में देर रात लगी भीषण आग,लाखो का हुआ नुकसान1
- रायपुर के मैग्नेटो मॉल मे बजरंग दल के गुंडों ने धर्म और जाति पूछकर हमला किया , 30 - 40 लोगो हाथ मे लाठी और हॉकी स्टिक लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की जिससे मैग्नेटो मॉल मे 20 लाख से ज़्यादा का नुकसान हुआ , मैग्नेटो मॉल मे एक कर्मचारी रो रहा है लेकिन हिम्मत दिखाते हुए बजरंग दल के लोगो को रोकने की कोशिश कर रहा है , छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसे और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से मॉल में मौजूद स्टाफ और कर्मचारी दहशत में आ गए। मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था और उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था। इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी, हॉकी स्टिक थे। वे कर्मचारियों और मौजूद लोगों से पूछ रहे थे 'आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?', आपकी जाति क्या है?' यहां तक कि आईडी कार्ड और बैच देखकर सवाल किए जा रहे थे।1
- “बड़ी खबर नहीं… बड़ा बदलाव है! Gen-Z अब तस्वीरों से नहीं, तत्व से जुड़ रहा है। सफेद कब्रिस्तान नहीं, श्रीराम की नगरी बुला रही है। 🚩” #BadiKhabar #GenZ #GenZIndia #Sanatan #SanatanDharma #Ayodhya #RamMandir #Vrindavan #NewIndia #BadaltaBharat #CulturalShift #YouthPower #IndianYouth #SpiritualIndia #ProudToBeSanatani https://www.youtube.com/@Indiafirstnews0007 👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻 हमसे जुड़ने के लिए आज ही सब्सक्राइब करें1