ई-रिक्शा और पिकअप की टक्कर में चालक की मौत, चार घायल देवरिया, 31 जुलाई। थाना बरियारपुर क्षेत्रान्तर्गत बैकुण्ठपुर-बरुआडीह मार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना उस समय हुई जब मवेशियों से भरी पिकअप (संख्या UK 17 CA 5160) ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक रामज्ञानी प्रजापति (उम्र 55 वर्ष), निवासी बरुआडीह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि रिक्शा में सवार मीनाक्षी श्रीवास्तव (गायत्री नगर, देवरिया), माधुरी तिवारी (कोतवाली, देवरिया), नाहीदा परवीन (अलीनगर, देवरिया) और निरुपमा (भीखमपुर रोड, देवरिया) घायल हो गईं। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी सलेमपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मृतक चालक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है तथा पिकअप में सवार दो व्यक्तियों—मुनाब अली (निवासी गोपालगंज, बिहार) और खुर्शीद (निवासी पड़रौना, कुशीनगर)—को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और उनके समुचित इलाज हेतु आवश्यक निर्देश दिए। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
ई-रिक्शा और पिकअप की टक्कर में चालक की मौत, चार घायल देवरिया, 31 जुलाई। थाना बरियारपुर क्षेत्रान्तर्गत बैकुण्ठपुर-बरुआडीह मार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना उस समय हुई जब मवेशियों से भरी पिकअप (संख्या UK 17 CA 5160) ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक रामज्ञानी प्रजापति (उम्र 55 वर्ष), निवासी बरुआडीह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि रिक्शा में सवार मीनाक्षी श्रीवास्तव (गायत्री नगर, देवरिया), माधुरी तिवारी (कोतवाली, देवरिया), नाहीदा परवीन (अलीनगर, देवरिया) और निरुपमा (भीखमपुर रोड, देवरिया) घायल हो गईं। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी सलेमपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मृतक चालक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है तथा पिकअप में सवार दो व्यक्तियों—मुनाब अली (निवासी गोपालगंज, बिहार) और खुर्शीद (निवासी पड़रौना, कुशीनगर)—को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और उनके समुचित इलाज हेतु आवश्यक निर्देश दिए। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
- लौहपुरुष भारत रत्न सरदार बल्लभभाई पटेल के पुण्यतिथि के अवसर पर भागड़ा भवानी के पवित्र प्रांगण में महिला सम्मान समारोह में पत्रकार बन्धु को भी मुख्य अतिथि ब्रहमा पटेल द्वारा मल्यार्पण एवं वस्त्र ओढ़ाकर सम्मान समारोह किया गया।। जिला संवाददाता अभिषेक श्रीवास्तव का रिपोर्ट2
- आज की सच्चाई1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- दलित परिवार अपनी ही जमीन पर स्थापित करना चाहता है बाबा साहब की मूर्ति किंतु ग्राम प्रधान बना बाधक #grampradhan #khajni1
- Post by Santosh Kumar1
- गोरखपुर में 16 दिसंबर को स्व. दिनेश चंद्र श्रीवास्तव स्मृति विचार गोष्ठी व पत्रकार सम्मान समारोह1
- गोरखपुर की ट्रैफिक सस्ता हाल कौन जिम्मेदार पुलिस पब्लिक या प्रशासन1
- https://shuru.co.in/dl/BWAOOD बंधु नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज इमलिया एकला आम चौराहा भटनी देवरिया भूमि पूजन करते हुए आपका अपना डॉक्टर टीवी सिंह प्रत्याशी जिला अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप (Shuru App) 👇🏻3