Shuru
Apke Nagar Ki App…
Pramod Kumar Goswami. 25/12/2025
Pramod Kumar Goswami
Pramod Kumar Goswami. 25/12/2025
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- आज संपूर्ण भारत वर्ष में तुलसी पूजा दिवस मनाई जा रही है मां बहन भाई बेटियां आज सुबह से शाम तक मां तुलसी पूजा अर्चना समारोह किया जा रहा है।।।।1
- अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील गेट के सामने प्रयागराज हाइवे के सामने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी सहित अनेक हिंदू संगठनों ने मोहम्मद यूनुस व बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंक कर जताया विरोध।बीकापुर नगर क्षेत्र में जुलूस निकालकर बंगलादेश सरकार के विरुद्ध लगाए नारे। जितेंद्र सिंह संतोष दूबे, राजा पांडे, ललित तिवारी, संतोष तिवारी, सन्त निषाद ,सूर्यकांत पांडे, उदयभान उपाध्याय सहित कई हिंदूवादी नेता मौजूद रहे। कोतवाल अमरेंद्र बहादुर सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।पवनदेव महराज द्वारा मामले में दी जानकारी।1
- अंबेडकर नगर में स्थित किछौछा दरगाह शरीफ जिसको कहते हैं छोटा दुबई मजारों पर बना मकान और खेल मैदान पर बना मजार, प्रशासन मौन अध्यक्ष ओमकार गुप्ता को हिंदुत्व के लिए आवाज उठाना पड़ गया भारी1
- अम्बेडकर नगर - सौरभ गोंड मौत मामले में प्रशासन हरकत में,दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का भरोसा,आश्वासन के बाद हुआ सौरभ गोंड का अंतिम संस्कार.....1
- हास्य कवि सम्मेलन मुबारक़ हो आपके पेट में बच्चा हैं1
- बिग ब्रेकिंग | अंबेडकर नगर पुराने प्रधान के कार्यकाल में लगी नाली उखाड़कर दूसरे मुहल्ले में लगाने का आरोप, टडवा गंजन के ग्रामीण परेशान अंबेडकर नगर जनपद के विकासखंड बसखारी अंतर्गत ग्राम सभा कटया गंजन के पुरवा टडवा गंजन में ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व प्रधान के कार्यकाल में सरकारी धन से जो नाली पाइप डलवाया गया था, उसे वर्तमान ग्राम प्रधान रामधनी गुप्ता द्वारा उखाड़कर दूसरे मुहल्ले में लगवा दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, नाली हट जाने के बाद टडवा गंजन पुरवे में जल निकासी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। बरसात हो या घरेलू उपयोग का पानी, नाली न होने के कारण गंदा पानी सड़कों और घरों के सामने जमा हो जाता है। मजबूरी में ग्रामीणों को अपने-अपने घरों के सामने गड्ढा खोदकर पानी इकट्ठा करना पड़ता है और बाद में बाल्टी भर-भरकर उसे इधर-उधर फेंकना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थिति के कारण क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप, दुर्गंध और संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। हैरानी की बात यह है कि सरकारी कागजातों में नाली आज भी मौजूद दर्शाई जा रही है, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। इससे न केवल सरकारी धन के दुरुपयोग का संदेह गहराता है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही पर भी सवाल खड़े होते हैं। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और टडवा गंजन पुरवे में तत्काल नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे जिला प्रशासन से लेकर उच्च अधिकारियों तक शिकायत करने को मजबूर होंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर आरोप को कितनी गंभीरता से लेता है और पीड़ित ग्रामीणों को कब तक राहत मिल पाती है।1
- जागो जागो कल उ प्र में 26 DEC 25 को SIR फार्म जमा करने का अंतिम तिथि खत्म हो जाएगी1
- अयोध्या जिले में थाना कोतवाली नगर अंतर्गत हवाई पट्टी पुलिस चौकी के सामने ओवर ब्रिज के नीचे कुछ दिनों से रह रही एक मानसिक विक्षिप्त महिला कड़कड़ाती ठंड व कोहरे से कपकपाती हुई मिली,आते जाते लोग इस ठंड से कपकपाती महिला को जो खुले आसमान के नीचे रह रही थी नजरअंदाज करते नजर आए,सूचना पर पहुंची वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी प्रभा मणि पाल का लावारिस महिला को आश्रय घर भेजने का प्रयास रंग लाया,लगभग 3,4 दिनो के अथक प्रयास से कोतवाली नगर अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय हवाई पट्टी पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा कानूनी औपचारिकता पूरी कर महिला का जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण करवाकरमहिला अस्पताल के आशा राम के सहयोग से महिला को वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी प्रतिभा मणि पाल,चिकित्सालय के आशाराम के सहयोग से स्टाफ नर्स नगर कोतवाली की महिला आरक्षी के सहयोग से मातृ छाया उम्मीद संस्था लखनऊ भेजवाया गया।1
- एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा पिल्ला सेब नहीं काट पाता। यह देखकर उसकी माँ खुद सेब को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट देती है, ताकि बच्चा आसानी से खा सके। माँ की यह ममता और बिना कहे किया गया प्यार लोगों का दिल जीत रहा है और हर किसी को अपनी माँ की याद दिला रहा है। #MothersLove #UnconditionalLove #DogMom #PuppyLove #PureLove #EmotionalVideo #ViralReels #AnimalLove #HeartTouching1