Shuru
Apke Nagar Ki App…
Accident
Vaibhav gupta
Accident
More news from Rae Bareli and nearby areas
- https://www.youtube.com/@FaujiSpiritbySaheen चैनल को सब्सक्राइब करें1
- Post by Munna Lal Kanojia राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व रजक महासंघ1
- कभी आपने महसूस किया है कि बिना कुछ बोले ही किसी कमरे में घुसते ही मन बेचैन हो जाता है? विशेषज्ञों के अनुसार यह कोई भ्रम नहीं, बल्कि शरीर की प्राकृतिक प्रतिक्रिया है। सामने वाले की नकारात्मक या सकारात्मक ऊर्जा सीधे हमारे नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है। यही वजह है कि कुछ लोगों से मिलकर हम थक जाते हैं, जबकि कुछ के पास रहकर खुद को हल्का और प्रेरित महसूस करते हैं। #EnergyVibes #MindScience #MentalHealth #PositivePeople #EnergyDrain #LifeFacts #SelfGrowth #GoodVibesOnly1
- वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार मनचले गली से गुजरती एक लड़की के साथ छेड़खानी कर मौके से फरार हो जाते हैं। यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि जब महिलाएं अपने घर और गली तक में सुरक्षित नहीं हैं, तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई और निगरानी की जरूरत है।1
- न्नाव जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के हुलासी खेड़ा गांव की घटना 13 वर्षीय मासूम पायल गौतम की बेरहमी से हत्या गला कसकर उतारा मौत के घाट, इंसानियत हुई शर्मसार इलाके में दहशत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उन्नाव घटना स्थल पर पहुंचते हैं और जायजा लेते हैं और पुलिस को कार्यवाही के आदेश देते हैं Yogi Adityanath Office Yogi Adityanath Brajesh Pathak Dinesh Pratap Singh Rakesh Singh SNews Up Ankit Singh Rathore1
- ब्रेकिंग न्यूज़ | बाराबंकी *प्रेम में धोखा या आक्रोश? रात के सन्नाटे में टूटी एक ज़िंदगी, शाहवपुर हत्याकांड से कांपा इलाका* बाराबंकी। जनपद के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहवपुर चौराहे पर मंगलवार रात एक शादीशुदा महिला की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रेम, धोखा और पारिवारिक आक्रोश के इस खौफनाक संगम ने एक बार फिर रिश्तों की नाज़ुक डोर को खून से रंग दिया। मृतका की पहचान ममता (उम्र लगभग 30 वर्ष) पुत्र राजकिशोर यादव, निवासी गोरखपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ममता पहले से शादीशुदा थी और चार बहनों—सुधा, निधि, कंचन और मीरा—में से एक थी। *रात में प्रेमी से मिलने आई, सुबह लाश बन गई* प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता का संपर्क सोशल मीडिया के माध्यम से संदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार, निवासी शाहवपुर, मसौली से हुआ था। संदीप रिलायंस कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि संदीप की शादी हाल ही में 26 अप्रैल को कोमल (निवासी धौकलपुर, जनपद बाराबंकी) से हुई थी। आरोप है कि देर रात ममता अपने प्रेमी संदीप से मिलने उसके घर पहुंची। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। हालात इतने बिगड़े कि मामला हिंसा में बदल गया और ममता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। *प्रेमी का सनसनीखेज आरोप—“परिजनों ने मिलकर की हत्या* ” इस मामले में खुद संदीप कुमार ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उसका कहना है कि विवाद के दौरान उसके माता-पिता व अन्य परिजनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी। संदीप की माता का नाम संतोष कुमारी बताया गया है। *पुलिस मौके पर, जांच तेज* घटना की सूचना मिलते ही मसौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों, घटनाक्रम और भूमिका को लेकर सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर ही स्थिति पूरी तरह साफ होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। *इलाके में दहशत, सवालों के घेरे में रिश्ते* घटना के बाद से शाहवपुर और आसपास के गांवों में डर और आक्रोश का माहौल है। लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं— क्या यह प्रेम में धोखे का अंजाम था? या फिर आक्रोश और बदनामी के डर ने एक ज़िंदगी छीन ली? एक नई-नवेली शादी, सोशल मीडिया से पनपा रिश्ता, रात का सन्नाटा और अंत में खून—यह हत्याकांड न सिर्फ कानून-व्यवस्था बल्कि समाज के बदलते रिश्तों पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है। सच क्या है, यह आने वाले दिनों में सामने आएगा।1
- *बघाड़ी गांव में बाबा रामनाथ दास जी महाराज की तपोभूमि, आस्था और चमत्कारों का केंद्र* जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र में स्थित बाबा रामनाथ दास जी महाराज की तपोभूमि आज भी श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र है। पूजा में लीन बाबा से जुड़ी चमत्कारिक कथाएं और आध्यात्मिक ऊर्जा दूर-दराज से भक्तों को यहां खींच लाती हैं। https://youtu.be/_QmALFBB0Gc1
- सड़क, नाला निर्माण से दूर वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक राकेश सिंह बना रहे पूरे विधानसभा में सड़कों का जाल हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में जहां वर्तमान विधायक सड़क, नाला निर्माण से पूरी तरह दूर नजर आ रहे हैं, वहीं पूर्व विधायक राकेश सिंह बिना किसी पद के भी विकास की कमान मजबूती से संभाले हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर कस्बों तक, कच्चे रास्तों को पक्की सड़कों में बदलने का काम हो या नालों का निर्माण पूर्व विधायक राकेश सिंह पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा रहे हैं। जनता खुद कह रही है कि जो काम वर्तमान विधायक होते हुए नहीं करा रहे है वह काम आज पूर्व विधायक राकेश सिंह करवा कर विकास की नई पहचान स्थापित कर के दिखा दिया हैं। लोगों की जुबान पर एक ही नाम राकेश सिंह सेवा, संघर्ष और विकास का ऐसा उदाहरण देख क्षेत्रवासी कहते हैं ऐसे नेता को बार-बार धन्यवाद,पूर्व विधायक की जय हो, #विकास #की #अनोखी #पहल Dinesh Pratap Singh Rakesh Singh1