दिनांक 08/1/26 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सिलेटी सिंह किसान इंटर कॉलेज नगला भमी मैनपुरी में सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन आज वृक्षरोपण कार्यक्रम चलाया गया | शिविर में रघुवीर सिंह सूरजमुखी इंटर कॉलेज नगला बरी मनोना मैनपुरी के प्रधानाचार्या श्रींमती नीलू ने कहा कि वृक्षारोपण का महत्व हमारे जीवन में अत्यधिक है। वृक्ष न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं, बल्कि वे पर्यावरण को भी संतुलित रखते हैं। वृक्षारोपण से भूमिगत जलस्तर में वृद्धि होती है और मृदा कटाव को रोका जा सकता है। इससे वन्यजीवों को भी आश्रय मिलता है और जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है। स्वयंसेवी छात्र छात्राओं मिलकर 40 वृक्ष लगाए और उनकी देखभाल करने का निर्यण लिया और ग्रामीणों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरणा प्रद नारे (वृक्ष धरा का भूषण हे करते दूर प्रदूषण हे आदि लगाए, इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत यादव ने अतिथि का आभर व्यक्त किया | इस अवसर पर रामखिलाडी यादव, शोभाराम, हरवेंद्र सिंह,अंजेश, रीतेश, प्रवेश,दीक्षा, लक्ष्मी, राधिका, प्रतिमा, प्रीती, आदि लोग मौजूद रहे |
दिनांक 08/1/26 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सिलेटी सिंह किसान इंटर कॉलेज नगला भमी मैनपुरी में सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन आज वृक्षरोपण कार्यक्रम चलाया गया | शिविर में रघुवीर सिंह सूरजमुखी इंटर कॉलेज नगला बरी मनोना मैनपुरी के प्रधानाचार्या श्रींमती नीलू ने कहा कि वृक्षारोपण का महत्व हमारे जीवन में अत्यधिक है। वृक्ष न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं, बल्कि वे पर्यावरण को भी संतुलित रखते हैं। वृक्षारोपण से भूमिगत जलस्तर में वृद्धि होती है और मृदा कटाव को रोका जा सकता है। इससे वन्यजीवों को भी आश्रय मिलता है और जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है। स्वयंसेवी छात्र छात्राओं मिलकर 40 वृक्ष लगाए और उनकी देखभाल करने का निर्यण लिया और ग्रामीणों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरणा प्रद नारे (वृक्ष धरा का भूषण हे करते दूर प्रदूषण हे आदि लगाए, इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत यादव ने अतिथि का आभर व्यक्त किया | इस अवसर पर रामखिलाडी यादव, शोभाराम, हरवेंद्र सिंह,अंजेश, रीतेश, प्रवेश,दीक्षा, लक्ष्मी, राधिका, प्रतिमा, प्रीती, आदि लोग मौजूद रहे |
- यूपी मेरठ गांव कपसाड में युवती का किडनैप और मां की हत्या 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं @1
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी मैनपुरी प्रत्येक शुक्रवार को sp गणेश प्रसाद शाह के निर्देसानुसार महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया जाता है मैनपुरी महिला थाने में प्रत्येक शुक्रवार को sp गणेश प्रसाद शाह के निर्देसानुसार महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया जाता है जिसमें आज 28 फ़ाइलों पर सुननाई की गईं हैं परिवार परामर्श केंद्र के सभी सदस्यों द्वारा सभी फ़ाइलों पर सुनवाई की गईं और सभी सदस्यों ने टूटे हुए जोड़ों को जोड़ने का काम किया गया है जिससे कि सभी जोड़ी को बिदा करने का काम किया जाता हैं मैनपुरी से पत्रकार मोहित गुप्ता की रिपोर्ट7
- मैनपुरी पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप में महात्मा गांधी गारंटी योजना का नाम बदलकर जी राम जी योजना कर दिया गया इसको लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया है उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने योजना को शुरू किया था और इसमें ₹100 दिए जाते थे ₹15 मजदूर तक मिलते थे1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक नकली सोना-चांदी देने वाले 3 गिरफ्तार, धोखाधड़ी करने वाले 3 जालसाज गिरफ्तार, कुरावली के सिरसा अंडरपास से अरेस्टिंग.1
- भगवत गीता 30 विचार रोज सुबह सुनें | Best Krishna Motivational Speech | Krishna Vani | Geeta1
- फिरोज़ाबाद में स्मार्ट सिटी की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। नगर निगम फिरोज़ाबाद द्वारा सेंट्रल बैंक से लेकर विनस ऑटो तक सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना पर ₹24 करोड़ से अधिक की लागत आएगी। इस कार्य के अंतर्गत विद्युत विभाग की सभी ओवरहेड लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। साथ ही फुटपाथ निर्माण, स्ट्रीट लाइट, कैरिजवे सुदृढ़ीकरण, लो-ओवर ब्रिजों के नीचे विकास कार्य और प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नगर निगम की मेयर श्रीमती कामिनी राठौर के नेतृत्व में हुए इस शिलान्यास कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मेयर ने शहरवासियों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें, तभी फिरोज़ाबाद पूरी तरह स्मार्ट सिटी बन पाएगा।1
- Post by Satyveer kumar1
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज़ पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी मैनपुरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है शिव प्रताप अपनी मां को बाइक से ड्यूटी पर छोड़ अपने घर चंदेश्वर रोड पर अपने घर बापिस आ रहा था तभी तेज़ी से आ रहे बाइक सवार ने देवी रोड चुंगी के पास टक्कर मार कर फरार हो गया परिवार वालों को सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है यहां उपचार जारी हो गया है घटना आज सुबह 10.30 की बतायी जा रही है4