Shuru
Apke Nagar Ki App…
प्रधानमंत्री आवास का सत्यापन जोरो पर पटेरा -कुम्हारी - जन जन क़ो योजना का लाभ मिले इसी कड़ी मे ग्राम पंचायत कुम्हारी के ग्राम चीलघाट में प्रधान मंत्री आवास योजना में सत्यापन की कार्ययोजना बना कर सत्यापन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत कुम्हारी,चीलघाट, मे उपयंत्री मोहम्मद हुसैन के द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। सेक्टर कुम्हारी में चल रहे प्रधान मंत्री आवास योजना में सत्यापन शुरू हुआ ग्राम पंचायत कुम्हारी में अभी तक 51 आवास का सत्यापन किया जा चुका इसके आगे पटेरिया में 24 आवास के सत्यापन किया जा चुका है |ग्राम पंचायत मे लगभग 1002 का सत्यापन होना है डिजिटल ऐप के माध्यम से हितग्राहियो की फोटो,लोकेशन, दस्तावेज आदि सत्यापित किये जा रहे | इस दौरान सचिव राकेश पांडेय, खिलान सिंह, रतन यादव, कुंजी लाल यादव,आदि उपस्थित रहे |
Reeport 100
प्रधानमंत्री आवास का सत्यापन जोरो पर पटेरा -कुम्हारी - जन जन क़ो योजना का लाभ मिले इसी कड़ी मे ग्राम पंचायत कुम्हारी के ग्राम चीलघाट में प्रधान मंत्री आवास योजना में सत्यापन की कार्ययोजना बना कर सत्यापन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत कुम्हारी,चीलघाट, मे उपयंत्री मोहम्मद हुसैन के द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। सेक्टर कुम्हारी में चल रहे प्रधान मंत्री आवास योजना में सत्यापन शुरू हुआ ग्राम पंचायत कुम्हारी में अभी तक 51 आवास का सत्यापन किया जा चुका इसके आगे पटेरिया में 24 आवास के सत्यापन किया जा चुका है |ग्राम पंचायत मे लगभग 1002 का सत्यापन होना है डिजिटल ऐप के माध्यम से हितग्राहियो की फोटो,लोकेशन, दस्तावेज आदि सत्यापित किये जा रहे | इस दौरान सचिव राकेश पांडेय, खिलान सिंह, रतन यादव, कुंजी लाल यादव,आदि उपस्थित रहे |
- User1169Damoh, Madhya Pradesh🤝11 hrs ago
More news from Damoh and nearby areas
- लड़का, लड़की ने जहरीला पदार्थ का सेवन किया कुम्हारी थाना अंतर्गत युवक युवती ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन किया जिससे कुम्हारी स्वस्थ केंद्र लाया गया वही रेफर किया जिला अस्पताल वहां डाक्टर ने चेकप किया तो युवक की मौत,वही युवती जबलपुर रैफर हुई कुम्हारी थाना के एएसआई गोविंद सिंह ने दी जानकारी दी दोनों ने यह आत्माघाती कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच मे जुटी शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमाटम के भेजा परिजनों का हाल रो रो कर बेहाल है|पुलिस मामले क़ो लेकर गंभीर है |2
- दमोह1
- खचना नाका पर सरिया से भरा आपे वाहन पलटा हादसे मैं सड़क किनारे खड़ी दो बाइक हुई क्षतिग्रस्त1
- Post by RAJENDRA SINGH1
- आज मैं आदिवासी मोहल्ले में घर-घर गया… बच्चों की पढ़ाई के लिए,आज सुबह अपने गांव ग्राम पंचायत हरदुआ सुमेरे की फ्री कोचिंग क्लास पहुंचा।1
- दमोह में 108 एम्बुलेंस सेवा पर अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। मरीजों से पैसे मांगे जा रहे हैं जबकि यह सेवा पूरी तरह मुफ़्त है। इससे ज़रूरतमंद लोग परेशान हैं और कार्रवाई की मांग उठ रही1
- https://youtu.be/9slbnEpTuxs?si=mgCiy73z7CaCFuPM पूरा वीडियो यूट्यूब चैनल पर... 1 से 3 लाख रुपए तक की यह फसल प्रति एकड़ में निकलती है।1
- अनुभूति कार्यक्रम मे छात्रों ने जंगल की सैर और वन की सुरक्षा का कर्तव्य निभाएंगे कुम्हारी - वन विभाग के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन सलैया वन चौकी मे हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने जंगल में 5 किलोमीटर तक पेड़ पौधे जंगली जानवर पेड़ों की प्रजाति आदि से जुड़ी हुई जानकारी वन विभाग की टीम के द्वारा उन्हें बताई गई वन हमारे लिए जीवन देने वाले मानव सभ्यता में वन की अहम भूमिका है | वन से ही पर्यावरण वर्षा निर्भर होती है वनों की सुरक्षा का दायित्व हमारा मुख्य उद्देश्य होता है अधिक से अधिक हम पौधे लगाए और उनकी देखभाल करे ताकि पर्यावरण का संतुलन सही रहे अनुभूति कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर बी एल रोहित रिटायर्ड शिक्षक जिन्हें 2013 में राष्ट्रपति, राज्यपाल, पुरस्कार दोनों से सम्मानित जिन्होंने छात्र-छात्राओं को वन सभ्यता से जुड़ी जानकारी और वातावरण को दूषित करने में प्लास्टिक की अहम भूमिका होती है जो 400 वर्षों तक जीवित रहती है जो हमारी मिट्टी को भी दूषित करती है उसका उपयोग हम बिल्कुल भी ना करें1