अवैध पटाखे एवं विस्फोट सामग्री के भंडारण एवं विक्रय पर बड़ी कार्यवाही कुल 1,03,435 की विस्फोट सामग्री जब्त इटारसी पुलिस की अवैध पटाखे एवं विस्फोट सामग्री के भंडारण एवं विक्रय पर बड़ी कार्यवाही कुल 1,03,435 की विस्फोट सामग्री जब्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा (भापुसे) द्वारा आगामी दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारियों को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के कड़े इंतजाम बनाए रखने साथ ही अवैध रूप से पटाखा एवं विस्फोट सामग्री का विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके परिप्रेक्ष्य में थाना इटारसी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति जो कि इटारसी के भीड़भाड़ वाले इलाके में निवासरत है ने अपने घर में बड़ी मात्रा में अवैध पटाखो एवं विस्फोट सामग्री का भंडारण कर रखा है । प्राप्त सूचना के आधार पर थाना इटारसी पुलिस स्टाफ एवं तहसीलदार राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा भाट मोहल्ला इटारसी निवासी अभिषेक पिता शिवदास सिंह राजपूत के घर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध विस्फोट सामग्री एवं पटाखे कीमत 1,03,435 के जब्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 824/ 25 धारा 288 BNS एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा (भापुसे) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री अभिषेक राजन के निर्देशन एवं SDOP इटारसी श्री वीरेन्द्र मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के द्वारा सहायतार्थ बल के टीम गठित कर संपूर्ण कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उनि प्रवीण यादव, प्र.आर. उपेंद्र दुबे, आर. महेन्द्र, अंकित, राजकुमार, संदीप, राजेश की सक्रिय भूमिका रही ।
अवैध पटाखे एवं विस्फोट सामग्री के भंडारण एवं विक्रय पर बड़ी कार्यवाही कुल 1,03,435 की विस्फोट सामग्री जब्त इटारसी पुलिस की अवैध पटाखे एवं विस्फोट सामग्री के भंडारण एवं विक्रय पर बड़ी कार्यवाही कुल 1,03,435 की विस्फोट सामग्री जब्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा (भापुसे) द्वारा आगामी दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारियों को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के कड़े इंतजाम बनाए रखने साथ ही अवैध रूप से पटाखा एवं विस्फोट सामग्री का विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके परिप्रेक्ष्य में थाना इटारसी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति जो कि इटारसी के भीड़भाड़ वाले इलाके में निवासरत है ने अपने घर में बड़ी मात्रा में अवैध पटाखो एवं विस्फोट सामग्री का भंडारण कर रखा है । प्राप्त सूचना के आधार पर थाना इटारसी पुलिस स्टाफ एवं तहसीलदार राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा भाट मोहल्ला इटारसी निवासी अभिषेक पिता शिवदास सिंह राजपूत के घर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध विस्फोट सामग्री एवं पटाखे कीमत 1,03,435 के जब्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 824/ 25 धारा 288 BNS एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा (भापुसे) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री अभिषेक राजन के निर्देशन एवं SDOP इटारसी श्री वीरेन्द्र मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के द्वारा सहायतार्थ बल के टीम गठित कर संपूर्ण कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उनि प्रवीण यादव, प्र.आर. उपेंद्र दुबे, आर. महेन्द्र, अंकित, राजकुमार, संदीप, राजेश की सक्रिय भूमिका रही ।
- #गौ महा कुम्भ मेला -स्वामी जी को सुनें जरा#1
- छोटे पंडित एक प्रेम कहानी फिल्म की नर्मदापुरम में चल रही शूटिंग अंतरजातीय युवक से प्रेम प्रसंग पर आधारित फिल्म नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है, जिनमें मुख्य रूप से महारानी (सीजन 2 और 3, और अब सीजन 4 भी) शामिल है। इसके अलावा, टॉयलेट एक प्रेम कथा राजनीति, निर्मल पाठक की घर वापसी जैसी फिल्मों की भी शूटिंग यहां हुई है। पचमढ़ी में भी प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह की शूटिंग हो चुकी हैं। हाल ही में नर्मदापुरम में फिल्म प्रोडक्शन बढ़ रहा है। नर्मदापुरम में फिल्म छोटे पंडित की शूटिंग की जा रही है। शूटिंग निमसाड़िया सहित नर्मदा किनारे की कई लोकेशन पर हो रही हैं । फिल्म बुंदेली, भोजपुरी, हिंदी में बनाई जा रही हैं। वीओ 01महादेव फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म बन रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर राजेश गुप्ता एवं फिल्म के डायरेक्टर अरविंद त्रिपाठी एवं फिल्म अभिनेत्री संजीता वेनर्जी ने और चुलबुली पांडे ने छोटे पंडित फिल्म कि कहानी को लेकर विशेष वार्ता की। फिल्म एक महिला डीएसपी की बायोपिक है। वीओ 02 यह कहानी एक युवा युवक-युवती की प्रेम कहानी की है जो जातिगत वर्ण व्यवस्था पर आधारित है। एक गांव में छोटे पंडित नाम का एक युवक रहता है। उसे दलित युवती से प्रेम था। दोनों के प्रेम प्रसंग का गांव वालों को पता लगता है, तो वह समाज में ऐसा चलन शुरू नहीं हो इसके लिए युवती को मारकर नर्मदा में फेंक देते हैं, लेकिन युवती जीवित रहती है, नेमावर मैं युवती एक संत को मिलती है। वह संत उसे सहारा देकर पालते हैं, पढ़ाते हैं। युवती पढ़ लिखकर डिप्टी कलेक्टर बनती है। लेकिन वह डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट ज्वाइन नहीं करती और कुछ दिन बाद वह आईपीएस बन जाती है। संयोग से उसकी पोस्टिंग उसी जिले में होती है जहां उसे मारा गया था। वीओ 03जब वह डीएसपी बनकर वहां पहुंचती है तो वर्षों पुराने उस मामले को ओपन कर जांच शुरू करती है। मुख्य रोल में अभिनेत्री संजीता वेनर्जी, जैकी भावसार हैं।अभिनेत्री संचीता बैनर्जी चुलबुली पांडे कई भोजपुरी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। वे इस फिल्म में मुख्य रोल में डीएसपी के रोल में दिखाई देंगी। उनके साथ जैकी भावसार लीड रोल में हैं। इस फिल्म के फिल्मांकन में 60 प्रतिशत स्थानीय प्रतिभाओं को फिल्म में स्थान दिया गया है।1
- Post by Pranjal Yagyawalkya1
- MAA JOGANIA EPISODE 12.1
- भोपाल में सीजन का पहला घना कोहरा राजधानी सुबह की शुरुआत हुई घने कोहरे से1
- गंजबासौदा नटेरन थाना अंतर्गत एक ज्ञान ज्योति मंदिर स्कूल की बस बंगला चौराहे के करीब नदी में जा गिरी छात्र भ्रमण के लिए भोपाल जा रहे थे3
- https://youtu.be/tnI9hVuYPRY?si=5tDLwbkkgDp4o0yU Gadarwara कौड़ियां में चल रही भूख हड़ताल की कहानी, किसानों, सुनीता पटेल, डॉक्टर एवं SDO की जुबानी1
- सिडनी के बोंडी बीच आतंकी हमले में 12 की मौत, PM मोदी बोले- यह मानवता पर अटैक, ऑस्ट्रेलिया के साथ खड़ा है भारत1