नक्सली संगठन जेजेएमपी के मुख्य कर्ता-धर्ता समेत आठ नक्सली गिरफ्तार, इन मामलों में थी पुलिस को तलाश। (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) औरंगाबाद 25 मार्च 2025 बिहार के अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद की पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा स्पेशल ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के आठ बड़े नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र और अन्य सामान भी बरामद किया है।:*गिरफ्तार नक्सलियों में ये हैं शामिल* औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस और एसटीएफ द्वारा मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई की गई। इसमें नक्सली संगठन जेजेएमपी के आठ बड़े नक्सलियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र और अन्य चीजें बरामद की हैं।गिरफ्तार नक्सलियों में नबीनगर के माली थाना क्षेत्र के बेला खैरा निवासी बलि राम, बैरिया निवासी कृष्णा पाल, बीरबल बिगहा निवासी मिथलेश यादव, टंडवा थाना के पछियारी बेनी निवासी नरेश राम, झारखंड के पलामू जिले के जपला थाना के चंद्रगार निवासी छोटू सिंह, नबीनगर थाना के नावाडीह बड़ैन निवासी मिथलेश कुमार सिंह, कुड़वां-अंकोरहा निवासी छोटन कुमार और जसोईयां-मिर्जापुर निवासी लल्लू सिंह शामिल हैं।खुफिया इनपुट पर हुई गिरफ्तारी। नक्सलियों की गिरफ्तारी औरंगाबाद के माली और नबीनगर थाना क्षेत्र से की गई है और अवैध आग्नेयास्त्र भी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि बलि राम झारखंड जन मुक्ति परिषद(जेजेएमपी) का मुख्य कर्ता-धर्ता है। उसके बेला खैरा स्थित घर से 315 बोर की तीन राइफल, एक थारनेट, एक देशी राइफल, 13 जिंदा गोली-कारतूस, एक वॉकी टॉकी, सात सेट चितकबरा वर्दी, एक टोपी, एक बेल्ट, एक बैग और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि एक दिन इन नक्सलियों में से तीन मिथलेश कुमार सिंह, छोटन कुमार और लल्लू सिंह को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद इन तीनों की निशानदेही पर पांच और नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।उत्तर कोयल नहर के निर्माण में लगी कंपनी के बेस कैंप पर किया था हमला। उन्होंने बताया कि इन्हीं के समूह के एक दर्जन हथियारबंद नक्सलियों ने आठ मार्च को नबीनगर थाना क्षेत्र में कांडी के पास उत्तर कोयल नहर के निर्माण कार्य में लगी एक कंसट्रक्शन कंपनी के कैंप पर हमला कर मुंशी से लेवी की मांग की थी। लेवी न देने पर काम बंद कराने और जान मारने की भी धमकी दी थी। इस मामले को लेकर नबीनगर थाना में कांड संख्या 73/25 दर्ज किया गया था।भाकपा माओवादी के नाम पर मांगी थी लेवी। एसपी ने बताया कि जेजेएमपी के नक्सलियों ने उत्तर कोयल नहर के निर्माण में लगी कंपनी से लेवी की मांग भाकपा (माओवादी) के कोयल सोन सबजोनल कमिटी तथा नक्सली नितेश के नाम पर की थी। इस मामले की जांच के दौरान एसटीएफ की विशेष टीम ने खुफिया इनपुट जुटाया। इस दौरान तकनीकी विश्लेषण और आसूचना संकलन के आधार पर यह बात प्रकाश में आया कि 'झारखंड जन मुक्ति परिषद' (जेजेएमपी) के नक्सलियों के एक विशेष समूह द्वारा माओवादी के नाम पर इस करतूत को अंजाम दिया गया है। पूरी और ठोस जानकारी मिलने के बाद विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और औरंगाबाद जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई कर मामले में संलिप्त इन आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अवैध आग्नेयास्त्र भी बरामद किए। कृष्णा पाल और नरेश राम हिस्ट्रीशीटर। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में कृष्णा पाल और नरेश राम हिस्ट्रीशीटर हैं। दोनों के खिलाफ औरंगाबाद जिले में पूर्व से कई नक्सली कांड दर्ज हैं, जिनमें आरोपपत्र समर्पित हैं। इसके अलावा पुलिस अन्य गिरफ्तार नक्सलियों का भी आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। झारखंड से भी इनके आपराधिक इतिहास के बारे में सूचना इकट्ठी की जा रही है।
नक्सली संगठन जेजेएमपी के मुख्य कर्ता-धर्ता समेत आठ नक्सली गिरफ्तार, इन मामलों में थी पुलिस को तलाश। (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) औरंगाबाद 25 मार्च 2025 बिहार के अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद की पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा स्पेशल ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के आठ बड़े नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र और अन्य सामान भी बरामद किया है।:*गिरफ्तार नक्सलियों में ये हैं शामिल* औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस और एसटीएफ द्वारा मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई की गई। इसमें नक्सली संगठन जेजेएमपी के आठ बड़े नक्सलियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र और अन्य चीजें बरामद की हैं।गिरफ्तार नक्सलियों में नबीनगर के माली थाना क्षेत्र के बेला खैरा निवासी बलि राम, बैरिया निवासी कृष्णा पाल, बीरबल बिगहा निवासी मिथलेश यादव, टंडवा थाना के पछियारी बेनी निवासी नरेश राम, झारखंड के पलामू जिले के जपला थाना के चंद्रगार निवासी छोटू सिंह, नबीनगर थाना के नावाडीह बड़ैन निवासी मिथलेश कुमार सिंह, कुड़वां-अंकोरहा निवासी छोटन कुमार और जसोईयां-मिर्जापुर निवासी लल्लू सिंह शामिल हैं।खुफिया इनपुट पर हुई गिरफ्तारी। नक्सलियों की गिरफ्तारी औरंगाबाद के माली और नबीनगर थाना क्षेत्र से की गई है और अवैध आग्नेयास्त्र भी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि बलि राम झारखंड जन मुक्ति परिषद(जेजेएमपी) का मुख्य कर्ता-धर्ता है। उसके बेला खैरा स्थित घर से 315 बोर की तीन राइफल, एक थारनेट, एक देशी राइफल, 13 जिंदा गोली-कारतूस, एक वॉकी टॉकी, सात सेट चितकबरा वर्दी, एक टोपी, एक बेल्ट, एक बैग और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि एक दिन इन नक्सलियों में से तीन मिथलेश कुमार सिंह, छोटन कुमार
और लल्लू सिंह को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद इन तीनों की निशानदेही पर पांच और नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।उत्तर कोयल नहर के निर्माण में लगी कंपनी के बेस कैंप पर किया था हमला। उन्होंने बताया कि इन्हीं के समूह के एक दर्जन हथियारबंद नक्सलियों ने आठ मार्च को नबीनगर थाना क्षेत्र में कांडी के पास उत्तर कोयल नहर के निर्माण कार्य में लगी एक कंसट्रक्शन कंपनी के कैंप पर हमला कर मुंशी से लेवी की मांग की थी। लेवी न देने पर काम बंद कराने और जान मारने की भी धमकी दी थी। इस मामले को लेकर नबीनगर थाना में कांड संख्या 73/25 दर्ज किया गया था।भाकपा माओवादी के नाम पर मांगी थी लेवी। एसपी ने बताया कि जेजेएमपी के नक्सलियों ने उत्तर कोयल नहर के निर्माण में लगी कंपनी से लेवी की मांग भाकपा (माओवादी) के कोयल सोन सबजोनल कमिटी तथा नक्सली नितेश के नाम पर की थी। इस मामले की जांच के दौरान एसटीएफ की विशेष टीम ने खुफिया इनपुट जुटाया। इस दौरान तकनीकी विश्लेषण और आसूचना संकलन के आधार पर यह बात प्रकाश में आया कि 'झारखंड जन मुक्ति परिषद' (जेजेएमपी) के नक्सलियों के एक विशेष समूह द्वारा माओवादी के नाम पर इस करतूत को अंजाम दिया गया है। पूरी और ठोस जानकारी मिलने के बाद विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और औरंगाबाद जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई कर मामले में संलिप्त इन आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अवैध आग्नेयास्त्र भी बरामद किए। कृष्णा पाल और नरेश राम हिस्ट्रीशीटर। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में कृष्णा पाल और नरेश राम हिस्ट्रीशीटर हैं। दोनों के खिलाफ औरंगाबाद जिले में पूर्व से कई नक्सली कांड दर्ज हैं, जिनमें आरोपपत्र समर्पित हैं। इसके अलावा पुलिस अन्य गिरफ्तार नक्सलियों का भी आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। झारखंड से भी इनके आपराधिक इतिहास के बारे में सूचना इकट्ठी की जा रही है।
- कल तक दलित प्रताड़ित थे अब प्रशासन की मजबूरी, सजा देना कब से प्रशाशन का काम होने लगा, कोर्ट कचहरी बन्द कर देना चाहिए क्या⁉️ मनीष कश्यप जबाब दे🙏 #मनीष_कश्यप, #यूट्यूबर_मनीष_कश्यप, #मनीष_कश्यप_विवाद, #मनीष_कश्यप_एफआईआर, #मनीष_कश्यप_भाजपा, #बिहार_समाचार, #तमिलनाडु_विवाद, #फर्जी_खबर, #सोशल_मीडिया, #गिरफ्तारी, #राजनीति1
- RDX1
- Post by Deepak Kumar1
- मोतिहारी कुख्यात शराब माफिया को पिपरा कोठी पुलिस ने किया गिरफ्तार1
- बंगरी गुमटी ( पिपरा कोठी )1
- मनीष कश्यप के बदले सुर न्याय दिलाएंगे - लेकिन, किंतु, परन्तु #मनीष_कश्यप, #यूट्यूबर_मनीष_कश्यप, #मनीष_कश्यप_विवाद, #मनीष_कश्यप_एफआईआर, #मनीष_कश्यप_भाजपा, #बिहार_समाचार, #तमिलनाडु_विवाद, #फर्जी_खबर, #सोशल_मीडिया, #गिरफ्तारी, #राजनीति1