जिलाधिकारी, पटना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अगमकुआँ थाना अंतर्गत कंकड़बाग क्षेत्र में बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के पास झुग्गी-झोपड़ियों में अवैध देशी शराब का कारोबार किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, पटना सिटी को कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नगर कार्यपालक पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई की गई। सार्वजनिक भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया तथा लगभग 66 लीटर अवैध देशी शराब जब्त किया गया। जिलाधिकारी के निदेश पर 9 व्यक्तियों को अवैध देशी शराब का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पदाधिकारियों को मद्य निषेध का प्रभावी क्रियान्वयन करने का निदेश दिया गया है। किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा दोषी लोगों के विरूद्ध विधि-सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी। @Bihar_PER @BiharHomeDept
जिलाधिकारी, पटना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अगमकुआँ थाना अंतर्गत कंकड़बाग क्षेत्र में बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के पास झुग्गी-झोपड़ियों में अवैध देशी शराब का कारोबार किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल
पदाधिकारी, पटना सिटी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, पटना सिटी को कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नगर कार्यपालक पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से स्थल
निरीक्षण कर कार्रवाई की गई। सार्वजनिक भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया तथा लगभग 66 लीटर अवैध देशी शराब जब्त किया गया। जिलाधिकारी के निदेश पर 9 व्यक्तियों को अवैध देशी शराब का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल
भेज दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पदाधिकारियों को मद्य निषेध का प्रभावी क्रियान्वयन करने का निदेश दिया गया है। किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा दोषी लोगों के विरूद्ध विधि-सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी। @Bihar_PER @BiharHomeDept
- JHVP BHARAT NEWSमहाराजगंज, सीवान, बिहार🤝1 day ago
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज में कार से 5 लाख की विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार गोपालगंज उत्पाद टीम के द्वारा कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुर्म टोला जलालपुर रोड से वाहन जांच के दौरान पटना नंबर कि एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। वहीं मौके से तस्कर फरार हो गया। पुलिस ने मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्जकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली, सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा कुर्म टोला गांव के पास वाहन जांच किए जा रहे थे। इस दौरान पुलिस की जांच को देखकर तस्कर कार छोड़कर फरार होने में सफल रहा। पुलिस टीम के द्वारा जब कार कि सघन तलाशी ली गई तो कार के डिग्गी के अंदर छुपा कर रखी गई 750 मिली. की 320 पीस और 375 मिली. की 72 पीस विदेशी शराब राॅयल स्टैग जिसकी कुल मात्रा 267 लीटर बरामद किया गया। बरामद शराब कि बाजार कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कार व शराब को जब्त कर लिया है...1
- अंधेरे में टूटा बैंक का जंगला, सुबह उजागर हुई एसबीआई में सेंध की साजिश बलिया।बलिया जिले के बांसडीह रात की खामोशी में बैंक की दीवारों पर हमला हुआ और सुबह होते ही उसकी खामोश गवाही सामने आ गई। बांसडीह स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शाखा में चोरी के प्रयास का मामला बुधवार सुबह उस समय उजागर हुआ, जब बैंक कर्मी रोज़ की तरह शाखा पहुंचे। जैसे ही वे पीछे की ओर बने अपने कमरे में गए, टूटा हुआ जंगला और अस्त-व्यस्त माहौल देखकर सन्न रह गए। जंगले के पास बाहर की ओर पड़ा छोटा स्टेनलेस स्टील का बक्शा इस बात का साफ संकेत था कि चोर रात के अंधेरे में बैंक के भीतर घुसे, लेकिन किसी दबाव, डर या अचानक आहट के चलते अपने मंसूबों को अधूरा छोड़कर भाग निकले। घटना की गंभीरता समझते हुए शाखा प्रबंधक ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह को सूचना दी। बिना वक्त गंवाए प्रभारी निरीक्षक ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्ल स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने टूटे जंगले, कमरे की स्थिति और बाहर मिले बक्शे का बारीकी से निरीक्षण किया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। 🔴 अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्ल की बाइट: “रात में जंगला तोड़कर बैंक में प्रवेश करने का प्रयास किया गया है। जंगले के पास बाहर एक बक्शा मिला है। फिलहाल बैंक से किसी भी तरह की धनराशि या महत्वपूर्ण सामान के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।”फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य संकलित कर लिए हैं और आसपास के क्षेत्रों में भी पूछताछ तेज कर दी गई है। वहीं, बैंक के मुख्य प्रबंधक (सुरक्षा) उपेंद्र सोनकर ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे।1
- विराट रामायण मंदिर पहुंचे सायन कुणाल, 17 तारीख को होने वाली शिवलिंग स्थापना की पूरा समय सारणी बताएं और उन्होंने बताया मुख्य अतिथि शिव महादेव होंगे विराट रामायण मंदिर परिसर में पहुंचे सायन कुणाल ने शिवभक्तों और श्रद्धालुओं को 17 तारीख को होने वाली शिवलिंग स्थापना की तैयारियों और विधि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ शिवलिंग की स्थापना होगी। यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि क्षेत्र के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को भी और मजबूत करेगा। पूरी जानकारी और विशेष बातें जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें और अपनी राय जरूर साझा करें। #विराट_रामायण_मंदिर #शिवलिंग_स्थापना #सायन_कुणाल #सनातन_संस्कृति #धार्मिक_आस्था #बिहार_न्यूज़ #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- Post by Santosh kumar1
- आज मेरा जन्मदिन मनाया गया आरा में सभी लोगों के साथ चिंटू तिवारी1
- लालबाबू चाचा नही रहे महुली घाट से जीवन का अंतिम सच1
- बलिया में तेज रफ्तार की कहर से दो व्यक्ति की मौके पर मौत बलिया। जिले के सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरहिया मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक का नियंत्रित होकर बिजली के खंबे में टकराने से दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज जांच में जुट गई। मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति पंचरत्न प्रजापति और धीरेन्द्र कपाड़िया, सूर्यपुरा गांव निवासी सहतवार की तरफ से आ रहे रहे थे। तभी तेज रफ्तार मोड पर अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे में टकरा गए।जिससे उनकी मौत हो गई।सूचना के बाद परिजनों में कोहरा मच गया। परिजनों ने बताया कि पंच रतन प्रजापति अपनी बेटी की शादी के लिए गए थे। इसी दौरान हादसा हो गया।1
- एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: मंत्री पति के बयान पर सवाल — बिहार की बहन-बेटियों का सम्मान आखिर कितना? सवाल भाजपा समर्थकों से उत्तराखंड की केंद्रीय मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के एक बयान ने बिहार की अस्मिता और महिलाओं के सम्मान पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह सिर्फ एक टिप्पणी नहीं, इसके पीछे की सोच क्या है — इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कुछ ऐसे जवाब सामने आए हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे। 👉 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नारी सम्मान और मां के सम्मान की बात करते हैं, तो ऐसे बयानों पर जवाब कौन देगा? पूरा वीडियो देखिए और अंत में अपना विचार ज़रूर साझा कीजिए — क्योंकि यह मुद्दा सिर्फ बिहार का नहीं, हर उस बेटी का है जिसे सम्मान चाहिए, रेट नहीं। #एक्सक्लूसिव_इंटरव्यू #बिहार #बिहारी_बहन_बेटी #नारी_सम्मान #मां_का_सम्मान #नरेंद्र_मोदी #RekhaArya #GirdhariLalSahu #BiharInsult #राजद #कांग्रेस #जनसू_राज #महिला_सम्मान #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- Post by Afsar khan(9973399985)4