पोठिया प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे, लेकिन सीडीपीओ नागेंद्र कुमार एक बार फिर अनुपस्थित रहे। लगातार अनुपस्थिति से नाराज जनप्रतिनिधियों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित जनप्रतिनिधियों ने किशनगंज विधायक कमरुल होदा के नेतृत्व में सीडीपीओ कार्यालय के बाहर ताला जड़ दिया। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इससे पूर्व आयोजित समीक्षा बैठक में भी सीडीपीओ अनुपस्थित रहे थे, जिसको लेकर उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा। इस संबंध में विधायक कमरुल होदा ने जिला पदाधिकारी से शिकायत करते हुए सीडीपीओ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई एवं स्थानांतरण की मांग की। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड स्थित खदान गोदाम का भी निरीक्षण किया, जहां कोई भी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान बिना कांटा (तौल मशीन) के ट्रांसपोर्टरों द्वारा अनाज आपूर्ति किए जाने पर जनप्रतिनिधियों ने गंभीर नाराजगी जताई। विधायक कमरुल होदा ने कहा कि उपभोक्ताओं की लगातार शिकायत मिल रही है कि उन्हें पूरा अनाज नहीं मिल रहा। लाभुकों को 20 किलो की जगह 18, 16 किलो अनाज दिया जा रहा है। जब डीलरों से पूछताछ की जाती है तो वे प्रखंड से ही कम अनाज मिलने की बात कहते हैं। लोगों का आरोप है कि अनाज की चोरी रास्ते में भी होती है। उन्होंने कहा कि अनाज की तौल कांटा पर ही होनी चाहिए ताकि लाभुकों को उनका पूरा हक मिल सके। इन गंभीर आरोपों और प्रशासनिक लापरवाही को देखते हुए पंचायत समिति की बैठक को स्थगित कर दिया गया। बैठक के अंत में पोठिया के उपप्रमुख स्व. दुलाल जीत सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। बैठक में किशनगंज विधायक कमरुल होदा, प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक, विधायक प्रतिनिधि इदु हुसैन, बीडीओ मो. आसिफ, सीओ मोहित राज, एमओ, पीओ, कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार, कल्याण पदाधिकारी सहित भोटाथाना मुखिया मरगूब आलम, पनासी मुखिया नवेद आलम उर्फ रॉकी, कस्बा कलियागंज मुखिया नईमुल हक, पहाड़कट्टा मुखिया शमीम अख्तर, छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम, पंचायत समिति सदस्य बाबुल, जाकिर समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
पोठिया प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे, लेकिन सीडीपीओ नागेंद्र कुमार एक बार फिर अनुपस्थित रहे। लगातार अनुपस्थिति से नाराज जनप्रतिनिधियों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित जनप्रतिनिधियों ने किशनगंज विधायक कमरुल होदा के नेतृत्व में सीडीपीओ कार्यालय के बाहर ताला जड़ दिया। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इससे पूर्व आयोजित समीक्षा बैठक में भी सीडीपीओ अनुपस्थित रहे थे, जिसको लेकर उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा। इस संबंध में विधायक कमरुल होदा ने जिला पदाधिकारी से शिकायत करते हुए सीडीपीओ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई एवं स्थानांतरण की मांग की। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड स्थित खदान गोदाम का भी निरीक्षण किया, जहां कोई भी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान बिना कांटा (तौल मशीन) के ट्रांसपोर्टरों द्वारा अनाज आपूर्ति किए जाने पर जनप्रतिनिधियों ने गंभीर नाराजगी जताई। विधायक कमरुल होदा ने कहा कि उपभोक्ताओं की लगातार शिकायत मिल रही है कि उन्हें पूरा अनाज नहीं मिल रहा। लाभुकों को 20
किलो की जगह 18, 16 किलो अनाज दिया जा रहा है। जब डीलरों से पूछताछ की जाती है तो वे प्रखंड से ही कम अनाज मिलने की बात कहते हैं। लोगों का आरोप है कि अनाज की चोरी रास्ते में भी होती है। उन्होंने कहा कि अनाज की तौल कांटा पर ही होनी चाहिए ताकि लाभुकों को उनका पूरा हक मिल सके। इन गंभीर आरोपों और प्रशासनिक लापरवाही को देखते हुए पंचायत समिति की बैठक को स्थगित कर दिया गया। बैठक के अंत में पोठिया के उपप्रमुख स्व. दुलाल जीत सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। बैठक में किशनगंज विधायक कमरुल होदा, प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक, विधायक प्रतिनिधि इदु हुसैन, बीडीओ मो. आसिफ, सीओ मोहित राज, एमओ, पीओ, कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार, कल्याण पदाधिकारी सहित भोटाथाना मुखिया मरगूब आलम, पनासी मुखिया नवेद आलम उर्फ रॉकी, कस्बा कलियागंज मुखिया नईमुल हक, पहाड़कट्टा मुखिया शमीम अख्तर, छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम, पंचायत समिति सदस्य बाबुल, जाकिर समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
- मनरेगा कोई एहसान नहीं, ये मज़दूर का संवैधानिक हक़ है! इसी हक़ की हिफ़ाज़त के लिए गांव-गांव से लोग सड़कों पर हैं! Reporting by Akshay Raj 👉91995038091
- Post by Kapildev raj ग्रामीण न्यूज़1
- स्वर्गीय प्रसन लाल विश्वास स्मृति में 16 वीं चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 का आयोजन 20 जनवरी सेआज रविवार दिन के 11बजे क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर एक बैठक ग्रामीणों के बीच हुई। जिसमें बैठक की अध्यक्षता नव किशोर विश्वास के द्वारा की गई। बैठक में फैसला लिया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लड़कों का क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें की कुल 8 टीम भाग लेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 20जनवरी से 30जनवरी तक किया जाएगा वहीं साथ ही बीच में सरस्वती पूजा को लेकर दो दिनों के लिए टूर्नामेंट की स्थगित रहेगा ।टूर्नामेंट को लेकर नई कमेटी का गठन एक दो दोनों में कर दिया जाएगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों मे उमेश विश्वास, संजीत विश्वास, वरुण विश्वास उर्फ बबलू,अमित विश्वास, सुरेश विश्वास, सिकंदर विश्वास,किशोर शंकर संजय, जयंत जीतू, राजेश, सत्यम किशोर (विक्की), राहुल, नीरज विश्वास,अजीत , ज्ञानदेव,मिंटू, अनिरुद्ध, सुमित, अखिलेश,सौरभ, दुर्गेश, इत्यादि सभी ग्रामवासी एवं नवयुवक मौजूद थे। टूर्नामेंट आयोजन को लेकर ग्राम वासियों एवं युवकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।1
- Khagra Mela Udghatan1
- भाई तीन बार बिहार से गोल्ड मेडल जीता अब फिर से ब्रॉन्ज मैडल जीत लिया हैं और परिवार मैं खुशी का माहौल बहन बोली सबको मिठाई खिलाएंगे!!1
- आप लोग को यह वीडियो कैसा लगा अच्छा लगा हो तो फौलो लाइक करना ना भूलेकमेंट करके जरूर बताएं भाई1
- RPIA basuki nath sah kanaujiya rashtriy sachiv purv sansad pratyashi Katihar Bihar All India railway su shine worker union rashtriy upadhyaksh AVN Bhartiya Sonar Sangh ke rashtriy sanrakshak police India reform adhyaksh Bihar Bhartiya go raksha sangathan Pradesh adhyaksh Bihar1
- Post by Kapildev raj ग्रामीण न्यूज़2