Shuru
Apke Nagar Ki App…
*औरैया* पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान, दिबियापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने 25000 का इनामियां गिरफ्तार किया, वाराणसी का रहने वाला है आरोपी, जिसके कब्जे से दो एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन व पपत्र बरामद।
Jahid Akhter
*औरैया* पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान, दिबियापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने 25000 का इनामियां गिरफ्तार किया, वाराणसी का रहने वाला है आरोपी, जिसके कब्जे से दो एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन व पपत्र बरामद।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख झींझक ब्लॉक के कुदौली मजरा पदमपुर गांव में रविवार की देर शाम शॉर्ट सर्किट से शिव सिंह की झोपड़ी में आग लग गई। शिव सिंह अपने परिवार के साथ झोपड़ी डालकर रहते हैं। घटना के समय घर के लोग बाहर आग ताप रहे थे। अचानक झोपड़ी से धुआं उठता देख परिजन चीख-पुकार करने लगे। आग की लपटें तेजी से फैलने पर गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बाल्टियों व अन्य साधनों से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।1
- जालौन.. महीनों से ख़राब पड़ा हेडपम्प. नहीं हो रही सुनवाई1
- दलीप नगर नगर मढैयन इटावा उ प्र1
- कानपुर देहात पत्नी ने छोड़ा साथ तो पति ने घर के अन्दर लगाईं फांसी मामला सटटी थाना क्षेत्र के टयोंगा गांव का है।1
- *इटावा ब्रेकिंग :--* *वीर बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 28 दिसंबर को रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुयी साइक्लोथॉन रैली पहुंची इटावा_* *_रांची से चली साइक्लोथॉन रैली का इटावा पहुंचने पर 4 UP NCC बटालियन ने किया जोरदार स्वागत_* ___________________________________ ⏩यह साइक्लोथॉन रैली वीर बिरसा मुंडा की स्मृतियों उनके त्याग व समर्पण हेतु रांची से दिल्ली तक कूच कर रहीं है ⏩इस रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ,अनुशासन, राष्ट्रप्रेम एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उतपन्न करना है ⏩इटावा पहुंचे साइक्लोथॉन दल का प्रशासनिक ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सूर्य प्रकाश ने स्वागत करते हुए कहा कि महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान वीर बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष, साहस और नेतृत्व का अद्भुत उदाहरण है। ⏩वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन रैली का शुभारंभ 26 दिसंबर 2025 को रांची (झारखंड) से टीम लीडर कर्नल अनिल कुमार एवं लेफ्टिनेंट कर्नल पी.बी. शर्मा की अगुवाई में हुआ ⏩यह रैली वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर एवं औरैया जैसे प्रमुख शहरों से होते हुए आज इटावा पहुँची ⏩4 BN UP NCC ने रैली को शिकोहाबाद के लिए प्रस्थान कराते हुए उन्हें ससम्मान विदाई दी ⏩यह रैली आगरा से होते हुए 16 जनवरी 2026 को नई दिल्ली पहुंचेगी। ⏩इस साइक्लोथॉन रैली में कुल 2 अधिकारी, 2 पी.आई. स्टाफ, 8 बालिका एवं 8 बालक एनसीसी कैडेट्स शामिल हैं। ⏩उक्त रैली का नेतृत्व कर्नल अनिल यादव, 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी, दुमका कर रहे हैं। ⏩उनके साथ लेफ्टिनेंट कर्नल पी.बी. शर्मा, सूबेदार लालेश कुमार एवं हवलदार इमना नाक्शुंग, 46 झारखंड बटालियन एनसीसी, गुमला भी शामिल हैं। ⏩कार्यक्रम का कुशल संचालन 4 BN UP NCC के लेफ्टीनेन्ट प्रशांत कमल द्वारा किया गया ⏩कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट इटावा राजेंद्र बहादुर, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर हयातुल्लाह की गरिमामयी उपस्थिति रही ⏩इस दौरान कर्नल अनिल यादव ने Raftaar Media से Exclusive बातचीत की,,आप भी सुनिए-----1
- Post by Sugirv Kushwha1
- अकबरपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में नकली नोटों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, 78,500 रुपये बरामद अकबरपुर पुलिस टीम एवं एसओजी टीम ने संयुक्त रूप रविवार को करीब 2 बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों के कारोबार का पर्दाफाश किया है। मुखबिर की खास सूचना पर पुलिस ने जगजीवनपुर से स्वरूपपुर जाने वाली नहर पटरी पर स्थित समर बेली वाटर पार्क के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 100 और 200 रुपये के नकली नोटों की गड्डियां बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत 78 हजार 500 रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में थाना अकबरपुर में मुकदमा संख्या 14/26 के तहत राम शंकर चौहान निवासी त्रिलोकपुर, कानपुर नगर एवं धर्मेंद्र सिंह उर्फ अर्जुन सिंह निवासी गोविंद नगर, कानपुर नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे 100 और 200 रुपये के नोटों की फोटो कलर प्रिंट निकालकर नकली नोट तैयार करते थे और उन्हें बाजार में असली नोटों की आधी कीमत पर बेचकर आपस में रकम बांट लेते थे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।1
- जालौन बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही हो सकता है बड़ा हादसा1
- *सीओ भर्थना रामदबन मौर्य द्वारा दी गयी बाइट*1