सावन के अंतिम व चौथा सोमवार पर सकल हिन्दू समाज कीओर से खेतिया रोड के थाने वाले महादेव मंदीर से बाबा की शाही पालकी सांयकाल पांच बजे निकली सैकड़ों भक्त पालकी यात्रा में सम्मिलित हुवे शिवटेकडी व सभी शिवालयों में प्रातः से रात नौ बजे तक हजारों लोग पहुंचें मंदिरों में दर्शन पुजन कर महादेव का जलाभिषेक दुग्धाभिषेक के साथ बिलपत्र धतुरा आक शहद घी दही अर्पित की वही पालकी यात्रा के साथ आदियोगी की झांकी ढोल नगाड़े जय महाकाल डीजे के साथ निकाली गई निवाली 4 जुलाई सोमवार, (सुनील सोनी) सावन माह की अंतिम और चौथी शाही पालकी यात्रा चौथे सोमवार को खेतिया रोड़ के पुलिस थाने के पास बने शिवमंदिर से निकाली गई इसके लिये खेतिया रोड़ के रहवासियों व नगर वासियों नेयात्रा तैयारीया करसांयकाल लगभग पांच बजे शाही पालकी यात्रा ढोल ढमाको डीजेझांझ मंजीरो के साथ महादेव को प्रसन्न करने वाले गीतो कि स्वर लहरीयो के साथ शिवटेकडी के लिये चल समारोह निकाला गया थाने के महादेव से आगे खेतिया रोड़ से शिवटेकडी कि ओर महामनोकामनेश्वर महादेव मंदीर होते हुवे पलसुद रोड़ अंबेडकर चौराहे से पिपलेश्वर महादेव मंदीर से शिवटेकडी पहुची टेकडी पर अष्टकोणीय शिवलिंगाकार पातालेश्वर पुजारी राकेश पंडीत के अनुसार मंदीर में दस बारह फिट नीचे गर्भगृह मे महाआरती और बाहर पालकी में विराजमान बाबा की आरती कि गई इस दौरान सावन माह का अंतिम सोमवार होने से भारी भीड़ शिव मंदिरों पर पहुची शिवटेकडी पर जीतुभाई गुप्ता कि ओर से तीन क्विंटल आलु का हलवा प्रसादी के रूप में वितरण किया गया इसी प्रकार नगर से पांच किलोमीटर दूर के पुरातत्व विभाग के खुदाई में प्राप्त पंद्रह सौ साल पुराने चार फिट ऊंचाई के सहस्त्र लिंगी शिवलिंग और वही पर स्थित अन्य शिवलिंगों वहा से तीन किलोमीटर दूर फुलज्वारी में पंद्रह सौ वर्ष प्राचीन महादेव मंदीर जो जमीन से पन्द्रह फिट नीचे जल में विराजमान है पानी में डुबे रहते हैं पर सैकड़ों लोगों व्दारा दुग्धाभिषेक जलभिषेक व बेलपत्र धतूरा आक शहद दही घी पुष्प चंदन अष्टगन्ध आदि से पुजन किया जायेगा इसी प्रकार नगर के बारह मंदिरों में तलाव महादेव मंदीर, शासकीय कन्या खेल परीसर में स्वर्गीय जमना प्रसाद वाजपेयी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती देवकी बाई कि स्मृति में उनके पुत्र अक्षय वाजपेयी जी व्दारा निर्मित मंदीर मे विराजमान महादेव ,वही पुलिस थाने के पास मंदीर में विराजमान महादेव, महामनोकामनेश्वर मंदीर ,पिपलेश्वर मंदीर,कस्तुरबा आश्रम मंदीर, श्रीराम मंदीर, गढी स्थित महादेव मंदीर, सेंधवा रोड़ साईबाबा मंदीर में विराजमान महादेव, शक्तिमाता मंदीर में महादेव, बिजली विभाग ग्रीड पर महादेव मंदीर, झाकर आश्रम में विराजमान महादेव, इस तरह से वझर व फुलज्वारी के मंदिरों को भी निवाली में ही गणना की जाये तो पन्द्रह सोलह मंदीर हो जाते हैं और सभी मंदिरों पर प्रतिदिन मिश्री, शकर, खोपरा, कुछ न कुछ मिठाई, फल आदि वितरण होता रहता है **गुमडीया रोड़दुर्गा मंदीर पर शिवलिंग व नंदी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा हुवी** गुमडीया रोड़ दुर्गा मंदीर मे शिवलिंग व नंदी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा हुवी निवाली 4 अगस्त सोमवार,(सुनील सोनी) श्रावण माह के आखिरी सोमवार को गुमडीया रोड़ पर जिर्णोद्धारीत दुर्गा मंदीर पर चबुतरा बना कर जानवरों व पशुओं से बचाव के लिये चबुतरे के चारो तरफ स्टील के रेलिंग व गेट लगाकर सुरक्षित स्थिति कर बाबा भोलेनाथ जी महादेव जी का नर्मदेश्वर शिवलिंग व नंदी महाराज जी की कि स्थापना की गई शिवलिंग व नंदी महाराज की प्रतिमाऐ नर्मदाजी के तटीय क्षेत्र के शिवलिंग निर्माण के लिये प्रसिद्ध स्थान खरगोन जिले के बकावा ग्राम से लाकर आज गुमडीया रोड़ स्थित नव निर्माणाधीन मां दुर्गा माता मंदिर परिसर में बाबा भोलेनाथ जी की बाबा बड़केश्वर महादेव जी शिवलिंग व नंदी महाराज कि प्राण प्रतिष्ठा क्षेत्र के रविन्द्र पंडित जी द्वारा की करवाई गई इस दौरान मंदिर सेवा समिती के सेवादार श्री भीमसिंह जी पिपलौदे , मुख्य यजमान श्री जितेंद्र पिपलौदे ,विष्णु पिपलौदे, शैलेन्द्र (सेलू) राठोड़ एवं दुर्गा कालोनी के निवासी उपस्थित रहे कालोनी के निवासियों के जन सहयोग से शिवलिंग व नंदी महाराज की गई जिससे मोहल्ले के निवासियों को महादेव की पुजा आराधना की सहुलियत हो जायेगी
सावन के अंतिम व चौथा सोमवार पर सकल हिन्दू समाज कीओर से खेतिया रोड के थाने वाले महादेव मंदीर से बाबा की शाही पालकी सांयकाल पांच बजे निकली सैकड़ों भक्त पालकी यात्रा में सम्मिलित हुवे शिवटेकडी व सभी शिवालयों में प्रातः से रात नौ बजे तक हजारों लोग पहुंचें मंदिरों में दर्शन पुजन कर महादेव का जलाभिषेक दुग्धाभिषेक के साथ बिलपत्र धतुरा आक शहद घी दही अर्पित की वही पालकी यात्रा के साथ आदियोगी की झांकी ढोल नगाड़े जय महाकाल डीजे के साथ निकाली गई निवाली 4 जुलाई सोमवार, (सुनील सोनी) सावन माह की अंतिम और चौथी शाही पालकी यात्रा चौथे सोमवार को खेतिया रोड़ के पुलिस थाने के पास बने शिवमंदिर से निकाली गई इसके लिये खेतिया रोड़ के रहवासियों व नगर वासियों नेयात्रा तैयारीया करसांयकाल लगभग पांच बजे शाही पालकी यात्रा ढोल ढमाको डीजेझांझ मंजीरो के साथ महादेव को प्रसन्न करने वाले गीतो कि स्वर लहरीयो के साथ शिवटेकडी के लिये चल समारोह निकाला गया थाने के महादेव से आगे खेतिया रोड़
से शिवटेकडी कि ओर महामनोकामनेश्वर महादेव मंदीर होते हुवे पलसुद रोड़ अंबेडकर चौराहे से पिपलेश्वर महादेव मंदीर से शिवटेकडी पहुची टेकडी पर अष्टकोणीय शिवलिंगाकार पातालेश्वर पुजारी राकेश पंडीत के अनुसार मंदीर में दस बारह फिट नीचे गर्भगृह मे महाआरती और बाहर पालकी में विराजमान बाबा की आरती कि गई इस दौरान सावन माह का अंतिम सोमवार होने से भारी भीड़ शिव मंदिरों पर पहुची शिवटेकडी पर जीतुभाई गुप्ता कि ओर से तीन क्विंटल आलु का हलवा प्रसादी के रूप में वितरण किया गया इसी प्रकार नगर से पांच किलोमीटर दूर के पुरातत्व विभाग के खुदाई में प्राप्त पंद्रह सौ साल पुराने चार फिट ऊंचाई के सहस्त्र लिंगी शिवलिंग और वही पर स्थित अन्य शिवलिंगों वहा से तीन किलोमीटर दूर फुलज्वारी में पंद्रह सौ वर्ष प्राचीन महादेव मंदीर जो जमीन से पन्द्रह फिट नीचे जल में विराजमान है पानी में डुबे रहते हैं पर सैकड़ों लोगों व्दारा दुग्धाभिषेक जलभिषेक व बेलपत्र धतूरा आक शहद दही घी पुष्प चंदन अष्टगन्ध आदि से
पुजन किया जायेगा इसी प्रकार नगर के बारह मंदिरों में तलाव महादेव मंदीर, शासकीय कन्या खेल परीसर में स्वर्गीय जमना प्रसाद वाजपेयी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती देवकी बाई कि स्मृति में उनके पुत्र अक्षय वाजपेयी जी व्दारा निर्मित मंदीर मे विराजमान महादेव ,वही पुलिस थाने के पास मंदीर में विराजमान महादेव, महामनोकामनेश्वर मंदीर ,पिपलेश्वर मंदीर,कस्तुरबा आश्रम मंदीर, श्रीराम मंदीर, गढी स्थित महादेव मंदीर, सेंधवा रोड़ साईबाबा मंदीर में विराजमान महादेव, शक्तिमाता मंदीर में महादेव, बिजली विभाग ग्रीड पर महादेव मंदीर, झाकर आश्रम में विराजमान महादेव, इस तरह से वझर व फुलज्वारी के मंदिरों को भी निवाली में ही गणना की जाये तो पन्द्रह सोलह मंदीर हो जाते हैं और सभी मंदिरों पर प्रतिदिन मिश्री, शकर, खोपरा, कुछ न कुछ मिठाई, फल आदि वितरण होता रहता है **गुमडीया रोड़दुर्गा मंदीर पर शिवलिंग व नंदी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा हुवी** गुमडीया रोड़ दुर्गा मंदीर मे शिवलिंग व नंदी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा हुवी निवाली 4 अगस्त सोमवार,(सुनील सोनी) श्रावण माह के आखिरी सोमवार को गुमडीया रोड़ पर जिर्णोद्धारीत
दुर्गा मंदीर पर चबुतरा बना कर जानवरों व पशुओं से बचाव के लिये चबुतरे के चारो तरफ स्टील के रेलिंग व गेट लगाकर सुरक्षित स्थिति कर बाबा भोलेनाथ जी महादेव जी का नर्मदेश्वर शिवलिंग व नंदी महाराज जी की कि स्थापना की गई शिवलिंग व नंदी महाराज की प्रतिमाऐ नर्मदाजी के तटीय क्षेत्र के शिवलिंग निर्माण के लिये प्रसिद्ध स्थान खरगोन जिले के बकावा ग्राम से लाकर आज गुमडीया रोड़ स्थित नव निर्माणाधीन मां दुर्गा माता मंदिर परिसर में बाबा भोलेनाथ जी की बाबा बड़केश्वर महादेव जी शिवलिंग व नंदी महाराज कि प्राण प्रतिष्ठा क्षेत्र के रविन्द्र पंडित जी द्वारा की करवाई गई इस दौरान मंदिर सेवा समिती के सेवादार श्री भीमसिंह जी पिपलौदे , मुख्य यजमान श्री जितेंद्र पिपलौदे ,विष्णु पिपलौदे, शैलेन्द्र (सेलू) राठोड़ एवं दुर्गा कालोनी के निवासी उपस्थित रहे कालोनी के निवासियों के जन सहयोग से शिवलिंग व नंदी महाराज की गई जिससे मोहल्ले के निवासियों को महादेव की पुजा आराधना की सहुलियत हो जायेगी
- 63 की उम्र में पूर्व मंत्री की शादी पर बोलेंगे1
- सिविल लाईन क्षेत्र में चोरी की वारदात करने वाले उदघोषित इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- जिले की सतवास में मोबाइल टावर पर प्रेमी को बुलाने की जीत को लेकर युवती चढ़ी टावर प्रेमी को बुलाने पर उतरी टावर से वीडियो वायरल देवास जिले के सतवास क्षेत्र में रविवार सुबह 11 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गई। जिसका विडिओ सोशल मिडिया पर रविवार शाम 4 बजे से तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे युवती मोबाइल टावर से उतरने हेतु प्रेमी युवक को बुलाने की मांग करती रही मोबाइल टावर के समीप खबर वायरल होते ही देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और प्रशासन को सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती टावर से नीचे उतरने को तैयार नहीं थी और बार-बार अपने प्रेमी को मौके पर बुलाने की मांग कर रही थी। युवती का कहना था कि जब तक उसका प्रेमी वहां नहीं आएगा, वह टावर से नीचे नहीं उतरेगी। इस घटनाक्रम को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए, वहीं कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। काफी देर तक समझाइश का दौर चला, लेकिन युवती अपनी जिद पर अड़ी रही। बाद में प्रेमी को बुलाया गया, जिसके बाद काफी मान-मनौव्वल के बाद युवती सुरक्षित रूप से टावर से नीचे उतरी।1
- श्री मेवाड़ पर्नतीय दिगंबर जैन दसा नरसिंहपुर महासभा बैठक हुई जिसमें दहेज प्रथा की चर्चा और संकल्प की चर्चा समाज सेवा की चर्चा की गई बांसवाड़ा खांडू कॉलोनी जैन मंदिर1
- मिस्त्री ही निकला चोर,48 लाख रुपए की चोरी का हुआ खुलासा, सीहोर के जावर स्थित ग्राम कजलास में हुई थी चोरी,30 तोला सोना, 3 किलो चांदी व 2 लाख नगद की चोरी का एसपी ने किया खुलासा *1 . घटना का विवरण :-* दिनांक 06 दिसंबर को फरियादी अतुल जैन निवासी ग्राम कजलास, थाना जावर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह दिनांक 02 दिसंबर को ग्वालियर शादी में गया था। वापस लौटने पर घर का सामान बिखरा पड़ा था तथा अज्ञात आरोपियों द्वारा अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण एवं नगद राशि चोरी कर ली गई थी। थाना जावर में अपराध क्रमांक 400/25 धारा 331(4), 305(ए) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *2 .पुलिस टीम का गठन :-* पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना जावर की विशेष टीम गठित की गई। *3.जांच की कार्यवाही एवं खुलासे का आधार :-* जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, साइबर साक्ष्य एवं स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम कजलास का मजदूर शादाब शाह घटना के बाद अत्यधिक खर्च कर रहा है तथा बाजार से नया मोबाइल एवं अन्य सामान खरीदता पाया गया, जबकि पहले उसकी आर्थिक स्थिति सामान्य थी। आरोपी का यह अचानक बदला हुआ रहन–सहन एवं खर्च ही पुलिस के लिए अहम सुराग बना, जिसके आधार पर उसे चिन्हित कर थाना लाकर पूछताछ की गई। *4 .आरोपियों की गिरफ्तारी :-* संदेह के आधार पर शादाब शाह को थाना लाकर पूछताछ की गई, जिसने अपने मामा के बेटे सलमान उर्फ सुल्तान के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद उन्होंने माल और नगद राशि को आपस में बांट लिया था। आरोपियों के नाम:- 1.शादाब शाह पिता वाहिद शाह, उम्र 26 वर्ष निवासी कजलास थाना जावर जिला सीहोर 2.सलमान उर्फ सुल्तान पिता पप्पू शाह, उम्र 27 वर्ष, निवासी पोलाय कलॉ, जिला शाजापुर, हाल निवासी इटावा, जिला देवास *5.वारदात का तरीका :-* पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शादाब मिस्त्री का कार्य करता था और फरियादी अतुल जैन के घर का निर्माण कार्य उसी ने किया था। अतुल जैन ने उसे बताया था कि वह चार दिन के लिए शादी में बाहर जा रहा है। इसी जानकारी का फायदा उठाकर दिनांक 03/04 दिसंबर की रात दोनों आरोपियों ने घर की नीची दीवार से चढ़कर छत पर लगे टिन शेड को हटाकर अंदर प्रवेश किया और लोहे की अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की। *6.जप्त मशरूका :-* 🔸 सोना (21 आभूषण): 3 सोने के हार 5 मंगलसूत्र पेंडेंट 5 पुरुष अंगूठी 4 महिला अंगूठी 3 झुमकी/टॉप्स 1 हाय व ओम पेंडेंट 🔸 चांदी: 1 पुश्तैनी चांदी की सिल्ली (वजन 2.4 किग्रा) 5 जोड़ पायल 5 जोड़ बिछिया 1 चांदी सिक्का 1 चांदी अंगूठी 🔸 नगद राशि: ₹ 1,24,000/- रूपये ➡️ कुल जप्ती: लगभग 30 तोला (300 ग्राम) सोना, लगभग 2.9 किलोग्राम चांदी एवं ₹1,24,000 नगद, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹48 लाख है। *07. सराहनीय भूमिका :-* श्री आकाश अमलकर (अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा ), निरीक्षक नीता देअरवाल, उपनिरीक्षक अजय जोझा, HC 419 सुरेश परमार, HC 668 सुनील, आर 55 अनिल, आर 156 राहुल, आर 278 पवन, आर 624 मनोज, सैनिक 168 राहुल, साइबर सेल सीहोर से प्र.आर. 262 सुशील साल्वे ,प्र.आर. 258 शैलेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।1
- अलीपुर चौराहे पर विवाद पत्थरबाजी व गाड़िया तोड़ फोड़1
- सिविल लाईन क्षेत्र में चोरी की वारदात करने वाले उदघोषित ईनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा उदघोषित 1,000-1,000/- के ईनामी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार लगभग 6.50 लाख रुपये कीमत का चोरी गया संपूर्ण मश्रुका बरामद देवास। 05.06.2025 को फरियादी आरिफ ने थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत कालकापुरी देवास में उसकी दुकान से स्क्रेप का सामान, तांबे का तार एवं इलेक्ट्रिक मोटर कुल कीमती लगभग 60,000 रुपये चोरी होने की सूचना थाने पर दी थी ।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन देवास पर अपराध क्रमांक 281/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था एवं 17.06.2025 को फरियादी रोहित के घर से सोने-चांदी की इस्तेमाली जेवरात, भगवान की छोटी मूर्ति, दो लैपटॉप (एक एचपी व एक डेल कंपनी का), दो कैमरे, हाथ घड़ियां, पीतल व तांबे के भगवान के बर्तन तथा नगद राशि चोरी होने की सूचना थाने पर दी थी ।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन देवास पर अपराध क्रमांक 309/2025 धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक हितेश पाटिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी शाहरुख उर्फ मोटा पिता सलीम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा नगर इटावा देवास एवं अरशद उर्फ अदनान पिता अकरम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी आर.के. होटल के पास शास्त्री नगर देवास को कमला नगर रोड़ बायपास से दोनों इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य अपराधों में संलिप्तता की जांच जारी है। *जप्त मश्रुका* - •चांदी की मूर्तियां,चांदी का तवा,पीतल के बर्तन एवं मूर्तियां,चांदी के सिक्के,02 लैपटॉप,02 कैमरे,हाथ घड़ियां,50 किलोग्राम तांबे का तार एवं अन्य सामान कुल मश्रूका कीमत लगभग 6.50 लाख रुपये का जप्त किया गया है। *गिरफ्तार आरोपी के नाम*- 1.शाहरुख उर्फ मोटा पिता सलीम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा नगर इटावा देवास 2.अरशद उर्फ अदनान पिता अकरम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी आर.के. होटल के पास शास्त्री नगर देवास *सराहनीय कार्य*-उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक हितेश पाटिल,सउनि राकेश तिवारी,परवेज़ खान,आरक्षक मातादीन,राहुल परमार,अंतर सिंह का सराहनीय योगदान रहा। रिपोर्टर : साजिद पठान1
- अलीपुर चौराहे पर विवाद पत्थरबाजी व गाड़िया तोड़ फोड़1
- केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कानून का नाम बदलने के विरोध में जिला कांग्रेस ने सीहोर द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन आयोजित किया। इस कानून का नाम पुनः महात्मा गांधी जी के नाम पर रखने की पुरजोर मांग की ....1