जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष बूथ दिवस अवसर पर कई बूथों का किया निरीक्षण ई0आर0ओ0, ए0ई0आर0ओ0, बी0एल0ओ0 से संवाद कर दिये आवश्यक निर्देश श्रावस्ती! विधानसभा 289-भिनगा के अन्तर्गत प्रा0विद्यालय भिनगा प्रथम बूथ संख्या 185-194, उच्च प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणपुर इटवरिया बूथ संख्या 195-197, प्रा0 विद्यालय पूरे गोकुल सिंह चकवा सहित कई मतदान बूथों पर जाकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय औचक निरीक्षण कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ई0आर0ओ0, ए0ई0आर0ओ0, सुपरवाइजर एवं बी0एल0ओ0 से दावे और आपत्तियों से सम्बन्धित फॉर्म-6, फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 के उपलब्धता की जानकारी ली। बी0एल0ओ0 द्वारा बूथ पर आलेख्य निर्वाचक नामावली में अनुपस्थित/शिफ्टेड/मृतक/डुप्लीकेट की सूची बूथों पर पढ़े जाने की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपरोक्त दिये गये बूथों पर अन्य जानकारियाँ ली और सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को स्पष्ट मतदाता सूची बनाने के निर्देश दिये गये हैं।इसके अतिरिक्त समस्त ई0आर0ओ0, ए0ई0आर0ओ0, सुपरवाइजर एवं बी0एल0ओ0 को निर्देशित किया कि फॉर्म-6, फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 भरकर शु़द्ध मतदाता सूची बनायी जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष बूथ दिवस अवसर पर कई बूथों का किया निरीक्षण ई0आर0ओ0, ए0ई0आर0ओ0, बी0एल0ओ0 से संवाद कर दिये आवश्यक निर्देश श्रावस्ती! विधानसभा 289-भिनगा के अन्तर्गत प्रा0विद्यालय भिनगा प्रथम बूथ संख्या 185-194, उच्च प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणपुर इटवरिया बूथ संख्या 195-197, प्रा0 विद्यालय पूरे गोकुल सिंह चकवा सहित कई मतदान बूथों पर जाकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय औचक निरीक्षण कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ई0आर0ओ0, ए0ई0आर0ओ0, सुपरवाइजर एवं बी0एल0ओ0 से दावे और आपत्तियों से सम्बन्धित फॉर्म-6, फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 के उपलब्धता की जानकारी ली। बी0एल0ओ0 द्वारा बूथ पर आलेख्य निर्वाचक नामावली में अनुपस्थित/शिफ्टेड/मृतक/डुप्लीकेट की सूची बूथों पर पढ़े जाने की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपरोक्त दिये गये बूथों पर अन्य जानकारियाँ ली और सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को स्पष्ट मतदाता सूची बनाने के निर्देश दिये गये हैं।इसके अतिरिक्त समस्त ई0आर0ओ0, ए0ई0आर0ओ0, सुपरवाइजर एवं बी0एल0ओ0 को निर्देशित किया कि फॉर्म-6, फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 भरकर शु़द्ध मतदाता सूची बनायी जाये।
- बहराइच -: डीएम की अध्यक्षता में तहसील महसी में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस,,,,आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए तहसील महसी में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी आलोक प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद, जिला विकास अधिकारी राज कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ आए हुए फरियादियों के समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम श्री त्रिपाठी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाये। डीएम ने कहा कि निस्तारण की कार्यवाही इस प्रकार की जाय कि फरियादी निस्तारण की कार्यवाही से संतुष्ट हो सके। डीएम ने निर्देशित किया जनसुनवाई में आने वाले ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाये तथा उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं से लाभान्वित करें। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला, एलडीएम जितेन्द्र मंसद व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्ष मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 45 में 02, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 16 में 01, कैसरगंज में 21 में 04, पयागपुर में 20 में 04, नानपारा में 30 में 06 तथा तहसील सदर में प्राप्त 12 प्रार्थना-पत्रों में से 02 का निस्तारण मौके पर किया गया। D.M. Bahraich Cdo Bahraich SP Bahraich Bahraich Police Deo Bahraich1
- जहां-जहां अवैध अतिक्रमण वहां-वहां नगर पालिका प्रशासन का बुलडोजर,,,,,,, बहराइच का दिल कहे जाने वाले मोहल्ला कवाबची गली के भीतर पहुंचा "नगर पालिका बहराइच" का बुलडोजर,,,,,,,,। गली मोहल्ले में लगातार अवैध अतिक्रमण की शिकायतें प्रशासन के संज्ञान में लाई जा रही थी,,,,, वही इसी कड़ी में बड़ी समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लगातार बीते कई दिनों से प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कवायद जारी रखे हुए है। #बहराइच #bahraich #UttarPradeshNews #newyear2026 #bahraichwaale #bahraichup40 #bahraichdistrict #DMBahraich #Bahraichnews #nagarpalikanews #nanpara #nanfollowers #bahraich #loqnews_new #live_official_qadri_news_ #official_qadri_news_ #trendingreels #vairl #viral #trending #vairalpost #NNP #newsupdate2026 #updates2025 #bahraichupdates #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM1
- Post by ━━╬٨ـﮩﮩ❤٨ـﮩﮩـ╬━❤️❥❥═══ 🅚🅡🅘🅢🅗🅝🅐 🅚🅤🅜🅐🅡══1
- भक्ति की स्वर लहरियों से श्रद्धालुओं के दिलों पर राज कर रहीं भजन गायिका सावित्री गुप्ता इंडिया न्यूज़ टीवी 24 लाइव की खास पेशकश #indianewstv24live #latestnews #shortvideo #upnews #hindinews #viralvideo #aajtakdigital #breakingnews #SavitriGuptaBhajan #BhaktiSangeet #YouTubeBhajan #DevotionalSongs #IndianCulture1
- Post by Chand khan1
- Post by Sandeep Kumar1
- उत्तर प्रदेश की पहचान, हर गरीब को पक्का मकान के अंतर्गत 358 लाभार्थियों को दिया स्वीकृति पत्र नगर पंचायत इकौना के 144 आवास लाभार्थियों के खातों में किस्त की राशि जारी की गई श्रावस्ती! प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट सभागार में लाभार्थियों को प्रथम किश्त स्वीकृति हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल एवं नगर विकास मंत्री ए. के शर्मा की अध्यक्षता में लखनऊ से किया गया, जिसमें उन्होंने प्रदेश भर के 2 लाख लाभार्थियों के खातों में ₹2,000 करोड़ की अनुदान राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र, विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष डॉ0 मिश्री लाल वर्मा एवं जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में जनपद के 358 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त हस्तांतरित की गई। उपस्थित जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र देकर बधाई दी। उन्होंने बताया कि 'डबल इंजन सरकार' का लक्ष्य हर गरीब को पक्का मकान उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर को सुधारना है। जनपद श्रावस्ती के पात्र परिवारों ने डिजिटल माध्यम से तत्काल सहायता राशि मिलने पर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, , आशुतोष पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।1
- जहां-जहां अवैध अतिक्रमण वहां-वहां नगर पालिका प्रशासन का बुलडोजर,,,,,,, बहराइच का दिल कहे जाने वाले मोहल्ला कवाबची गली के भीतर पहुंचा "नगर पालिका बहराइच" का बुलडोजर,,,,,,,,। गली मोहल्ले में लगातार अवैध अतिक्रमण की शिकायतें प्रशासन के संज्ञान में लाई जा रही थी,,,,, वही इसी कड़ी में बड़ी समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लगातार बीते कई दिनों से प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कवायद जारी रखे हुए है। #बहराइच #bahraich #UttarPradeshNews #newyear2026 #bahraichwaale #bahraichup40 #bahraichdistrict #DMBahraich #Bahraichnews #nagarpalikanews #nanpara #nanfollowers #bahraich #loqnews_new #live_official_qadri_news_ #official_qadri_news_ #trendingreels #vairl #viral #trending #vairalpost #NNP #newsupdate2026 #updates2025 #bahraichupdates #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM1
- Post by ━━╬٨ـﮩﮩ❤٨ـﮩﮩـ╬━❤️❥❥═══ 🅚🅡🅘🅢🅗🅝🅐 🅚🅤🅜🅐🅡══1