वजीरगंज में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार-पखवाड़ा के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सिटी रिपोर्टर/वजीरगंज। आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संचालित कार्यक्रम स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार- पखवाड़ा का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में संचालित होनी है, जिसके सफल संचालन हेतु शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज के सभागार में सभी एएनएम एवं आशा दीदी को प्रशिक्षण दिया गया। सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रो पर गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओ की जाँच, गैर संचारी रोग जैसे डायबिटीज एवं उच्च रक्तचाप की जांच, टीवी मरीजों की जांच, कैंसर मरीजों का स्क्रीनिंग की जानी हैँ, इसके साथ हीं आरबीएसके दल के द्वारा कस्तूरबा विद्यालय एवं गर्ल्स उच्च विद्यालयों में छात्राओं को मेंस्ट्रूअल हाइजीन, अनेमिया की जाँच, माहवारी के दरम्यान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने सम्बंधि जानकारी प्रदान की जाएगी, साथ हीं टीकाकरण का कार्य एवं भव्या लाइट डिजिटल अप्लीकेशन के माध्यम से मरीजों का निबंध करना, आभा आइडी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाना भी शामिल है। कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु मुख्यालय स्तर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड अनुश्रवन एवं मूल्यांकन सहायक और प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को, नोडल बनाया गया है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नितिन कुमार प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक ओमप्रकाश सिंह, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक मुकेश कुमार, यूनिसेफ बीएमसी गिरजेश कुमार सिंह, डब्लूएचओ मॉनिटर मनोज कुमार, डाटा ऑपरेटर शैलेश शंकर सुमन, अभिराम कुमार, साहिल राज, रवि कुमार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगीता कुमारी इत्यादि उपस्थित थे। फोटो :- वजीरगंज सीएचसी परिसर में शनिवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार-पखवाड़ा के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण देते स्वास्थ कर्मी
वजीरगंज में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार-पखवाड़ा के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सिटी रिपोर्टर/वजीरगंज। आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संचालित कार्यक्रम स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार- पखवाड़ा का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में संचालित होनी है, जिसके सफल संचालन हेतु शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज के सभागार में सभी एएनएम एवं आशा दीदी को प्रशिक्षण दिया गया। सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रो पर गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओ की जाँच, गैर संचारी रोग जैसे डायबिटीज एवं उच्च रक्तचाप की जांच, टीवी मरीजों की जांच, कैंसर मरीजों का स्क्रीनिंग की जानी हैँ, इसके साथ हीं आरबीएसके दल के द्वारा कस्तूरबा विद्यालय एवं गर्ल्स उच्च विद्यालयों में छात्राओं को मेंस्ट्रूअल हाइजीन, अनेमिया की जाँच, माहवारी के दरम्यान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने सम्बंधि जानकारी प्रदान की जाएगी, साथ हीं टीकाकरण का कार्य एवं भव्या लाइट डिजिटल अप्लीकेशन के माध्यम से मरीजों का निबंध करना, आभा आइडी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाना भी शामिल है। कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु मुख्यालय स्तर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड अनुश्रवन एवं मूल्यांकन सहायक और प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को, नोडल बनाया गया है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नितिन कुमार प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक ओमप्रकाश सिंह, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक मुकेश कुमार, यूनिसेफ बीएमसी गिरजेश कुमार सिंह, डब्लूएचओ मॉनिटर मनोज कुमार, डाटा ऑपरेटर शैलेश शंकर सुमन, अभिराम कुमार, साहिल राज, रवि कुमार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगीता कुमारी इत्यादि उपस्थित थे। फोटो :- वजीरगंज सीएचसी परिसर में शनिवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार-पखवाड़ा के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण देते स्वास्थ कर्मी
- 35 वर्षों से ठगाते आ रहे बिहार के लोगों ने इस बार भी रास्ता नहीं बदला, कैसे होगा सुधार?1
- नीलगाय@घोड़परास को नवादा में किया जा रहा शूट आउट _______________ घोड़परास एवं जंगली सुअर नियंत्रण को शूटर की तैनाती, पंचायत स्तर पर की जा रही कार्रवाई _________________ नवादा लाइव नेटवर्क। जिले के विभिन्न पंचायतों से घोड़परास (नीलगाय) एवं जंगली सुअरों के कारण फसलों को हो रहे नुकसान से संबंधित प्राप्त शिकायतों के आलोक में जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश के आदेशानुसार जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शूटर को बुलाया गया है। इसी क्रम में वर्तमान में शूटरों द्वारा महुली पंचायत में घोड़परास नियंत्रण का कार्य किया जा रहा है,जिसमें कुल 26 (छब्बीस) घोड़परास को मार गिराया गया है,जबकि भगवानपुर पंचायत में भी उक्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आगे प्राप्त होने वाली शिकायतों के आलोक में अन्य पंचायतों में भी चरणबद्ध रूप से शूटर के माध्यम से घोड़परास एवं जंगली सुअर नियंत्रण की कार्रवाई की जाएगी। वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गैर-वन क्षेत्र में घोड़परास (नीलगाय) एवं जंगली सुअरों के आखेट हेतु संबंधित पंचायत के मुखिया को प्राधिकृत किया गया है। किसानों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर संबंधित मुखिया, प्राधिकृत आखेटक (Shooter) से संपर्क स्थापित कर घोड़परास (नीलगाय) एवं जंगली सुअरों के आखेट हेतु उनकी सेवाएं ले सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा किसानों के हितों की रक्षा हेतु इस संपूर्ण प्रक्रिया की सतत निगरानी की जा रही है तथा आवश्यकता के अनुसार आगे भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।2
- Mr chhotelal naya varsh ki hardik shubhkamnaen2
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- रजौली के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल पुलिस की बड़ी कार्रवाई 1000 लिटर देशी शराब जप्त1
- किसानों को kcc ऋण दिलाने को लेकर मारगोमुण्डा प्रखण्ड कार्यालय सभागार में मंगलवार को Btm विवेक भारती ने कृषक मित्र और किसानों के साथ बैठक किया।साथ ही आवेदन जमा लिया।1
- जय बाबा शिव गुरु विडियो न0-440🚩🌅⛲🪷♥️👋1
- गया नगर ब्लॉक में काम के समय कार्यालय के सामने लटका मिला ताला1