अग्रवाल युवाओं का क्लब है जो अनेक सामाजिक एवं खेल गतिविधियों के साथ एन्जॉयमेंट सभी चीजें युवाओं को करवाता है। (MP इन्दौर बईपास ) अग्रवाल यूथ रॉयज क्लब द्वारा टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एल्बडब्लू टर्फ बिचौली बाईपास कराया गया रविवार को यह टर्फ टूर्नामेंट 8 टीमों के बीच खेला गया जिसमें विजेता टीम रॉयल टाइटंस रही एवं उपविजेता रॉयल चैलेंजर्स एवं थर्ड पोजीशन पे रॉयल क्राउन , जिनके कप्तान नीरज गोयल, विकास गोयल एवं ऋषभ अग्रवाल थे। यह टूर्नामेंट लेडीस और जेम्स प्लेयर ने मिलकर टीम के साथ खेला और स्पोर्ट्स आपके जीवन की प्राथमिकता होना चाहिए इस उद्देश्य से यह टूर्नामेंट का आयोजन किया गया lसंस्थापक कुलदीप अग्रवाल ने बताया कि विजेता टीम को ट्रॉफी देने विशेष अतिथि वरिष्ठ लोग पधारे विशेष अतिथि पार्षद मृदुल अग्रवाल एवं सिलेजी गर्ग अग्रवाल, मनीष खजांची, मनोज अग्रवाल संजय अग्रवाल जी एवं अन्य समाज के वरिष्ठों ने ट्रॉफी का वितरण करा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अग्रवाल यूथ रॉयस क्लब की मुख्य कार्यकारिणी नीरज अग्रवाल , मोंटी गुप्ता ,प, विकास अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल,आशीष गोयल मंगलमूर्ति , कपिल अग्रवाल ,ऋषभ गोयल, सक्षम सिंघल एवं अन्य मुख्य कार्यकारिणी द्वारा सफल आयोजन की व्यवस्था की गई कार्यक्रम की शुरुआत सभी टीमों के फ्लैग मार्च द्वारा एवं भारतीय राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई फिर टूर्नामेंट लीगआउट दौर में जाते हुए सुबह ग्यारह बजे से रात्रि आठ बजे तक चला जिसमें अनेक पुरस्कारों एवं ट्राफियों का वितरण कराया गया।विशेष अतिथियों द्वारा बच्चों का भी अलग से आयोजन कराया गया।क्रिकेट फुटबॉल बैडमिंटन का और बच्चों ने पहली बार मोबाइल छोड़कर खेल। का मज़ा लिया यह जानकारी अग्रवाल यूथ रॉयल क्लब इन्दौर के संस्थापक कुलदीप अग्रवाल ने दी
अग्रवाल युवाओं का क्लब है जो अनेक सामाजिक एवं खेल गतिविधियों के साथ एन्जॉयमेंट सभी चीजें युवाओं को करवाता है। (MP इन्दौर बईपास ) अग्रवाल यूथ रॉयज क्लब द्वारा टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एल्बडब्लू टर्फ बिचौली बाईपास कराया गया रविवार को यह टर्फ टूर्नामेंट 8 टीमों के बीच खेला गया जिसमें विजेता टीम रॉयल टाइटंस रही एवं उपविजेता रॉयल चैलेंजर्स एवं थर्ड पोजीशन पे रॉयल क्राउन , जिनके कप्तान नीरज गोयल, विकास गोयल एवं ऋषभ अग्रवाल थे। यह टूर्नामेंट लेडीस और जेम्स प्लेयर ने मिलकर टीम के साथ खेला और स्पोर्ट्स आपके जीवन की प्राथमिकता होना चाहिए इस उद्देश्य से यह टूर्नामेंट का आयोजन किया गया lसंस्थापक कुलदीप अग्रवाल ने बताया कि विजेता टीम को ट्रॉफी देने विशेष अतिथि वरिष्ठ लोग पधारे विशेष अतिथि पार्षद मृदुल अग्रवाल एवं सिलेजी गर्ग अग्रवाल, मनीष खजांची, मनोज अग्रवाल संजय अग्रवाल जी एवं अन्य समाज के वरिष्ठों ने ट्रॉफी का वितरण करा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अग्रवाल यूथ रॉयस क्लब की मुख्य कार्यकारिणी नीरज अग्रवाल , मोंटी गुप्ता ,प, विकास अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल,आशीष गोयल मंगलमूर्ति , कपिल अग्रवाल ,ऋषभ गोयल, सक्षम सिंघल एवं अन्य मुख्य कार्यकारिणी द्वारा सफल आयोजन की व्यवस्था की गई कार्यक्रम की शुरुआत सभी टीमों के फ्लैग मार्च द्वारा एवं भारतीय राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई फिर टूर्नामेंट लीगआउट दौर में जाते हुए सुबह ग्यारह बजे से रात्रि आठ बजे तक चला जिसमें अनेक पुरस्कारों एवं ट्राफियों का वितरण कराया गया।विशेष अतिथियों द्वारा बच्चों का भी अलग से आयोजन कराया गया।क्रिकेट फुटबॉल बैडमिंटन का और बच्चों ने पहली बार मोबाइल छोड़कर खेल। का मज़ा लिया यह जानकारी अग्रवाल यूथ रॉयल क्लब इन्दौर के संस्थापक कुलदीप अग्रवाल ने दी
- Post by MAHESH PALLAI Trilok news , समाचार इन्दौर रिपोर्टर RS NEWS INDIA ब्यूरो चीफ इन्दौर मध्य प्रदेश4
- जनता और इसकी बदबू से बीमार हो रही है इसकी जवाब कौन देगा1
- Post by Manoj_bamniya_official1
- यह वीडियो सोमा खेड़ी गुलाब का है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उसे बेचारे गरीब के पास न रहने की छत है ना तो सोने के लिए पलंग आज हमारी जितेंद्र भूरिया जी गए थे वहां पर सरपंच मंत्री से आग्रह कर है कि इनका घर जल्द से जल्द बनवाएं जय जोहार जय आदिवासी1
- खातेगांव चुना भट्टी पर मुस्लिम युवकों ने हिंदू समाज के महिला पुरुष के साथ की मार पीट1
- आज कल , कृष्ण भगवान का अवतार के समय यमुना नदी मे कलिया नाग का इतिहास दोहराने का बात सोशल मिडिया पर जोरो से है इसे कुछ लोग सही मानते है तो कुछ लोग एआई का जन्म मानते है1
- एम पी इन्दौर गणतंत्र दिवस के संध्या पर परंपरागत मुशायरा एवं कवि सम्मेलन कृष्णपुरा क्षत्रियों पर इंदौर 26 जनवरी को जन चेतना अभियान के झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान के तहत संयोजक पूर्व विधायक अश्विन जोशी की अनूपस्तिथि में चिंटू चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को परंपरा अनुसार अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन क्षत्रियों पर किया गया है इसमें देश के खत्म शकील अजमी मुंबई रानू रुही जबलपुर कुषाल दुनिरिया दिल्ली अजय नवाज अलीगढ़ पराग अग्रवाल दिल्ली आशू मिश्रा दिल्ली एशिका चंदेरिया जयपुर से पर खरगोन भी साबिर साहब इंदौरी सतलज राहत इंदौर आदित्य जमशेद इंदौर नोमान अली नमन इंदौरी नदीम खान कवि इंदौर रसिया का नगर इंदौर अपने-अपने रास्ता प्रस्तुत करेंगे कवि श्री सत्यनारायण जी सत्यम मुख्य अतिथि होंगे मुश्ताक शेख की रिपोर्ट1
- Post by Vijay Rathor1
- Ujjain today news1