Shuru
Apke Nagar Ki App…
Pathan neta ji
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के चलते समीपस्थ ग्राम खेरिया में छापरिया मण्डल का हिंदू सम्मेलन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यहा छापरिया, अमला नानकार, कड़ियाँ, जामुनिया,चक, गुराड़िया, खेरिया इन 8 गांवों से हजारों की संख्या में समाज बंधु एकत्रित हुए और सभी ने पंच परिर्वतन को लेकर संकल्प लिया। जिसकी अध्यक्षता संत श्री 1008 हरिहरानंद जी महाराज ने की। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में RSS के संघ चालक द्वारकीलाला पाटिदार ने हिंदू समाज की एकता, सनातन जेन ने संस्कृति की रक्षा एवं सामाजिक समरसता पर अपने विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय स्वयंसेविका समिति की नगर कार्यवाहिका अंजली जेन ने समाज में संस्कार, सेवा और संगठन की आवश्यकता तथा पंच परिवर्तन पर अपने उद्बोधन दिए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समरसता भोज का भी आयोजन किया गया। सम्मेलन के समापन पर शांति, सद्भाव एवं राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया गया। इस आयोजन का आभार हिंदू सम्मेलन के संयोजक हेमराज यादव ने माना।1
- देवास के बीएनपी थाना क्षेत्र के राधागंज में मंदिर जाती महिला से चेन स्नेचिंग। CCTV में कैद बाइक सवार बदमाश, DSP संजय शर्मा–TI अमित सोलंकी सहित पुलिस टीम मौके पर, तलाश जारी।1
- बजरंग दल का भव्य शौर्य संचलन महिदपुर1
- किस तरह एक व्यक्तित को बेहराहमी से पीट रहे हैं उसका कसूर है कि वो वह वीडियो बना रहा था1
- Post by Mms news241
- सांदीपनी विद्यालय में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रथम रिहर्सल हुई।1
- आज सोमवार की दोपहर में 2 बजे स्थानीय थाने से TI केशर राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि SP विनोद कुमारसिंह के निर्देशन में तथा ASP रविन्द्र कुमार बोयट व SDOP देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एमईएस स्कूल के समीप निर्माणाधीन कालोनी से राजा उर्फ सलीम पिता सफीउल्ला खाँ मंसुरी व अरशद पिता शहजाद लाला को पकड़ा है। जिनके पास से 20.60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक को जप्त किया है जिसकी कीमत 60 हजार रुपये है। दोनों आरोपियों को आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया है। अप. क्र. 13/26 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । गिरफ्तार आरोपी - 1. राजा उर्फ सलीम पिता सफीउल्ला खाँ मंसुरी उम्र 30 साल निवासी मैना रोड सुसनेर 2. अरशद पिता शहजाद लाला जाति पठान उम्र 23 साल निवासी नरबदिया सुसनेर जप्त मशरूका विवरण 20.60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक- 60,000 रूपये सराहनीय भूमिकाः- इस कार्यवाही में थाना प्रभारी केशर राजपूत के नेतृत्व में थाना सुसनेर के उनि सुमेरसिंह मीणा, सउनि नारायण पुरी, प्र.आर. 150 महेश पाटीदार, प्र.आर. 219 हरीश यादव, प्र. आर. 179 कृष्णानन्द यादव, आर. 02 गिरीराज जामलिया, आर. 230 आशीष सोनी, आर. 58 देवेन्द्र गुर्जर की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।1
- 📍भोपाल - जनाक्रोश महारैली ओबीसी एससी एसटी संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश भोपाल में हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित हुआ । ias संतोष वर्मा के समर्थन में आज भोपाल mp4
- सिविल अस्पताल के पीछे नपा ने बनाया गुमठी मार्केट गुमठीधारियों ने नपाध्यक्ष का माना आभार, किया स्वागत सिविल अस्पताल के पीछे स्थित गुमठी मार्केट से आए दिन यातायात काफी प्रभावित होता था, वहीं अतिक्रमण मुहिम के दौरान गरीब छोटे व्यापारियों की गुमठियों को हटा दिया जाता था, जिसके कारण उन्हें आर्थिक क्षति होती थी। इन सभी समस्याओं का निराकरण करने नगरपालिका ने निर्णय लेते हुए सभी गुमठीधारियों की गुमठियों को हटाकर समान रूप से एक साइज की गुमठी स्थापित कराई। अब मार्ग भी यातायात से प्रभावित नही होता है, वहीं छोटे व्यवसायियों को अतिक्रमण से भी छुटकारा मिला। लगभग 50 से अधिक गुमठियों का निर्माण कर व्यवस्थित गुमठी मार्केट नगरपालिका द्वारा बनाया गया है। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सड़क फेरी व्यापारी संघ द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान एवं आभार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिगण नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर, स्वच्छता ब्रांडएम्बेसेडर संध्या बजाज, कालू सोनी, अनिल धनगर ने गुमठी मार्केट का फिता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा आए दिन इस मार्ग पर यातायात की समस्या आती थी, यह मार्ग बसस्टैंड जाने का प्रमुख मार्ग है साथ ही सिविल अस्पताल होने के कारण अधिकतर नागरिकगण इसी मार्ग का उपयोग करते है। ऐसी स्थिति में यातायात की समस्या और विकट हो जाती थी। इन सभी के चलते नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा द्वारा यह निर्णय लिया गया। यातायात भी सुगम हो और छोटे व्यापारियों की दुकान व रोजगार भी यथावत रहे। उसी का परिणाम है कि आज यह मार्केट गुमठी मार्केट के नाम से नगर में पहचाना जाने लगा है। एक जैसी व एक साइज की गुमठियां स्थापित होने से जहां इस मार्ग की सुंदरता बढ़ी है, वहीं यातायात जैसी गंभीर समस्या का भी स्थायी समाधान हुआ। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने यह भी कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपानित सरकार द्वारा गरीब, बेसहारा व छोटे व्यापारियों को मजबूती प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। आज भाजपा की सरकार जहां बच्चे के जन्म होने पर उन्हें सहायता राशि उपलब्ध कराती है, वहीं मृत्यु उपरांत भी परिवार की मदद करती है। इस अवसर पर सुनील लखेरा, गोपाल सेन, प्रकाश, विक्रम वर्मा, महेश सुराना, सचिन धनगर, दिनेश गोस्वामी, शिव पटवा, रामू पटवा, घनश्याम लखेरा, सुनील सेन, दिनेश बरेठा, राहुल बरेठा, राजेन्द्र धनगर, कमल बागवान, लखन कचनारिया, सुमित कुशवाह, प्रकाश विश्वकर्मा, कृपाल मेवाड़ा, राजेश राठौर, शाबीर कुरैशी, मनोज कुशवाह, महेश झाला आदि द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा एवं वार्ड पार्षद श्रीमती लता तेजपाल मुकाती का आभार व्यक्त करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा का साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।3