Shuru
Apke Nagar Ki App…
संकल्प हमारा शांति व्यवस्था कायम रहेगा - वेद प्रकाश पाण्डेय (थानाध्यक्ष) राजगढ़ *संकल्प हमारा शांति व्यवस्था कायम रहेगा* *जनपद मिर्जापुर शासन के मंशा अनुरूप सोमेन बर्मा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी राजगढ़ वेद प्रकाश पांडे व वासलीगंज चौकी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा व थाना प्रभारी अमित कुमार प्रजापति निरंतर रात्रि दिन पुलिस मय फोर्स के साथ गस्त कर सम्मानित जनमानस को पुलिस सुरक्षा रक्षा का एहसास दिला सीधे संवाद बना रख क्राइम अराजक तत्वों पर लगाम लगा निरंतर सफलता की ओर हर कदम बढ़ चल रहे हैं जिससे उत्तर प्रदेश शासन व जनपद मिर्जापुर पुलिस प्रशासन की प्रशंसा आम जनमानस निरंतर करती दिख रही है* ============ *संवाददाता मनीष पाण्डेय एवं भास्कर भट्ट की कलम से*✍️
मनीष पाण्डेय{पत्रकार}
संकल्प हमारा शांति व्यवस्था कायम रहेगा - वेद प्रकाश पाण्डेय (थानाध्यक्ष) राजगढ़ *संकल्प हमारा शांति व्यवस्था कायम रहेगा* *जनपद मिर्जापुर शासन के मंशा अनुरूप सोमेन बर्मा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी राजगढ़ वेद प्रकाश पांडे व वासलीगंज चौकी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा व थाना प्रभारी अमित कुमार प्रजापति निरंतर रात्रि दिन पुलिस मय फोर्स के साथ गस्त कर सम्मानित जनमानस को पुलिस सुरक्षा रक्षा का एहसास दिला सीधे संवाद बना रख क्राइम अराजक तत्वों पर लगाम लगा निरंतर सफलता की ओर हर कदम बढ़ चल रहे हैं जिससे उत्तर प्रदेश शासन व जनपद मिर्जापुर पुलिस प्रशासन की प्रशंसा आम जनमानस निरंतर करती दिख रही है* ============ *संवाददाता मनीष पाण्डेय एवं भास्कर भट्ट की कलम से*✍️
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- new home colour completed1
- Post by Suraj Nishad1
- एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र के नेतृत्व में मझवां विधानसभा में मतदाता सूची का वाचन मिर्ज़ापुर जनपद की 397 मझवां विधानसभा में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ की गाइडलाइंस के अनुपालन में शनिवार को मतदाता सूची का वाचन किया गया। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार के आदेश तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सिंह के निर्देशन में यह प्रक्रिया संपन्न हुई। ईआरओ/एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र ने स्वयं पहाड़ी क्षेत्र स्थित प्राइमरी पाठशाला एवं कंपोजिट स्कूल जसोर पहाड़ी सहित कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची का वाचन कराया। विधानसभा क्षेत्र के सभी 474 मतदान केंद्रों पर 14 एईआरओ, 474 बीएलओ और 44 सुपरवाइजरों की मौजूदगी में मतदाताओं के समक्ष सूची पढ़ी गई। इस दौरान BLO ऐप के माध्यम से फॉर्म 6, 7 व 8 भरवाकर उन्हें ऑनलाइन किया गया।1
- भदोही के अभयनपुर–भिखारीपुर मैदान में रविवार को पत्रकार एकादश और नगर पालिका परिषद सभासद एकादश के बीच एक रोमांचक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। दस ओवर के इस मुकाबले में सभासद एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पत्रकार एकादश को 27 रनों से हराकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की। मैच में खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया। आयोजन का उद्देश्य खेल भावना, आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे और विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। 👉 ऐसी ही स्थानीय, खेल और सामाजिक खबरों के लिए चैनल को Subscribe करें। #BhadohiNews #JournalistXI #SabhasadXI #FriendlyMatch #CricketMatch #BhadohiCricket #LocalNews #SportsNews #MaitriMatch #BhadohiUpdates1
- हमारे बड़े भैया देव पंडित जी दुबई मेला में मुलाकात हुआ 🆔 को फॉलो करिए लाइक करिए1
- उ प्र के सोनभद्र की जेहा खातून ने भारी विरोध के बाद अपने हिंदू बॉयफ़्रेंड प्रदीप से मंदिर में शादी कर ली डेढ़ साल से दोनों के बीच लव अफेयर था।1
- ब्रेकिंग… सोनभद्र। सोनभद्र पुलिस को बड़ी कामयाबी, एक करोड़ से अधिक मूल्य का गांजा बरामद। अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़। आयशर डीसीएम वाहन से 442.500 किलोग्राम नाजायज गांजा जब्त। उड़ीसा से शीशा लादकर मुंबई ले जाया जा रहा था गांजा। एसओजी और थाना हाथीनाला पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई। हथवानी मोड़ पर की गई सघन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया वाहन। वाहन रुकते ही भागने लगे तस्कर, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा। शीशे की बोरियों के बीच छिपाकर रखा गया था गांजा। 19 प्लास्टिक बोरियों में भरा था नाजायज गांजा। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीब 01 करोड़ 10 लाख रुपये। दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार। बरामद आयशर डीसीएम वाहन की कीमत करीब 30 लाख रुपये। थाना हाथीनाला में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29/60 के तहत मुकदमा दर्ज। अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस। सोनभद्र के हाथीनाला थाना क्षेत्र स्थित हथवानी जंगल का मामला।1
- 🔴 देवरिया में बुलडोजर एक्शन उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रविवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। शहर में स्थित अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार पर बुलडोजर चलाया गया। बताया जा रहा है कि यह मजार सरकारी बंजर भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई थी। शिकायत के बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने कार्रवाई की। 📹 पूरी खबर वीडियो में देखें 👇 #Deoria #BreakingNews #BulldozerAction #UPNews #YogiGovernment #LatestNews1