विराटनगर के रा. बालिका उच्च प्रा. विद्यालय बागावास चौरासी में बूधवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए मानव जन जागृति संस्थान की ओर से जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्वेटर और शिक्षण सामग्री वितरित किए,इस अवसर पर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सौदागर कांदेला ने बताया कि मानव जन जागृति संस्थान का सदैव यही प्रयास रहता है कि समाज के जरूरतमंद वर्ग तक हर संभव सहयोग और सहायता पहुँचाई जाए। उन्होंने कहा कि संस्थान मानवता को समर्पित कार्य करता है तथा जाति-पाति से ऊपर उठकर मानव सेवा को ही सर्वोपरि मानता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उपस्थित प्रधानाचार्य महेंद्र ककड़,प्रधानाध्यापिका सावित्री सोयल ,प्रधानाचार्य शीला मीणा एवं शिक्षक राजीव वर्मा ने संस्थान द्वारा किए गए इस पुनीत एवं सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे बड़ा सहयोग जरूरतमंद की सहायता करना और मानव जन जागृति संस्थान इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस अवसर पर संस्थान की ओर से रघुनाथ पाटोदिया, मुकेश जिंदल, राजेश सोगण, अर्जुन यादव निर्देशक जेपीएस स्कूल , बाबूलाल बुनकर वरिष्ठ अध्यापक, जयराम वर्मा,विशाल कांदेला सहित कई सम्मानित सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विराटनगर के रा. बालिका उच्च प्रा. विद्यालय बागावास चौरासी में बूधवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए मानव जन जागृति संस्थान की ओर से जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्वेटर और शिक्षण सामग्री वितरित किए,इस अवसर पर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सौदागर कांदेला ने बताया कि मानव जन जागृति संस्थान का सदैव यही प्रयास रहता है कि समाज के जरूरतमंद वर्ग तक हर संभव सहयोग और सहायता पहुँचाई जाए। उन्होंने कहा कि संस्थान मानवता को समर्पित कार्य करता है तथा जाति-पाति से ऊपर उठकर मानव सेवा को ही सर्वोपरि मानता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उपस्थित प्रधानाचार्य महेंद्र ककड़,प्रधानाध्यापिका सावित्री सोयल ,प्रधानाचार्य शीला मीणा एवं शिक्षक राजीव वर्मा ने संस्थान द्वारा किए गए इस पुनीत एवं सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे बड़ा सहयोग जरूरतमंद की सहायता करना और मानव जन जागृति संस्थान इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस अवसर पर संस्थान की ओर से रघुनाथ पाटोदिया, मुकेश जिंदल, राजेश सोगण, अर्जुन यादव निर्देशक जेपीएस स्कूल , बाबूलाल बुनकर वरिष्ठ अध्यापक, जयराम वर्मा,विशाल कांदेला सहित कई सम्मानित सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
- Janta Seva84Alwar, Rajasthan🙏1 day ago
- विराटनगर के स्थित बागावास चौरासी प्रजापति जागृति मंच सेवा समिति विराटनगर द्वारा 11 जनवरी को आयोजित होने वाले भामाशाह सम्मान समारोह व विराट टैलेंट सर्च एग्जाम 2025 के टॉपर छात्र-छात्राओं के पारितोषिक वितरण समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया,बैठक की अध्यक्षता हरि सिंह प्रजापत ने की।1
- चुनाव से संबंधित मुद्दे आम नागरिक के लिए1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- सरकारी स्कूल में स्वेटर व शिक्षण सामग्री वितरित विराटनगर में मानव जन जागृति संस्थान की ओर से बुधवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बागावास चौरासी में जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्वेटर एवं शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सौदागर कांदेला ने कहा कि संस्थान का निरंतर प्रयास रहता है कि समाज के जरूरतमंद वर्ग तक हर संभव सहयोग पहुंचे। उन्होंने बताया कि संस्थान मानवता को समर्पित कार्य करता है तथा जात-पात से ऊपर उठकर मानव सेवा को सर्वोपरि मानता है। प्रधानाचार्य महेंद्र कक्कड़, प्रधानाध्यापिका सावित्री सोयल, प्रधानाचार्य शीला मीणा एवं शिक्षक राजीव वर्मा ने संस्थान के इस पुनीत एवं सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्थान की ओर से रघुनाथ पाटोदिया, मुकेश जिंदल, राजेश सोगण, अर्जुन यादव बाबूलाल बुनकर, जयराम वर्मा, विशाल कांदेला सहित कई लोग उपस्थित रहे।1
- कैसे मिटेगी जातिवाद 😢😢1
- कोहरे की गिरफ्त में रहा जमवारामगढ़, धूप से मिली राहत जमवारामगढ़, उपखंड मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन सुबह से दोपहर 12 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। अल सुबह कड़ाके की ठंड और तापमान में गिरावट से लोगों को तेज सर्दी का अहसास हुआ और अधिकांश लोग घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आए। सर्द हवाओं के कारण पूरे क्षेत्र में 'धूजणी' छूटती रही। बाजारों में चहल-पहल कम रही और बस स्टेंडों व सार्वजनिक स्थानों पर लोग अलाव तापते दिखे। रामगढ़ बांध और पूरी घाटी में घने कोहरे से वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई और कम दृश्यता के कारण कामधंधे पर पहुंचने में देरी हुई। दोपहर बाद धूप निकलने से राहत मिली, वहीं छुट्टी मिलने से छोटे बच्चे खुश नजर आए।1
- Post by शालिम खान1
- कोटपूतली-बहरोड़ जिले के कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र का सबसें लोकप्रिय विधायक कौन हैं ? 1. हंसराज पटेल 2. राजेंद्र सिंह यादव 3. सुभाष शर्मा 4. रामचंद्र रावत 5. रामस्वरूप कसाना 6. अन्य कोई अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य रखें #Rajasthan Janta Seva-84#Janta Seva 84#Tej Media-32#Kotputli Behror#Political News #Hansraj Patel Kotputli#Ramswaroop Kasana Rajendra Singh Yadav1