Shuru
Apke Nagar Ki App…
( ग्राम टीला तहसील करैरा ज़िला शिवपुरी 🥰)
HT
Harsh Takur
( ग्राम टीला तहसील करैरा ज़िला शिवपुरी 🥰)
- Panchamखराई जालिम🛕7 hrs ago
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- 'मोदी जी के 'राजमहल' में है 6700 जोड़ी जूते, 5000 सूट, 200 करोड़ के झूमर, 300 करोड़ की कालीन, 12-12 करोड़ की छह गाड़ियां' 'हम देखने जा रहे थे। पुलिस ने छावनी बनाकर रोक दिया। मतलब वे दिखाना नहीं चाहते.' - AamAadmiParty सांसद Sanjay Singh का PM मोदी पर बड़ा हमला!1
- केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बूढ़ा डोंगर बदरवास में आयोजित महिला सम्मेलन में लिया भाग ग्राम बूढ़ा डोंगर विकासखंड बदरवास में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से बन रहे "परिधान निर्माण एवं प्रशिक्षण केंद्र" का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया गया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला सम्मेलन में भाग लिया और कहा कि अब बदरवास क्षेत्र में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की जैकेट बनेगी। मंच पर ही स्वसहायता समूह की महिलाओं ने उन्हें जैकेट भेट की। उन्होंने कहा कि यह मेड इन कोलारस, मेड फॉर वर्ल्ड होना चाहिए। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव पहल है। कार्यक्रम को प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने संबोधित किया और कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उन्हीं के प्रयासों से शिवपुरी में कई विकास कार्य किया जा रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में शिवपुरी को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली। केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रयासों से सीटी स्कैन एमआरआई मशीन की सुविधा प्रदान की गई है। बदरवास के बूढ़ा डोंगर में इस परिधान निर्माण एवं प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना से बदरवास के आस पास के 40 ग्रामों के स्व सहायता समूहों से जुड़ी 3000 से अधिक महिलाओं को सिलाई सीखने का अवसर मिलेगा और 1500 महिलाओं को सीधे तौर पर रोजगार कमाने का अवसर मिलेगा। महिलाएँ अपनी कार्यकुशलता और मेहनत से 12000-15000 रुपये तक कमा सकेंगी । कोलारस बदरवास क्षेत्र के ग्रामों में निवासरत ये महिलाएं 10 वर्ष पूर्व आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह से जुड़ीं तो अपनी छोटी सी बचत और मिशन से मिली सहायता के भरोसे अपने दिन बदलने का स्वप्न देखने लगीं ।आजीविका मिशन द्वारा इन्हें सिलाई का प्रशिक्षण दिलाया गया और इस जैकेट क्लस्टर में प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल अंतर्गत महिलाओं की एक जैकेट कंपनी बनाई गई।बदरवास में प्रचलित जैकेट निर्माण कार्य से संलग्न होकर महिलाओं ने घर घर सिलाई की ।3
- Post by विकास वर्मा (जड़िया)1
- मां के लिए लाइक दीजिए2
- झांसी थाना प्रेम नगर अंतर्गत एम एस राजपूत स्कूल के पास नाले में गाये गिर गई 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन नगर निगम की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला1
- जालौन में पापा की परी तमंचे के साथ बना रही है सोशल मीडिया के लिए रील, तमंचा लहराकर फिल्मी गानों में सरोबार हुई युवती के वीडियो हुए वायरल, वीडियो वायरल होने के बाद युवती की तलाश में जुटी पुलिस,डकोर कोतवाली क्षेत्र का मामला1
- 11 जनवरी को निकलेगी 15 वे श्री नव कुण्डात्मक रुद्र महायज्ञ की भव्य कलशयात्रा टहरौली तहसील अंतर्गत आने वाले पथराई बांध के पास स्थित श्री सिध्देश्वर मंदिर पर 15 वे श्री नव कुण्डात्मक रुद्र महायज्ञ की भव्य कलशयात्रा 11 जनवरी को निकाली जाएगी आज गुरुवार को समय 2 बजे मेला कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि यंहा पर हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है जँहा पर दिन में मेला और श्रीमद्भागवत कथा और 15 जनबरी बुंदेलखंडी लोकगीत औऱ रात्रि में रामलीला का आयोजन किया जाएगा 19 जनवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी एव 20 जनवरी क्षेत्र की गरीब कन्याओं का विवाह भी आयोजित कराया जाएगा यज्ञ के मुख्य यजमान श्री मति साक्षी शशिकांत पटेल होंगे1
- Post by Kuldeep Kushwah1