Shuru
Apke Nagar Ki App…
भू माफियाओं से मुक्ति दिलाओ नहीं तो हमको इच्छा मृत्यु दो गुना जगनपुर चक निवासी बुंदेल सिंह बलराम सिंह कमरबाई शरदबाई सहरिया ने आज कलेक्टर जनसुनवाई में जाकर आवेदन दिया बुंदेल सिंह सरिया ने बताया कि उसकी जमीन पर कुछ दबंग भूमाफियाओं ने प्रशासन की सांठगाठ से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है जबकि वह जमीन पर बरसों से काबिज है सारे कागज हैं,पुलिस प्रशासन के द्वारा बिना नोटिस दिये उसको धमकियां दी जा रही है जमीन खाली करने की, आज सहरिया समाज के कई लोग जनसुनवाई में पहुंचे और कहा की हमारी जमीन पर यदि प्रशासन ने कोई हेर फेर किया तो हम सभी गुना से ही दिल्ली तक पैदल जाएंगे सिंधिया जी के पास न्याय के लिए,,
रणधीर चदेल
भू माफियाओं से मुक्ति दिलाओ नहीं तो हमको इच्छा मृत्यु दो गुना जगनपुर चक निवासी बुंदेल सिंह बलराम सिंह कमरबाई शरदबाई सहरिया ने आज कलेक्टर जनसुनवाई में जाकर आवेदन दिया बुंदेल सिंह सरिया ने बताया कि उसकी जमीन पर कुछ दबंग भूमाफियाओं ने प्रशासन की सांठगाठ से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है जबकि वह जमीन पर बरसों से काबिज है सारे कागज हैं,पुलिस प्रशासन के द्वारा बिना नोटिस दिये उसको धमकियां दी जा रही है जमीन खाली करने की, आज सहरिया समाज के कई लोग जनसुनवाई में पहुंचे और कहा की हमारी जमीन पर यदि प्रशासन ने कोई हेर फेर किया तो हम सभी गुना से ही दिल्ली तक पैदल जाएंगे सिंधिया जी के पास न्याय के लिए,,
More news from राजस्थान and nearby areas
- Post by Chotu Varma1
- *शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट* करैरा पुलिस का 'सर्जिकल स्ट्राइक': मौत का सामान बनाने वाली फैक्ट्री जमींदोज, दहला देने वाले खुलासे! शिवपुरी / करैरा: शिवपुरी जिले के अपराधियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब करैरा पुलिस ने 'जीरो टॉलरेंस' का असली ट्रेलर दिखाया। एसपी अमन सिंह राठौड़ के कड़े तेवरों के बाद करैरा पुलिस ने ग्राम पपरेडू में चल रही अवैध हथियारों की एक मिनी फैक्ट्री पर आधी रात को धावा बोलकर उसे मटियामेट कर दिया। पुलिस की इस दबिश ने बदमाशों के मंसूबों को राख में मिला दिया है। कुठरिया में पक रहा था अपराध का 'खतरनाक खेल' इलाके के एक डेरे में बनी छोटी सी टपरिया के भीतर कोई खेती-किसानी का काम नहीं, बल्कि मौत के औजार तैयार किए जा रहे थे। जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो वहां लोहे को काटने और वेल्डिंग की चिंगारियां उठ रही थीं। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद जवानों ने उन्हें जमीन पर लिटा दिया। हथियारों का जखीरा और 'यूपी कनेक्शन' मौके से पुलिस ने 07 घातक हथियार, जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में निर्माण सामग्री बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में से एक परशुराम झाँ, जो झांसी (UP) का रहने वाला है, वह हथियारों को फिनिशिंग देने का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। वहीं स्थानीय आरोपी सुखदेव रावत इस पूरे काले कारोबार को संरक्षण दे रहा था। बरामदगी पर एक नजर: 07 देसी कट्टे और बंदूकें (315 व 12 बोर) मशीनों का अंबार: वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर और लोहे की बाँक। 37 खाली खोखे (जो इशारा कर रहे हैं कि यहाँ बड़े पैमाने पर टेस्टिंग भी की जा रही थी)। कुल 2 लाख रुपये का माल जब्त। इन 'शूरवीरों' ने किया शिकार थाना प्रभारी विनोद छावई के नेतृत्व में उपनिरीक्षक चेतन शर्मा और उनकी टीम ने फिल्मी स्टाइल में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। प्र.आर. डैनी कुमार, आरक्षक मत्स्येन्द्र, हरेन्द्र, सुरेन्द्र और उनकी टीम की दिलेरी की वजह से आज इलाके में एक बड़ी वारदात टल गई है। सावधान! शिवपुरी पुलिस अब रुकने वाली नहीं है। अगर कहीं भी हथियारों की खनक सुनाई दी, तो अगला नंबर आपका होगा।4
- *🇮🇳 26 जनवरी 2026 – गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🇮🇳* *इस पावन अवसर पर आप सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। आइए, इस गौरवशाली दिन पर हम अपने संविधान, लोकतंत्र और देश की एकता-अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लें। जय हिंद! 🇮🇳* *गजेन्द्र सिंह कुशवाह जिला क्राईम रिपोर्टर मो -9407053212* https://karerafastsamachar.blogspot.com/2026/01/blog-post_27.html1
- धाकड़ समाज ने पूर्व पार्षद उमेश नागर पर हमले के खिलाफ सशक्त विरोध जताया एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। न्याय की मांग #धाकड़ #Baran #न्यायकीमाँग #सामाजिकएकता #Protest #JusticeForUmeshNagar1
- कुलदीप गुप्ता शिवपुरी मप्र मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग भोपाल एवं जिला प्रशासन शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व स्थानीय शासकीय कन्या महाविद्यालय (लाल कॉलेज) शिवपुरी में आयोजित किया गया। भारत पर्व में संस्कृति विभाग, स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल के कलाकारों द्वारा आकर्षक मनमोहक लोक नृत्यों और देशभक्ति लोकगायन की प्रस्तुति ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया और दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों का करतल ध्वनि से स्वागत किया। लोकतंत्र के उत्सव भारत पर्व में कलाकारों के दलों द्वारा देशभक्ति पूर्ण गीतों एवं लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। स्वराज संस्थान संचालनालय म.प्र. भोपाल द्वारा नामित कलाकारों हंसमुख केवट अशोकनगर द्वारा देशभक्ति लोकगायन एवं परमानंद केवट विदिशा द्वारा ढिमरयाई एवं कांगड़ा लोकनृत्य की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। उक्त कलाकारों द्वारा अपने साथियों के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। प्रारंभ में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय राज आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर भारत पर्व कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने संस्कृति विभाग के कलाकारों का पुष्पहारों से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के विकास एवं विभिन्न योजनाओं उपलब्धियां पर आधारित प्रदर्शनी भी जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर अतिथियों ने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार भी प्रदान किए। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि पान सिंह करौरिया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी धीरेंद्र जादौन, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, सहायक परियोजना अधिकारी डूडा सौरभ गौड़, कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य एन.के.जैन, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी स्कूली छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।3
- गणतंत्र दिवस पर प्रशासनिक शर्मनाक लापरवाही, घटिया प्रसाद से बीमार हुए बच्चे 2️⃣ सरकारी आदेश ताक पर! परसोरा स्कूल में सांची पेड़ों की जगह घटिया मुरमुरा 3️⃣ राष्ट्रीय पर्व पर बच्चों की सेहत से खिलवाड़, तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती 4️⃣ कमीशनखोरी का आरोप, गणतंत्र दिवस पर स्कूल में बांटा गया घटिया प्रसाद #BinaNews #NegativeNews #RepublicDayScandal #BachchonKiSehatSeKhilwad #AdministrativeFailure #SchoolNegligence #CommissionKhori #MPNews1
- कुलदीप गुप्ता शिवपुरी मप्र एंकर-आज कलेक्ट्रेट परिसर में वन विभाग में शहडोल से मजदूरी करने आये मजदूरों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। शहडोल के करीब 70 मजदूरों ने मजदूरी न मिलने से नाराज होकर कलेक्ट्रेट परिसर में डेरा डाल दिया। मजदूरों का कहना है कि जब तक उन्हें पूरी मजदूरी नहीं दी जाती, वे कलेक्ट्रेट से नहीं हटेंगे। ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के निवासी हैं और शिवपुरी वन विभाग की विभिन्न तहसीलों में मजदूरी करने आए थे। उनकी मुख्य ठेकेदार ममता आदिवासी हैं। मजदूरों का आरोप है कि वे पिछले तीन माह से लगातार कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है।3
- गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों एवं क्षेत्र वासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं सौजन्य से एडवोकेट धीरज सिंह लोधी सिविल कोर्ट बीना1
- लोकेशन खिमलासा बीना।क्षेत्र में जहां देर रात आंधी,बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ।वहीं क्षेत्र में ओले गिरे जिससे फैसले कहीं कहीं पूरी खराब हुई है।तो कहीं आंशिक क्षति होने की खबर आ रही है।जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट रूप से देखीं जा,सकतीं है।1