एंडोरी के भौनपुरा में युवक की गोली मारकर हत्याः खेत में ट्यूबवेल पर बैठा था, पिता-भाई खेत में कर रहे थे काम, मर्डर कर भागे आरोपी भिंड के गोहद क्षेत्र के एंडोरी थाना अंतर्गत भौनपुरा गांव में बीते 24 दिसंबर की शाम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पिता ने देर रात पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। आज 25 दिसंबर को मृतक का पोस्टमार्टम गोहद में कराया गया। पिता सनमान सिंह (55) ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा मोहन सिंह खेत में बनी ट्यूबवेल की तिवरिया (अस्थाई कमरे) पर बैठा था। मैं और मेरा दूसरा बेटा विकास उर्फ छोटू पास के खेत में पानी की लेजम समेट रहे थे। उसी दौरान, गांव के कुछ लोग, जिनमें तोताराम, शानू, अन्नू, और कल्लू समेत अन्य शामिल थे, तिवरिया के पास हथियारों के साथ मौजूद थे। अचानक गोली चलने की आवाज आई। मौके पर पहुंचे, तो देखा कि मोहन सिंह खाट पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसकी छाती में गोली लगी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता ने परिचितों पर लगाए हत्या के आरोप फरियादी सनमान सिंह ने आरोप लगाया कि गांव के रिंकू पुत्र रामनरेश और उसके परिजन हाथों में बंदूक और लाठी-डंडे लेकर भागते देखे गए। इनमें रामदुलारे उर्फ पप्पू, सत्यवीर, धांधू, वकीला, और अन्य शामिल थे। घटना के बाद सनमान सिंह ने गांव के चौकीदार संतोष को सूचना दी। चौकीदार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस TT चौकीदार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए गोहद अस्पताल भेजा। पुलिस फरियादी की शिकायत पर पूरे मामले की विवेचना कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
एंडोरी के भौनपुरा में युवक की गोली मारकर हत्याः खेत में ट्यूबवेल पर बैठा था, पिता-भाई खेत में कर रहे थे काम, मर्डर कर भागे आरोपी भिंड के गोहद क्षेत्र के एंडोरी थाना अंतर्गत भौनपुरा गांव में बीते 24 दिसंबर की शाम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पिता ने देर रात पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। आज 25 दिसंबर को मृतक का पोस्टमार्टम गोहद में कराया गया। पिता सनमान सिंह (55) ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा मोहन सिंह खेत में बनी ट्यूबवेल की तिवरिया (अस्थाई कमरे) पर बैठा था। मैं और मेरा दूसरा बेटा विकास उर्फ छोटू पास के खेत में पानी की लेजम समेट रहे थे। उसी दौरान, गांव के कुछ लोग, जिनमें तोताराम, शानू, अन्नू, और कल्लू समेत अन्य शामिल थे, तिवरिया के पास हथियारों के साथ मौजूद थे। अचानक गोली चलने की आवाज आई। मौके पर पहुंचे, तो देखा कि मोहन सिंह खाट पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसकी छाती में गोली लगी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता ने परिचितों पर लगाए हत्या के आरोप फरियादी सनमान सिंह ने आरोप लगाया कि गांव के रिंकू पुत्र रामनरेश और उसके परिजन हाथों में बंदूक और लाठी-डंडे लेकर भागते देखे गए। इनमें रामदुलारे उर्फ पप्पू, सत्यवीर, धांधू, वकीला, और अन्य शामिल थे। घटना के बाद सनमान सिंह ने गांव के चौकीदार संतोष को सूचना दी। चौकीदार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस TT चौकीदार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए गोहद अस्पताल भेजा। पुलिस फरियादी की शिकायत पर पूरे मामले की विवेचना कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।