*महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं से वाराणसी में आटों ई-रिक्शा व रिक्शा चालकों द्वारा किराया ज्यादा वसूली पर शुरू हुई कार्रवाई* वाराणसी महानगर में सवारियों से ऑटो रिक्शा/ई रिक्शा द्वारा निर्धारित किराए से अधिक लिए जाने की शिकायत के फलस्वरूप वाराणसी जनपद के परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से एक संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें अधिक किराया वसूल किए जाने एवं वाहनों में अन्य कमी पाए जाने के अभियोग में कुल 22 वाहनों को बंद किया गया तथा 35 वाहनों का चालान किया गया ।यह अभियान निरंतर चलता रहेगा । इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद के ऑटोरिक्शा /ई रिक्शा चालकों/स्वामियों से अधिक किराया उसूल ना करें को निर्देश दिया जाता हैं/ अपील की जाती है कि निर्धारित किराया से अधिक किराया वसूल ना करें, अन्यथा की स्थिति में उनके वाहन के परमिट व लाइसेंस के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान में श्री सुधांशु रंजन, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन वाराणसी, श्री राजकुमार, श्री अखिलेश पांडे यात्री कर अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही पुलिस विभाग के श्री अनुराग त्यागी, यातायात निरीक्षक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ऑटो रिक्शा यूनियन एवं ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा भी चालकों से अधिक किराया न वसूल किए जाने की अपील की गई है।
*महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं से वाराणसी में आटों ई-रिक्शा व रिक्शा चालकों द्वारा किराया ज्यादा वसूली पर शुरू हुई कार्रवाई* वाराणसी महानगर में सवारियों से ऑटो रिक्शा/ई रिक्शा द्वारा निर्धारित किराए से अधिक लिए जाने की शिकायत के फलस्वरूप वाराणसी जनपद के परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से एक संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें अधिक किराया वसूल किए जाने एवं वाहनों में अन्य कमी पाए जाने के अभियोग में कुल 22 वाहनों को बंद किया गया तथा 35 वाहनों का चालान किया गया ।यह अभियान निरंतर चलता रहेगा । इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद के ऑटोरिक्शा /ई रिक्शा चालकों/स्वामियों से अधिक किराया उसूल ना करें को निर्देश दिया जाता हैं/ अपील की जाती है कि निर्धारित किराया से अधिक किराया वसूल ना करें, अन्यथा की स्थिति में उनके वाहन के परमिट व लाइसेंस के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान में श्री सुधांशु रंजन, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन वाराणसी, श्री राजकुमार, श्री अखिलेश पांडे यात्री कर अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही पुलिस विभाग के श्री अनुराग त्यागी, यातायात निरीक्षक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ऑटो रिक्शा यूनियन एवं ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा भी चालकों से अधिक किराया न वसूल किए जाने की अपील की गई है।
- ब्रेकिंग सामने घाट -रामनगर पुल पर भारी वाहनों का आगमन प्रतिबंधित है लेकिन भ्रष्ट व्यवस्था की लापरवाही ।।1
- जो यहां आया फिर उसका बस शरीर लौटा पर मन नहीं 🔱🔥 Follow: travelling_misfeet 🫂 [Varansi, Kashi, Banaras, Ghats of banaras, Vishwanath temple, Trending, Soothing, Bollywood, Masan Holi, Kashi , Varanasi, Ganga Arti]1
- UP News: बाबा काशी विश्वनाथ की पालकी यात्रा के दर्शन करने से रोके जाने पर छलके अजय राय के आंसू1
- APO जिला अधिकारी बनारस Driving 🚔🚨1
- जिला वाराणसी में# हरिशचंद्र घाट पर मसान होली खेली गई1
- बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह हैं. इनकी मांग है कि बलिया के बनने वाले मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन हो. और मुसलमानों के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग बिल्डिंग, अलग विंग बना दिया जाय ताकि हिन्दू सुरक्षित रह सके.1