--हमीरपुर न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप जिला न्यायालय परिसर को बम से उड़ने की मिली धमकी गुमनाम ईमेल के माध्यम से मिली है धमकी जिला न्यायिक परिसर को करवाया गया खाली मौके पर डीएसपी नितिन शर्मा और हरीश गुलरिया है मौजूद डॉग स्क्वाड से न्याय परिसर को खगाला गया हमीरपुर जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से शुक्रवार को हड़कंप मच गया। ईमेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और एहतियातन न्यायालय परिसर को तुरंत खाली करवा दिया गया। न्यायालय में मौजूद अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और आम लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। पूरे परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है। पुलिस के अनुसार यह एक गंभीर सुरक्षा मामला है और हर पहलू से जांच की जा रही है। ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। उधर न्यायिक परिसर को बस से उडाने की धमकी मिलने के बाद कोर्ट कम्रचारियों में हडंकप देखा गया है और कोर्ट परिसर के बाहर कर्मचारियों व लेागों का जमाबडा लग गया। वहीं जिला बार एसोसिएशन के सदस्य एस ठाकुर ने बताया कि जिला न्यायालय को धमकी भरी ई.मेल प्राप्त हुई है जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया और तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि सभी वकीलों और कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बलवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर को खाली करवाकर तलाशी ली जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि धमकी भरी ई.मेल कहां से और किसके द्वारा भेजी गई है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
--हमीरपुर न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप जिला न्यायालय परिसर को बम से उड़ने की मिली धमकी गुमनाम ईमेल के माध्यम से मिली है धमकी जिला न्यायिक परिसर को करवाया गया खाली मौके पर डीएसपी नितिन शर्मा और हरीश गुलरिया है मौजूद डॉग स्क्वाड से न्याय परिसर को खगाला गया हमीरपुर जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से शुक्रवार को हड़कंप मच गया। ईमेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और एहतियातन न्यायालय परिसर को तुरंत खाली करवा दिया गया। न्यायालय में मौजूद अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और आम लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। पूरे परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है। पुलिस के अनुसार यह एक गंभीर सुरक्षा मामला है और हर पहलू से जांच की जा रही है। ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। स्थिति पर
लगातार नजर रखी जा रही है। उधर न्यायिक परिसर को बस से उडाने की धमकी मिलने के बाद कोर्ट कम्रचारियों में हडंकप देखा गया है और कोर्ट परिसर के बाहर कर्मचारियों व लेागों का जमाबडा लग गया। वहीं जिला बार एसोसिएशन के सदस्य एस ठाकुर ने बताया कि जिला न्यायालय को धमकी भरी ई.मेल प्राप्त हुई है जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया और तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि सभी वकीलों और कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बलवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर को खाली करवाकर तलाशी ली जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि धमकी भरी ई.मेल कहां से और किसके द्वारा भेजी गई है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
- Post by Joginder Kumar San off Jay Kishan Thakur district Bilaspur1
- कुल्लू जिला के जालोरी दर्रा के रघुपुरगढ़ में बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटक बाद में ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला1
- Post by Himachal Update 24 News1
- 🩹 क्रेप बैंडेज के फायदे और सही उपयोग 🩹 क्रेप बैंडेज (Crepe Bandage) मोच, खिंचाव या सूजन होने पर प्रभावित हिस्से को सहारा, दबाव और हल्की गर्माहट देकर दर्द कम करने में मदद करती है। इससे सूजन घटती है और रिकवरी तेज़ होती है। बांधते समय उंगलियां खुली रखें ताकि रक्त संचार बना रहे और बैंडेज बहुत ज़्यादा टाइट न हो। ✍️ — Dr. कपिल शर्मा #CrepeBandage #HealthTips #FirstAid #PainRelief #InjuryCare #DrKapilSharma #FitnessCare #MedicalAwareness #RecoveryTips1
- light raining in Kasauli1
- राजपथ न्यूज़ पर "एक मुलाकात" प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डा गुरभेज सिंह ढिल्लों जी के साथ, बीएचयू से डिग्री हासिल कर राजज्योतिष परिवार से मान्यता प्राप्त ज्योतिषाचार्य डा गुरभेज देश विदेश में वास्तू, रत्न, धर्म विज्ञान के मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किए जा चुके हैं.... डॉ गुरभेज सिंह ढिल्लों हरियाणा के सिरसा में निवास रहते हैं। आप भी डॉ गुरभेज सिंह ढिल्लों से कोई सलाह लेना चाहते हैं तो इस नंबर पर फोन कर सकते हैं.... 9466990065, 9671573199.1
- Joginder Kumar son of Jaikishan gram Panchayat Rajpura ward number 7 hamare gaon ke raston ke bure hal hai na sadak sahi hai na raste bahut Garib ward number 7 village chalili1
- हिमाचल प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में बर्फबारी का दौर शुरू1
- बेसहारा गौ धन के लिए आगे आईं मणिकर्ण के टाहुक गांव की महिलाएं टाहुक गांव पहुंची गौ सेवा रक्षा दल की टीम गौ सेवा रक्षा दल की टीम आज मणिकर्ण के टाहुक गांव पहुंची। यहां की महिलाओं ने बेसहारा गौ धन के लिए घास की आवश्यकता जताई थी। इससे पहले कुछ दिन पहले अन्य गांव की महिलाओं ने भी इसी तरह गौ सेवा के लिए मदद की अपील की थी। महिलाओं की इस पहल पर समाजसेवी एवं गौ सेवा रक्षा दल के सदस्य शेरा नेगी अपनी पूरी टीम के साथ टाहुक गांव पहुंचे और गौ धन के लिए घास उपलब्ध करवाई। इस मौके पर शेरा नेगी ने महिलाओं के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और समाज के अन्य लोगों से भी बेसहारा पशुओं की सेवा के लिए आगे आने की अपील की। देखिए ये रिपोर्ट।1