कटकमसांडी में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त रातभर चली छापेमारी में एक गिरफ्तार, छह आरोपी फरार, दो चारपहिया वाहन सीज हजारीबाग | उपायुक्त हजारीबाग के निर्देश पर जिले में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 06 जनवरी 2026 की रात सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में हजारीबाग एवं चतरा की संयुक्त उत्पाद टीम ने कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम आराभूसाई और महुगाईं टोला में बड़ी छापेमारी की। यह कार्रवाई रात करीब 10 बजे से 1 बजे तक चली। छापेमारी के दौरान मौके से विशेष कुमार सोनी (निवासी मटवारी) को गिरफ्तार किया गया। उसे संबंधित धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वहीं, इस मामले में शामिल अन्य छह आरोपी—आशीष दांगी, सुभाष दांगी, रविंद्र यादव, परवेज अंसारी, बसारत मियां और सुंदर मुंडा (सभी निवासी आराभूसाई) के खिलाफ फरारी का मामला दर्ज किया जा रहा है। उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से करीब 53 कार्टून में 477 लीटर अवैध विदेशी शराब, 6 जर्कीन में लगभग 210 लीटर स्पिरिट, 5 लीटर करामेल, साथ ही अलग-अलग ब्रांड के लेबल, स्टीकर, ढक्कन, खाली बोतल, होलोग्राम और अल्कोहल मीटर जब्त किए हैं। इसके अलावा अवैध शराब से लदे दो चारपहिया वाहन—महिंद्रा बोलेरो और फिएट लाइनिया को भी सीज किया गया है। इस छापेमारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद भुनेश्वर नायक, सुमितेश कुमार, अभिषेक आनंद, आशीष पाण्डेय, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह के साथ-साथ हजारीबाग और चतरा जिला के सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
कटकमसांडी में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त रातभर चली छापेमारी में एक गिरफ्तार, छह आरोपी फरार, दो चारपहिया वाहन सीज हजारीबाग | उपायुक्त हजारीबाग के निर्देश पर जिले में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 06 जनवरी 2026 की रात सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में हजारीबाग एवं चतरा की संयुक्त उत्पाद टीम ने कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम आराभूसाई और महुगाईं टोला में बड़ी छापेमारी की। यह कार्रवाई रात करीब 10 बजे से 1 बजे तक चली। छापेमारी के दौरान मौके से विशेष कुमार सोनी (निवासी मटवारी) को गिरफ्तार किया गया। उसे संबंधित धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वहीं, इस मामले में शामिल अन्य छह आरोपी—आशीष दांगी, सुभाष दांगी, रविंद्र यादव, परवेज अंसारी, बसारत मियां और सुंदर मुंडा (सभी निवासी आराभूसाई) के खिलाफ फरारी का मामला दर्ज किया जा रहा है। उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से करीब 53 कार्टून में 477 लीटर अवैध विदेशी शराब, 6 जर्कीन में लगभग 210 लीटर स्पिरिट, 5 लीटर करामेल, साथ ही अलग-अलग ब्रांड के लेबल, स्टीकर, ढक्कन, खाली बोतल, होलोग्राम और अल्कोहल मीटर जब्त किए हैं। इसके अलावा अवैध शराब से लदे दो चारपहिया वाहन—महिंद्रा बोलेरो और फिएट लाइनिया को भी सीज किया गया है। इस छापेमारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद भुनेश्वर नायक, सुमितेश कुमार, अभिषेक आनंद, आशीष पाण्डेय, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह के साथ-साथ हजारीबाग और चतरा जिला के सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
- हजारीबाग जिले के उरीमारी थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर 2025 को दसई मांझी के घर के पास हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने कुख्यात राहुल दुबे गैंग के 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि घटना के बाद विशेष जांच टीम का गठन किया गया था। 7 जनवरी 2026 की रात गुप्त सूचना पर बघरैया फुटबॉल मैदान के पास छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ा गया। उनके पास से 5 देसी पिस्टल, 17 जिंदा कारतूस और 6 मोबाइल बरामद हुए। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।4
- Post by Abhay Kumar Singh1
- क्या हजारीबाग बन चुका है जंगल राज? क्या सोया है जनप्रतिनिधी?बीच हजारीबाग शहर में जघन्य अपराध होता है सब चुप कहां गए धर्म के राजनीतिक करने वाले इंसानियत मर गया है क्या? और धर्म के नाम पर वोट लेने वाले ? कोई आगे आए ना आए मैं तो सूरज राणा के परिवार के साथ हू न्याय दिला के रहूंगा रांची विधानसभा घेराव होगा अगर हत्यारा नहीं पकड़ते हैं तो पूरा झारखंड हिलेगा छोटे छोटे बच्चों को न्याय दिला के रहेंगे जहां तक जाना होगा जाएंगे ll अभी अभिषेक क्रांतिवीर1
- सर्दियों में बेफिक्री नहीं, सतर्कता ज़रूरी: हजारीबाग पुलिस की अपील1
- इंद्रपुरी चौक पर 1 जनवरी की रात लगभग 10:16 बजे हुई नृशंस ह-त्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में....1
- andhbhakt hona #andhbhakthonachahiye #modibjakt1
- Post by Abhay Kumar Singh1
- दनुआ घाटी में अब रेड टॉपिंग से थमेगी मौत की रफ्तार सांसद की पहल पर एनएचएआई ने शुरू किया आधुनिक सड़क सुरक्षा कार्य1
- my new vlogs virel #virelvlog #virel1