*साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन यात्रा का स्वागत किया गया* प्रयागराज साहिब गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश अवसर पर खुल्दाबाद गुरुद्वारे से नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई।पंच प्यारों के अगुवाई में निकाली गई यात्रा में सेवाकार सड़कों पर झाड़ू लगाकर पानी डालकर फूल छीडकर सड़कों को पवित्र कर रहे थे फिर शोभा यात्रा आगे बढ़ रही थी।गुरुद्वारे प्रबंधित विद्यालय की छात्राएं ढोल ताशे पर गुरु जी की महिमा धुन बजा रही थी महिलाएं कीर्तन भजन गाती चल रही थी। प्रयाग व्यापार मंडल द्वारा चौक घंटाघर पर पंच प्यारों को माला पहनाकर स्वागत किया एवं नकास कोना ख़लीफ़ा मंडी व्यापार मंडल द्वारा नकास कोना पर स्वागत किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष राणा चावला ,सरदार जितेंद्र सिंह ,महमूद अहमद ख़ान, साहिल अरोड़ा ,मो ० सैफ अहमद , अनूप केसरवानी , अमित केसरवानी , मोनू केसरवानी , रोहित चौरसिया , अनुभव केसरवानी , प्रदीप सचदेव , रोहित अरोड़ा , नैयीमुद्दीन मुन्ना , पल्लवी अरोड़ा , मो० अकरम शगुन, आदि शामिल हुए।
*साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन यात्रा का स्वागत किया गया* प्रयागराज साहिब गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश अवसर पर खुल्दाबाद गुरुद्वारे से नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई।पंच प्यारों के अगुवाई में निकाली गई यात्रा में सेवाकार सड़कों पर झाड़ू लगाकर पानी डालकर फूल छीडकर सड़कों को पवित्र कर रहे थे फिर शोभा यात्रा आगे बढ़ रही थी।गुरुद्वारे प्रबंधित विद्यालय की छात्राएं ढोल ताशे पर गुरु जी की महिमा धुन बजा रही थी महिलाएं कीर्तन भजन गाती चल रही थी। प्रयाग व्यापार मंडल द्वारा चौक घंटाघर पर पंच प्यारों को माला पहनाकर स्वागत किया एवं नकास कोना ख़लीफ़ा मंडी व्यापार मंडल द्वारा नकास कोना पर स्वागत किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष राणा चावला ,सरदार जितेंद्र सिंह ,महमूद अहमद ख़ान, साहिल अरोड़ा ,मो ० सैफ अहमद , अनूप केसरवानी , अमित केसरवानी , मोनू केसरवानी , रोहित चौरसिया , अनुभव केसरवानी , प्रदीप सचदेव , रोहित अरोड़ा , नैयीमुद्दीन मुन्ना , पल्लवी अरोड़ा , मो० अकरम शगुन, आदि शामिल हुए।
- Post by Raju Yadav1
- अमरेंद्र कुमार पांडे ( पप्पू पांडे ) जी 22 दिसंबर को अर्पण करेंगे मां थावे भवानी माता को भव्य सोने का मुकुट 📿🤗| बिहार के प्रसिद्ध थावे वाली माता के मंदिर में चोरी, मां दुर्गा का सोने का मुकुट लेकर चोर फरार👣💔| #Thawe #थावे #Gopalganj थावे मंदिर थावे मंदिर, बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित एक प्रसिद्ध शक्ति पीठ है, जो देवी माँ थावे वाली को समर्पित है। यह मंदिर भक्तों के बीच अपनी चमत्कारी शक्ति और मनोकामना पूर्ति के लिए प्रसिद्ध है। #amrendrapandey #pappupandey #thawemandir #thawedurgamandir1
- doctor SK Sharma prayagraj mein1
- बिहू अटैक फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रयागराज के नाज़ हास्पिटल में कलाकारों को देखने उमड़ा हुजूम*1
- तीर्थराज में लूटराज के आगे लाचार सरकारी साम्राज्य ---- अनहोनी को दावत देते लोभीराज। एडवोकेट आर के पाण्डेय संगम, प्रयागराज। अतिशय लालच किसी को किस हद के नीचता तक ले जा सकती है जोकि गंगा की कसम तो छोड़िए गंगा के जलधारा में भी जानबूझकर अधर्म कराती है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण तथाकथित भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस का ढोल पीटने वाली वर्तमान शासन प्रशासन के नाक के नीचे नहीं बल्कि आंख सी आंख मिलाकर खुले आम तीर्थयात्रियों से नाविकों की लूट का प्रतिदिन का खेल है जोकि तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर प्रतिदिन देखने को मिलता है। प्रत्यक्षदर्शियों व पीड़ित तीर्थयात्रियों के अनुसार तीर्थराज प्रयागराज में परम पावन मां गंगा - यमुना - सरस्वती के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए सैकड़ों व हजारों किमी दूर से आए तीर्थयात्रियों से यहां के नाविक निर्धारित राशि से कई गुना अधिक धनराशि खुले आम शासन प्रशासन के अधिकारियों के सामने ही वसूलते हैं। इतना ही नहीं यह सुनियोजित लूटराज इतना प्रबल है कि सभी नाविक एकमत होकर प्रतिदिन इस घटना को अंजाम देते हैं तथा क्षमता से अधिक सवारी नाव में भरकर खुले आम अनहोनी को दावत देते हैं। यक्ष सवाल तो यह है कि शासन प्रशासन के अधिकारी अपने आंखों के सामने प्रतिदिन घटने वाली उपरोक्त दुखद घटनाओं पर कब तक अपने आंख, कान, मुंह बंद रखेंगे?1
- कौशाम्बी | कनैली सीएचसी कनैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण उत्सव (1–31 दिसंबर) को लेकर अधीक्षक डॉ. मुक्तेश द्विवेदी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी सीएचओ, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि केएन दुबे व यूनिसेफ प्रतिनिधि राम निरंजन मौजूद रहे। 👉 प्रत्येक सत्र के बाद ड्यू-लिस्ट तैयार करने व एक दिन पूर्व अपडेट के निर्देश 👉 यू-विन पोर्टल पर टीकाकरण का तत्काल अपडेट अनिवार्य 👉 कुपोषित बच्चों का ई-कवच पोर्टल पर नियमित फॉलोअप 👉 टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवारों की पहचान कर शीघ्र टीकाकरण 👉 सुपरवाइजरों को शत-प्रतिशत टीकाकरण पर ही पूर्ण वेतन का निर्देश 👉 टीबी मुक्त अभियान के तहत अधिक से अधिक आईडी बनाने पर जोर अधीक्षक ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से जिम्मेदारीपूर्वक कार्य कर अभियान को सफल बनाने की अपील की। #Kaushambi #KanailiCHC #टीकाकरणउत्सव #ImmunizationDrive #Vaccination #HealthDepartment #PublicHealth #UPHealth #UWIN #EKavach #PoshanAbhiyan #TBMuktBharat #UNICEF #WHO #CommunityHealth #HealthcareWorkers #MissionMode1
- कौशाम्बी... मनौरी बाजार में हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन,दिखाया एकजुटता,वक्ताओं ने भरा जोश ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू PRIME 18 NEWS1
- Post by Raju Yadav2