Shuru
Apke Nagar Ki App…
मानव अधिकार मिशन मीडिया सेक्रेटरी छिंदवाड़ा
More news from Narmadapuram and nearby areas
- वर्ल्ड कप विजेता सुनीता सराठे के प्रथम नगर आगमन पर बनखेड़ी में निकाली गई विशाल रथ यात्रा जगह जगह हुआ भव्य स्वागत शुक्रवार दोपहर 12 बजे नगर की बिटिया सुनीता सराठे का विश्व विजेता खिताब जीतने के बाद प्रथम बार नगर आगमन हुआ इसके स्वागत में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई आपको बता दे कि बनखेड़ी क्षेत्र की बेटी सुनीता सराठे ने दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनकर हम सभी राष्ट्रवासियों को गौरवानवित किया है बेटी सुनीता ने केवल विश्व कप ही नहीं जीता बल्कि इस विश्व कप की सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाडी भी रही है। वास्तव में बनखेड़ी क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है बिटिया की इस उपलब्धि पर उसका पूरे भारतवर्ष में स्वागत हो रहा है। इस शोभायात्रा का शुभारंभ रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल से प्रारंभ हुआ जो कि थाना तिगड्डा से रेवापुरम कालोनी पांडे रोड से बोहरा कॉलोनी होते हुए में मेन रोड से मैन चौराहा राम मंदिर होते हुए शंकर चौराहा से संत रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल में समापित हुआ।1
- आखिर क्यों प्रशासन सुनने को तैयार नहीं । लगातार हो रहे हादसों पर हाद से मगर कोई सुनबाई नहीं । कौन जिम्मेदार इन 5 लोगो की जान का ।। कौन जिम्मेदार इन 5 लोगो के परिवार का ।। आखिर क्यों कोई सुविधा नहीं ग्राम शोभापुर में ।। ऐसे अनेकों प्रश्नों के साथ ग्राम शोभापुर 🖊️🖊️🖊️1
- सीईओ जिला पंचायत ने हरी झंडी दिखाकर किया पचमढ़ी महोत्सव का शुभारंभ पचमढ़ी में निकाली गई आकर्षक कार्निवाल मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन नर्मदा पुरम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में 26 दिसंबर शुक्रवार को 12:00 पचमढ़ी महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन व केंट सीईओ श्री राहुल गजभिए ने हरी झंडी दिखाकर पचमढ़ी महोत्सव एवं आकर्षक कार्निवाल का शुभारंभ किया। आकर्षक कार्निवाल को देखकर पचमढ़ी आए हुए पर्यटक एवं सैलानियों एवं सभी लोगों ने कार्निवाल में भारी उत्साह से सम्मिलित होकर नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया। पचमढ़ी महोत्सव 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक मनाया जाएगा। जिसमें आकर्षक लोक नृत्य, गीत संगीत, शास्त्री नृत्य, बॉलीवुड प्रस्तुतियां बॉलीवुड डांस प्रस्तुति, आर्मी बैंड पचमढ़ी द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। देर शाम सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी भी पचमढी पहुंचे और ढमरू ढोल ताशा बजाकर कार्निवाल में आए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कार्निवाल को शिव बारात की थीम पर निकाला गया जिसमें सैकड़ो पर्यटकों ने भाग लिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन ने भी पर्यटकों के साथ कार्निवाल में उज्जैन के डमरु ग्रुप के साथ नृत्य किया और डमरू और झांझ मंजीरा बजाया। कार्निवाल में आकर्षण के मुख्य केंद्र ड्रैगन, शिव बारात, नंदी आदि योगी की मूर्ति, उज्जैन के डमरु नृत्य ग्रुप और झांकियां थीं साथ ही गोरिल्ला, सफेद भालू, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ढोल ताशा से लेकर आदिवासी नृत्य, विंटेज कार और अन्य ने पर्यटकों और सैलानियों का मन मोह लिया बच्चों के लिए तो विशेष तौर पर यह आकर्षण का केंद्र था जिसका पचमढ़ी के लोगों ने पर्यटकों के साथ जमकर लुफ्त उठाया। पचमढ़ी महोत्सव के पहले दिन कार्निवाल के साथ बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति की जाएगी साथ ही सारेगामा फेम अखिलेश तिवारी अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे। सारेगामा इंडियन आइडल लिटिल चैंप आदि स्पर्धा में भाग लेने वाली वैशाली रैकवार भी अपने गीतों की प्रस्तुति देंगी। बॉलीवुड कलाकार पूजा ठाकरे अपने डांस ग्रुप के साथ मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति करेंगी। 27 दिसंबर को सुश्री ऋतंभरा कुशवाहा द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर बॉलीवुड नृत्य मैजिशियन एंड माइंड रीडर राजा रेंचो स्टेण्ड अप कॉमेडियन की प्रस्तुति भी होगी। गायक कलाकार जतिन श्रॉफ और लक्ष्मी सिंह तथा अतुल पंडित द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। 28 दिसंबर को आर्मी बैंड के द्वारा आकर्षक धुनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर विवा डांस ग्रुप द्वारा डांस प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही वर्सेटाइल सिंगर अनिल नगरुरकर व विनती सिंह एवं दिव्यांश वर्मा द्वारा भी अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। 29 दिसंबर को बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति होगी साथ ही सारेगामा विनर इशिता विश्वकर्मा एवं वॉइस ऑफ इंडिया प्रेम दीपांशी राक्शी अपने गीतो की प्रस्तुति देंगी।1
- भीमपुर जनपद की बदहाल सड़क बनी ग्रामीणों की सबसे बड़ी पीड़ा, दामजीपुरा जोगली प्रधानमंत्री सड़क गड्ढों में तब्दील खुर्दा–पलंगा–चिमईपुर के ग्रामीण बेहाल, 10–12 किलोमीटर का सफर तय करने में लग रहे घंटे बीमारी, पढ़ाई और रोज़मर्रा की ज़रूरतें बनी चुनौती, ग्रामीणों ने की प्रधानमंत्री सड़क निर्माण की तत्काल मांग भीमपुर/मनीष राठौर भीमपुर जनपद अंतर्गत दामजीपुरा से जोगली प्रधानमंत्री सड़क मार्ग की हालत इस कदर खराब हो चुकी है कि पूरा मार्ग अब सड़क नहीं बल्कि गड्ढों का मैदान नजर आता है। हालात ऐसे हैं कि यह पहचानना मुश्किल हो गया है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। इस जर्जर प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से खुर्दा, पालंगा और चिमईपुर गांवों के सैकड़ों ग्रामीण रोज़ाना दामजीपुरा आते-जाते हैं। लेकिन सड़क की बदहाली के कारण सामान्य सफर में 1 घंटे तक का समय लग रहा है, जिससे ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। खुर्दा ग्राम निवासी प्रकाश इरपाचे ने आक्रोश जताते हुए कहा कि “आजादी को 78 साल हो गए, लेकिन आज भी हम मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। प्रधानमंत्री सड़क की हालत इतनी खराब है कि अगर कोई बीमार हो जाए तो अस्पताल पहुंचाने में ही एक घंटे से ज्यादा लग जाता है।” वहीं ग्रामीण महिला काजल मोरसे ने बताया कि “मिडिल और हाई स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के लिए दामजीपुरा जाना पड़ता है। प्रधानमंत्री टूटी सड़क और गड्ढों के कारण बच्चों को रोज़ भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। बारिश में हालत और भी भयावह हो जाती है।” ग्रामीण सेवाराम धुर्वे ने भी सड़क की दुर्दशा पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस मार्ग की लगातार अनदेखी से ग्रामीणों की समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि आंख मूंदे बैठे हैं। ग्रामीणों की एक स्वर में मांग है कि दामजीपुरा–जोगली प्रधानमंत्री सड़क मार्ग का कार्य तत्काल शुरू कर सड़क को चालू हालत में लाया जाए नहीं तो वे कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे। अब बड़ा सवाल यह है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि कब जागेंगे? और कब इस बदहाल सड़क से गुजर रही ग्रामीणों की तड़प और पीड़ा का अंत होगा *इनका कहना है* अभी जेसीबी से गड्ढे भरने के लिए बोला गया है पेज से काम चलेगा नहीं इसलिए टर्मिनल पैकेज लगाकर सड़क रिन्यूअल करेंगे *साहुल पराशार सब इंजीनियर प्रधानमंत्री सड़क योजना*4
- जैन संत प्रमाण सागर जी पारस टीवी चैनल पर शंका समाधान प्रणेता मुनिराज विहार कर आज पहुंचे काछी पिपरिया रहली1
- छत्तीसगढ़ में ऐसे ही कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं लगता है यह भांग फूंक कर आए हैं #अकलतरा में #भाजपा कार्यकर्ताओं का नारा सुनिए। #cgpost #chhattisgarh #BJP4IND #अटल #viralreelschallenge1
- Check This Video: 'छिंदवाड़ा हर्रई की 05 बड़ी खबरें देखें फटाफट एवं विस्तार से ' https://www.youtube.com/watch?v=g6U4464o6J8 🌟🌟🌟🌟🌟🌟1
- बनखेड़ी भाजपा ने परम श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जन्मदिवस जयंती पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित गुरुवार दोपहर 3 बजे भाजपा मंडल बनखेडी ने ग्राम बाचावानी बूथ क्रमांक 187, बूथ क्रमांक 188 , बघेडी के बूथ क्रमांक 186 ग्राम सिंगपुर के बूथ क्रमांक 307 , बनखेडी नगर परिषद के बूथ नयाखेड़ा क्रमांक 281में *परम श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जिसने बाजपेई जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया ।1
- गौ सेवा गौ सेवा संगठन शोभापुर1