Shuru
Apke Nagar Ki App…
Chhindwara bodri nadi news today
Kumer Guneriya
Chhindwara bodri nadi news today
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- पचमढ़ी में चारों तरफ बिखर रहा मनोरंजन का भरपूर रंग संगीत, नृत्य,एवं सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बजाए मंजीरे पचमढ़ी में आज दिन रविवार को रात 8:30 बजे पचमढ़ी महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को खूब लुभाया। बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने रंगारंग प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया और संगीत की धुनों पर जमकर थिरके पचमढ़ी पहुंचे सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भी ढोल धमाकों की धुन पर खूब मंजीरे बजाते हुए नजर आए एवं पचमढ़ी महोत्सव का आनंद लिया पूरा मेला परिसर उत्साह और उमंग से सराबोर नजर आया। मेले में मैजिक शो आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत मैजिक शो ने सभी को स्तब्ध कर दिया। मेले में आए मैजिशियन एवं माइंड रीडर द्वारा दिखाई गई विभिन्न जादुई कलाओं ने दर्शकों को अवाक कर दिया और तालियों की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा। हास्य कलाकार ने अपने चुटकुलों और विंग्य से मेले में समां बांध दिया। स्टैंडअप कॉमेडियन राजा रेंचो ने अपने चुटीले संवादों और हास्यपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। उनकी प्रस्तुति के दौरान हंसी के ठहाकों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा। शास्त्रीय व बॉलीवुड नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। सभी ने प्रस्तुतियों को खूब सराहा। शास्त्रीय नृत्यांगना सुश्री ऋतंभरा कुशवाहा की भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही आकर्षक बॉलीवुड नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसी प्रकार गायक कलाकार जतिन श्रॉफ एवं लक्ष्मी सिंह की मधुर गायकी पर दर्शक झूमते नजर आए। वहीं मुंबई से आए प्रसिद्ध गायक अतुल पंडित की दमदार प्रस्तुति ने कार्यक्रम की भव्यता को दोगुना कर दिया।1
- ये रीजनल पत्रकारिता की हकीकत है। इस देश में क्षेत्रीय पत्रकारिता की हालत खराब : नितिन दुबे1
- block adhyaksh ko ki baithak Bareilly mein aadarniy Devendra Patel ji vidhayak silvani aadarniy Devendra Patel ji purv vidhayak gadrwas aadarniy Sabar Patel ji Manoj sthapak Pratap Singh Thakur1
- ग्राम सुना में लोग तराश रहे मूलभूत सुविधाओं को नहीं हे सीसी रोड न नली निर्माण,बच्चे स्कूल को जाते समय गंदगी का हो रहे शिकार , किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली फंस रहे रस्ते में अनाज मंडी लाते समय3
- मण्डला कलेक्टर साहब, मैं जिंदा हूँ… लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में मुझे मार दिया गया है! #मंडला जिले के #नैनपुर #विकासखंड से #प्रशासनिक #लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्राम #पंचायत #हीरापुर #निवासी पीतम रजक को #समग्र #आईडी में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि वे पूरी तरह जीवित हैं। कागजों में मौत के चलते पीतम रजक को पेंशन, राशन और अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। #BreakingNews #MandlaNews #Nainpur #HeerapurPanchayat #AdministrativeNegligence #SamagraID #ZindaHoon #ViralVideo #BreakingNews #ViralNews #Mandla #Nainpur #MPNews #MadhyaPradesh #SamagraID #ZindaHoon #SystemFailure #SarkariLaparwahi #AdministrativeMistake #GroundReality #PublicIssue #CommonMan #JusticeForCitizen #TruthExposed #LocalNewsViral #ReelsIndia #FacebookReels #IndiaNews #NewsUpdate #SocialMediaViral #VoiceOfPeople #SystemFailure #SarkariLaparwahi #CommonManVoice #JusticeForPeetamRajak #MPLocalNews #MPNews #GroundReport #JitendraKumarBhalavi #MediaForTruth1
- दादा विक्रम पब्लिक स्कूल समसवाड़ा में प्रथम रंगोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- नर्मदापुरम के सोहागपुर // ग्राम करनपुर के पास स्टेट हाईवे पर अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि ट्रक के अंदर काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरी हुई है। जिसे दूसरी गाड़ी में रखकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। लेकिन ट्रक से ना तो ड्राइवर और हेल्पर मिले हैं, दोनों ही मौके से फरार हो गए थे। यह पूरा मामला अवैध शराब से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है, हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट हुई है। फिलहाल शराब अवैध है या अवैध इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की गई है। पुलिस के द्वारा शराब को अवैध मानते हुए कार्यवाही की जा रही है। ट्रक के अंदर लगभग 64 लाख रुपए की शराब होने की संभावना बताई जा रही है। वीओ 01 इस पूरे मामले में एसडीओपी संजू चौहान ने बताया कि शराब से भरा ट्रक कहां से कहां जा रहा था इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन सड़क से नीचे उतरने की सूचना मिली थी, जिसमें पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है, उन्होंने बताया कि शायद ड्राइवर को नींद लग गई हो या वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक सड़क से नीचे उतर गया था, लेकिन अभी तक ना तो ड्राइवर और ना ही उनका कोई साथी हमारे पास आया है। इस मामले की पूरी जांच की जा रही है। शराब अवैध है या वैध इसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं किया जा सकता। दिनभर बी जाने के बावजूद कोई भी व्यक्ति इसके मालिकाना हक को लेकर नहीं आया है। ट्रक से 750 पेटी के लगभग शराब जप्त की गई है। जिसकी कुल कीमत 64 लख रुपए के लगभग है एवं ट्रक की कीमत 40 लख रुपए को जप्त किया गया है। जप्त शराब को अवैध मानते हुए आईपीसी की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि नए वर्ष पर भारी मात्रा में शराब का उपयोग किया जाता है। हो सकता है कि यह शराब भी अवैध रूप से खपाने के लिए ले जाए जा रही हो और इसी दौरान ग्राम करनपुर के पास यह हादसा हो गया जिससे इतनी बड़ी मात्रा में शराब पुलिस के हाथ लग गई।1