Shuru
Apke Nagar Ki App…
नर्मदा जी के जलस्तर में कमी, परमश्री से डोंगरवाड़ा का रास्ता हो गया क्लियर, अब आप अखंड मंडलेश्वर धाम श्री जगन्नाथ मंदिर डोंगरवाड़ा सीधे जा सकते हैं परम श्री से
Jaswant singh Keer
नर्मदा जी के जलस्तर में कमी, परमश्री से डोंगरवाड़ा का रास्ता हो गया क्लियर, अब आप अखंड मंडलेश्वर धाम श्री जगन्नाथ मंदिर डोंगरवाड़ा सीधे जा सकते हैं परम श्री से
More news from Narmadapuram and nearby areas
- सीईओ जिला पंचायत ने हरी झंडी दिखाकर किया पचमढ़ी महोत्सव का शुभारंभ पचमढ़ी में निकाली गई आकर्षक कार्निवाल मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन नर्मदा पुरम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में 26 दिसंबर शुक्रवार को 12:00 पचमढ़ी महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन व केंट सीईओ श्री राहुल गजभिए ने हरी झंडी दिखाकर पचमढ़ी महोत्सव एवं आकर्षक कार्निवाल का शुभारंभ किया। आकर्षक कार्निवाल को देखकर पचमढ़ी आए हुए पर्यटक एवं सैलानियों एवं सभी लोगों ने कार्निवाल में भारी उत्साह से सम्मिलित होकर नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया। पचमढ़ी महोत्सव 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक मनाया जाएगा। जिसमें आकर्षक लोक नृत्य, गीत संगीत, शास्त्री नृत्य, बॉलीवुड प्रस्तुतियां बॉलीवुड डांस प्रस्तुति, आर्मी बैंड पचमढ़ी द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। देर शाम सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी भी पचमढी पहुंचे और ढमरू ढोल ताशा बजाकर कार्निवाल में आए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कार्निवाल को शिव बारात की थीम पर निकाला गया जिसमें सैकड़ो पर्यटकों ने भाग लिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन ने भी पर्यटकों के साथ कार्निवाल में उज्जैन के डमरु ग्रुप के साथ नृत्य किया और डमरू और झांझ मंजीरा बजाया। कार्निवाल में आकर्षण के मुख्य केंद्र ड्रैगन, शिव बारात, नंदी आदि योगी की मूर्ति, उज्जैन के डमरु नृत्य ग्रुप और झांकियां थीं साथ ही गोरिल्ला, सफेद भालू, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ढोल ताशा से लेकर आदिवासी नृत्य, विंटेज कार और अन्य ने पर्यटकों और सैलानियों का मन मोह लिया बच्चों के लिए तो विशेष तौर पर यह आकर्षण का केंद्र था जिसका पचमढ़ी के लोगों ने पर्यटकों के साथ जमकर लुफ्त उठाया। पचमढ़ी महोत्सव के पहले दिन कार्निवाल के साथ बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति की जाएगी साथ ही सारेगामा फेम अखिलेश तिवारी अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे। सारेगामा इंडियन आइडल लिटिल चैंप आदि स्पर्धा में भाग लेने वाली वैशाली रैकवार भी अपने गीतों की प्रस्तुति देंगी। बॉलीवुड कलाकार पूजा ठाकरे अपने डांस ग्रुप के साथ मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति करेंगी। 27 दिसंबर को सुश्री ऋतंभरा कुशवाहा द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर बॉलीवुड नृत्य मैजिशियन एंड माइंड रीडर राजा रेंचो स्टेण्ड अप कॉमेडियन की प्रस्तुति भी होगी। गायक कलाकार जतिन श्रॉफ और लक्ष्मी सिंह तथा अतुल पंडित द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। 28 दिसंबर को आर्मी बैंड के द्वारा आकर्षक धुनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर विवा डांस ग्रुप द्वारा डांस प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही वर्सेटाइल सिंगर अनिल नगरुरकर व विनती सिंह एवं दिव्यांश वर्मा द्वारा भी अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। 29 दिसंबर को बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति होगी साथ ही सारेगामा विनर इशिता विश्वकर्मा एवं वॉइस ऑफ इंडिया प्रेम दीपांशी राक्शी अपने गीतो की प्रस्तुति देंगी।1
- आखिर क्यों प्रशासन सुनने को तैयार नहीं । लगातार हो रहे हादसों पर हाद से मगर कोई सुनबाई नहीं । कौन जिम्मेदार इन 5 लोगो की जान का ।। कौन जिम्मेदार इन 5 लोगो के परिवार का ।। आखिर क्यों कोई सुविधा नहीं ग्राम शोभापुर में ।। ऐसे अनेकों प्रश्नों के साथ ग्राम शोभापुर 🖊️🖊️🖊️1
- Ek kahani......SUNAMI.1
- पिपरिया विधायक की अनुशंसा पर 30 हितग्राहियों को 01 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी नर्मदापुरम/26,दिसम्बर,2025/ विधायक पिपरिया की अनुशंसा पर कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा स्वेच्छानुदान निधि से पिपरिया एवं बनखेडी के 30 हितग्राहियों को 01 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय नर्मदापुरम से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक पिपरिया श्री ठाकुर दास नागवंशी की अनुशंसा पर पिपरिया एवं बनखेडी के 30 हितग्राहियों को क्रमश: 5-5 हजार रूपये कुल 01 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।1
- पहले भी बेमिसाल भोपाल आज भी बेमिसाल भोपाल1
- पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा। ने ऐसा क्या कहा? वीडियो में सोने वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेर और कमेंट जरुर करें।1
- आष्टा नगर के श्री मानस भवन में आयोजित पांच दिवसीय भव्य मानस सम्मेलन में धर्म सभा में अपनी ओजस्वी वाणी से श्रीराम कथा का श्रवण परम पूज्य जगतगुरू रामस्वरूपचार्य जी महाराज (कामतानाथ, चित्रकूट)जी सहित आमंत्रित वक्ताओं ने अध्यात्म मयी बनाया l2
- पचमढ़ी के जटाशंकर चौराहे पर पचमढ़ी विचार संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा अधिकारियों से चर्चा कर धरना प्रदर्शन किया गया समाप्त पचमढ़ी के जटाशंकर चौराहे पर आज दिन शुक्रवार को 2:00 बजे पचमढ़ी विचार संघर्ष समिति द्वारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का पुतला दहन करने की तैयारी एवं पचमढ़ी बाजार बंद करने को लेकर पचमढ़ी के जटाशंकर चौराहे पर समिति के सभी सदस्य एकत्रित हुए वही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्या अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पचमढ़ी विचार संघर्ष समिति के सदस्यों से चर्चा कर धरना प्रदर्शन को स्थापित किया गया वहीं उन्होंने बताया कि जोनल मास्टर प्लान को हिंदी में प्रकाशित कर गुना दावे आपत्ति बुलाए जाएंगे जिसकी बैठक 10 जनवरी तारीख से पहले पचमढ़ी विचार संघर्ष समिति क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित होगी जिसमें सभी समस्याओं पर समाधान का प्रकाश किया जाएगा जिसमें दोनों मांगे मानने के कारण आगे का आंदोलन स्थापित स्थापित किया गया हे1