मुस्लिम समुदाय ने किया कांवड़ यात्रा का भव्य स्वागत "हिन्दू मुस्लिम धार्मिक भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश की" अंता (मातृभूमि न्यूज़) अन्ता निकटवर्तीय ग्राम पंचायत बालाखेड़ा के ग्राम धतुरिया की प्रथम कावड़ यात्रा पर मुस्लिम समुदाय द्वारा जोरदार स्वागत किया गया मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर अल्पाहार कराकर शर्बत पिलाया, मुस्लिम समुदाय द्वारा कांवड़ यात्रा का स्वागत सत्कार कर हिन्दू मुस्लिम धार्मिक भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश की जिसकी समस्त ग्रामवासियों ने खूब सराहना की, धतुरिया निवासी ओमप्रकाश नागर छत्रधारी डायरेक्टर कांग्रेस व धनराज सुमन ने मुस्लिम समाजबंधुओं को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया, कांवड़ यात्रा का स्वागत करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिराज शाह समाज सेवी अशफाक खान आरिफ मोहम्मद अशफाक डीलर रहीम भाई अब्दुल हबीब निसार भाई माजिद पठान सहित मुस्लिम समुदाय के कई वरिष्ठ बुजुर्ग एवं युवा बड़ी उत्सुकता के साथ उपस्थित रहे
मुस्लिम समुदाय ने किया कांवड़ यात्रा का भव्य स्वागत "हिन्दू मुस्लिम धार्मिक भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश की" अंता (मातृभूमि न्यूज़) अन्ता निकटवर्तीय ग्राम पंचायत बालाखेड़ा के ग्राम धतुरिया की प्रथम कावड़ यात्रा पर मुस्लिम समुदाय द्वारा जोरदार स्वागत किया गया मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर अल्पाहार कराकर शर्बत पिलाया, मुस्लिम समुदाय द्वारा कांवड़ यात्रा का स्वागत सत्कार कर हिन्दू मुस्लिम धार्मिक भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश की जिसकी समस्त ग्रामवासियों ने खूब सराहना की, धतुरिया निवासी ओमप्रकाश नागर छत्रधारी डायरेक्टर कांग्रेस व धनराज सुमन ने मुस्लिम समाजबंधुओं को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया, कांवड़ यात्रा का स्वागत करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिराज शाह समाज सेवी अशफाक खान आरिफ मोहम्मद अशफाक डीलर रहीम भाई अब्दुल हबीब निसार भाई माजिद पठान सहित मुस्लिम समुदाय के कई वरिष्ठ बुजुर्ग एवं युवा बड़ी उत्सुकता के साथ उपस्थित रहे
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। भूतपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज अपने गृह नगर झालावाड़ की पंचायत में महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन किया। और मुख्यमंत्री भजनलाल की तारीफ में कसीदे पड़े। और मुख्यमंत्री से झालावाड़ बारा में विकास की गुहार की। मुख्यमंत्री ने वसुंधरा राजे को अपने दो बष के विकास की गाथा सुनाई।1
- @जीवन को आनन्द ओर उत्सव में परिवर्तित करें,एक दिन प्रकृति के बीच रहें। #"प्रिय आत्मन,परमात्मा का शुभ आशीर्वाद मिले,जीवन मंगलमय हो।।" *प्रेमपूर्ण आमंत्रण 31 दिसम्बर,ईस्वी सन 2025 के कलेंडर वर्ष का अंतिम दिन,मोन ध्यान ओर सक्रिय ध्यान का आयोजन।*समय रात्रि 8 से 12.01 बजे तक।* रात्रि विश्राम हेतु अपने साथ सर्दी के बचाव का संसाधन जरूर लावें।# आयोजन स्थल के लिए न्यौछावर राशि 500 रु. प्रतिव्यक्ति# सामिल होने के लिए अपना आधार कार्ड और फोटो /वाट्सप नम्बर 9413006192 पर 30 दिसम्बर,2025 शाम 6 बजे तक भेजें जिससे नये ईस्वी सन- 1,जनवरी,2026 को सुबह आपके लिए चाय,अल्पाहार ओर भोजन भी उपलब्ध कराया जा सके। आने वालों के लिए कच्छी सामग्री उपलब्ध होगी, सभी उपस्थित साधक,मित्रगण मिलकर सामूहिक रूप से स्वयं बनायेगे ओर आनन्द लेंगे। आयोजक ओर आयोजन स्थल/व्यवस्थापक -संचालक स्वामी ध्यान गगन,स्वामी ध्यान साक्षी उर्फ अनिल कुमार जैन एडवोकेट:अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग,खाटूश्याम,सादली की डूंगरी,अमीरपुर खेड़ी एवं ओशो आशीष ध्यान केंद्र,अमीरपुर भुवाखेड़ी तह.छबड़ा जिला-बारां-325220(राजस्थान)मो.9413006192. पे- फोन:7742139222. https://youtu.be/4cTf1fgxFTU?si=S6fNQtEVv5CLG2xa4
- अरावली पहाड़ नही बो हमारी पहचान है1
- किराना दुकान में पेट्रोल डालकर आग, दुकानदार झुलसा सतना। कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम दिदौंध में रविवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। बताया गया कि आदतन अपराधी बच्चा त्रिवेदी व कृष्णा त्रिवेदी ने प्रियंका किराना स्टोर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। हादसे में दुकानदार रामप्रकाश कुशवाहा गंभीर रूप से झुलस गए, वहीं दुकान जलकर राख हो गई। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।1
- गरोठ में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन सांसद सुधीर गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया हजारों विद्यार्थियों ने लिया खेलों में भाग1
- Post by SHRAWAN AGRAWAL1
- एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है पुलिस: भाया -अंता विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने का धरना-प्रदर्शन -आंकेड़ी में नरेश मीणा समर्थकों के पूर्व सरपंच के घर पर पथराव व कार में आग लगाने का मामला कोटा/ बारां। सदर थाना क्षेत्र के ग्राम आंकेड़ी में 20 दिसंबर को पूर्व सरपंच तोलाराम मीणा के घर पर नरेश मीणा के समर्थकों द्वारा की गई तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को लेकर अंता विधायक प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। अंता विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया और पुलिस प्रशासन पर इस मामले में दबाव में एक पक्षीय कार्रवाई करने के आरोप लगाए। धरने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी व मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया। अंता विधायक प्रमोद जैन भाया ने कहा कि ग्राम आंकेड़ी में तोलाराम मीणा के घर में घुसकर तोड़फोड़ व कार में आग लगाने की घटना निंदनीय है। इस मामले में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए तोलाराम मीणा व उसके परिजनों को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरे पक्ष जिसने यह घटना की है, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। साथ ही तोलाराम मीणा व उनके परिजनों की जमानत के बावजूद उन्हें रिहा नहीं किया। ये है मामला गौरतलब है कि 20 दिसंबर को आंकेड़ी गांव में नरेश मीणा के काफिले हमला हुआ था, जिसमें पूर्व सरपंच का हाथ बताया जा रहा है। हमलावरों ने नरेश मीणा की कार में तोड़फोड़ की थी। जिसके बाद नरेश मीणा समर्थकों ने पूर्व सरपंच के घर पर पथराव कर उनकी कार को आग के हवाले कर दिया था।4
- औद्योगिक क्षेत्र मुल्तानपुरा में विकास की नई तस्वीर 🚧🏭 94 औद्योगिक इकाइयां स्थापित, 57 में उत्पादन शुरू, रोजगार को मिल रही मजबूती1
- Post by SHRAWAN AGRAWAL1