Shuru
Apke Nagar Ki App…
gaon wale se poochhne aaye the sawal gaon walon ne puliya ko hi banaa Diya prachar theek hai gais comment mein batana ✅🤣👍
HARSH JATAV
gaon wale se poochhne aaye the sawal gaon walon ne puliya ko hi banaa Diya prachar theek hai gais comment mein batana ✅🤣👍
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- शयामवीर राजकुमार पुत्र रामजीत उर्फ स्व श्री रामजीलाल पुत्र गोकुलचंद मूलनिवासी गांव अलीपुर,हाल निवासी केशोपुर गडराना कीखेतोकी,जिसकीगाटा संख्या 856,व,836हैसरसोफसल, कीटनाशक दवा से नष्ट की है विष्णु मल्ल आदि ने कुछ अज्ञात,लोग, भी शामिल है वाद7182-7218माननीयनयायलय, विचाराधीन है फिर भी,मेराफसल, नुकसान 75000/रूका,कियाहै। अलीगढ़ पुलिस को,शिकायत, बयान भी दिया है मैंने, कोई सुनवाई नहीं हुई केशोपुर गडराना गांव के प्रार्थी श्यामवीर,की,न,थाना महुआखेड़ा में मेरी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं1
- रामगढ़ रोड की क्वारसी से लेकर स्वर्ग जयंती नगर तक जाम में फंसी रही एंबुलेंस एक घंटे तक बहुत बुरी हालत है रोड की3
- राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा नितिन नवीन ने किया बांके बिहारी के दर्शन भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन आज पहली बार मथुरा पहुंचे। उनके मथुरा आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। यमुना एक्सप्रेसवे के बाज़ना कट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मथुरा पहुंचने के बाद नितिन नवीन सीधे वृंदावन स्थित अक्षयपात्र परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को सुना। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान नितिन नवीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सपना हम सभी को मिलकर साकार करना है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों का सीधा लाभ गरीब, किसान, मजदूर और युवाओं तक पहुंच रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जीरामजी योजना के माध्यम से मजदूरों को 125 दिन का रोजगार देकर उनका सम्मान बढ़ाया गया है। नितिन नवीन ने कहा कि भाजपा की योजनाएं ज़मीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू हो रही हैं, जिससे आम जनमानस का विश्वास पार्टी के प्रति और मजबूत हुआ है। मन की बात कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नितिन नवीन और प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत दर्शन कर पूजा-अर्चना की। दर्शन के बाद तीनों नेता मांट के भाजपा विधायक राजेश चौधरी के मथुरा स्थित वेस्ट प्रताप नगर आवास पहुंचे। यहां उन्होंने हाल ही में दिवंगत विधायक राजेश चौधरी की माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। कुल मिलाकर नितिन नवीन का यह दौरा संगठनात्मक मजबूती और आगामी राजनीतिक रणनीतियों के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है। उनके पहले मथुरा दौरे ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह भरने का काम किया है।1
- Post by Subhash Chand1
- द राइजिंग ब्लूम फाउंडेशन का सराहनीय कदम, सफाईकर्मियों को दिए सेफ्टी किट1
- Post by Manish Baghel2
- Post by Subhash Chand1
- शेरगढ़ में धूमधाम से मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती मथुरा जनपद के कस्बा शेरगढ़ स्थित तालाब वाले मंदिर परिसर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102 वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आमजन की भारी उपस्थिति रही कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सामाजिक संगठनों द्वारा की गई जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मांट विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक पंडित श्यामसुंदर शर्मा व वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सैन उपस्थित रहे कार्यक्रम में पूर्व विधायक कैप्टन विजय सिंह एमसीए लीडर जिला अध्यक्ष राजेंद्र डीलर विशन इंद्र सुंदर भूरा प्रधान रमेश बनवारी एस कुमार मास्टर भूरी सिंह यशपाल शिबू पहलवान बसंत एवं सविता सहित अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे इस अवसर पर वक्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन उनके सामाजिक योगदान और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं कार्यक्रम में सैन समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी रही साथ ही गढ़वाल क्षेत्र से लगभग 50 गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में शामिल हुए आयोजन के दौरान श्रद्धांजलि सभा पुष्पांजलि एवं सामाजिक एकता का संदेश दिया गया अंत में कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ1
- Post by Pintu Rajput Rana Pintu Rajput Rana2