विज्ञप्ति आर्य समाज ने समाज में शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को शिक्षित करने की दिशा में बहुमूल्य योगदान दिया है। इसी दिशा में इस कार्य को आगे बढाने का काम आर्य समाज बी.एच.ई.एल.सेक्टर वन द्वारा किया जा रहा है। उसी के चलते आर्य समाज बी.एच.ई.एल सेक्टर वन द्वारा स्थापित की जा रही महर्षि दयानंद शोध संस्थान शौधार्थियो के लिये बहुत उपयोगी साबित होगी।यह उदगार जाने माने आर्य विद्वान अध्यक्ष महर्षि दयानंद वैदिक अध्यन केन्द्र आचार्य बलवीर ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्य वक्ता सम्बन्धित करते हुए व्यक्त किये। आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड के उपाध्यक्ष डा. महेंद्र आहुजा ने अपने सम्बोधन में कहा की आज आर्य जगत के गौरव रहे वैदिक विद्वान आचार्य स्व० डा० महवीर अग्रवाल पूर्व कुलपति उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय,प्रति कुलपति पतंजलि विश्वविद्यालय की प्रेरणा से यह शोध पीठ स्थापित हो रही है। स्व० महावीर अग्रवाल का यह स्वप्न था की वैदिक शिक्षा को आगे बढाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में वैदिक शौध पीठ की स्थापना की जाये। उनका वह सपना आज साकार हो रहा है। स्थापित शौधपीठ के अध्यक्ष डा. योगेश शास्त्री ने जानकारी देते हुए कहा की स्व० आचार्य प्रो० महावीर अग्रवाल की प्रेरणा से शुरु की जा रही इस शोध पीठ में वेद,संस्कृत,दर्शन,उपनिषेद,धर्म शास्त्र,तथा आधुनिक विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान करनेवाले शोध छात्रों को बेहतर सुविधाएं व संसाधन तथा वैदिक विद्वानों का सानिध्य व मार्गदर्शन उपलब्ध कराया होगा।जिससे की वह अपना शौध कार्य पूर्ण कर समाज निर्माण में अपना योगदान दे सके। इस अवसर पर आर्य समाज मे बहुमूल्य योगदान के लिए गिरधारी लाल चंदवानी को आजीवन सेवा अभिनंदन सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्होंने यह सम्मान आर्य समाज को समर्पित करते हुए कहा की समाज में यदि हम समाज के लिए कुछ कर सकते है तो यही सच्ची ईश्वर सेवा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती तथा संचालन डा.योगेश शास्त्री व बलवीर तलवार ने किया। इस अवसर पर उत्तराखंड आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष डी.पी.यादव,डा.अशोक रूस्तगी,ज्ञानेश अग्रवाल,कृष्ण कुमार चंदवानी,डा.रजत अग्रवाल,डा.रविंद्र,संजीव गुप्ता,भुवनेश,डा.एस.के.गुलाटी,ज्ञानचंद गुप्ता,भरत मुनि, डा.बब्लू आर्य,भेल आर्य समाज सेक्टर वन के प्रधान बलवीर तलवार,मंत्री मदन सिंह,कोषाध्यक्ष राजबीर सिंह,प्रचार मंत्री वेद प्रकाश गौतम सहित बडी संख्या मे नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विज्ञप्ति आर्य समाज ने समाज में शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को शिक्षित करने की दिशा में बहुमूल्य योगदान दिया है। इसी दिशा में इस कार्य को आगे बढाने का काम आर्य समाज बी.एच.ई.एल.सेक्टर वन द्वारा किया जा रहा है। उसी के चलते आर्य समाज बी.एच.ई.एल सेक्टर वन द्वारा स्थापित की जा रही महर्षि दयानंद शोध संस्थान शौधार्थियो के लिये बहुत उपयोगी साबित होगी।यह उदगार जाने माने आर्य विद्वान अध्यक्ष महर्षि दयानंद वैदिक अध्यन केन्द्र आचार्य बलवीर ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्य वक्ता सम्बन्धित करते हुए व्यक्त किये। आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड के उपाध्यक्ष डा. महेंद्र आहुजा ने अपने सम्बोधन में कहा की आज आर्य जगत के गौरव रहे वैदिक विद्वान आचार्य स्व० डा० महवीर अग्रवाल पूर्व कुलपति उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय,प्रति कुलपति पतंजलि विश्वविद्यालय की प्रेरणा से यह शोध पीठ स्थापित हो रही है। स्व० महावीर अग्रवाल का यह स्वप्न था की वैदिक शिक्षा को आगे बढाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में वैदिक शौध पीठ की स्थापना की जाये। उनका वह सपना आज साकार हो रहा है। स्थापित शौधपीठ के अध्यक्ष डा. योगेश शास्त्री ने जानकारी देते हुए कहा की स्व० आचार्य प्रो० महावीर अग्रवाल की प्रेरणा से शुरु की जा रही इस शोध पीठ में वेद,संस्कृत,दर्शन,उपनिषेद,धर्म शास्त्र,तथा आधुनिक विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान करनेवाले शोध छात्रों को बेहतर सुविधाएं व संसाधन तथा वैदिक विद्वानों का सानिध्य व मार्गदर्शन उपलब्ध कराया होगा।जिससे की वह अपना शौध कार्य पूर्ण कर समाज निर्माण में अपना योगदान दे सके। इस अवसर पर आर्य समाज मे बहुमूल्य योगदान के लिए गिरधारी लाल चंदवानी को आजीवन सेवा अभिनंदन सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्होंने यह सम्मान आर्य समाज को समर्पित करते हुए कहा की समाज में यदि हम समाज के लिए कुछ कर सकते है तो यही सच्ची ईश्वर सेवा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती तथा संचालन डा.योगेश शास्त्री व बलवीर तलवार ने किया। इस अवसर पर उत्तराखंड आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष डी.पी.यादव,डा.अशोक रूस्तगी,ज्ञानेश अग्रवाल,कृष्ण कुमार चंदवानी,डा.रजत अग्रवाल,डा.रविंद्र,संजीव गुप्ता,भुवनेश,डा.एस.के.गुलाटी,ज्ञानचंद गुप्ता,भरत मुनि, डा.बब्लू आर्य,भेल आर्य समाज सेक्टर वन के प्रधान बलवीर तलवार,मंत्री मदन सिंह,कोषाध्यक्ष राजबीर सिंह,प्रचार मंत्री वेद प्रकाश गौतम सहित बडी संख्या मे नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- #badmash #instagram #badmashi #instagood #love #photography #haryana #fashion #gangster #jaat #bindass #fullenjoy #fambruh #frndshipgoals #ajmallovers #models #dslrlover #keeplove #gimaashihot #mastimood #missubro #collestbadboi #fambruhmerch #fambruharm #lukachuppi #vale #mastitime #trendystyle #funtym #bollywoodcinema3
- ऑफिस में काम करते समय अचानक कोई पीछे आ जाए, तो घबराहट आम बात है। लेकिन अब एक नई लेज़र ट्रिपवायर टेक्नोलॉजी इस परेशानी का हल बन रही है। जैसे ही कोई कमरे में एंट्री करता है, कंप्यूटर स्क्रीन अपने-आप सेफ मोड में चली जाती है। न कैमरा, न मैनुअल क्लिक,ये सिस्टम ऑफिस प्राइवेसी को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बना रहा है। 📹Media: Git.io #technology #engineering #privacy #hardware #innovation #OfficeLife #FutureTech #PrivacyTech #SmartOffice #TechNews1
- थाना बेहट पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर पशु चोर को दबोचा सहारनपुर । थाना बेहट पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर पशु चोर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देशन में चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान जनता रोड पर पुलिस ने एक संदिग्ध छोटा हाथी वाहन को रोका, जिस पर सवार बदमाश भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार बदमाश सद्दाम पुत्र रिज़वान एक हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर पशु चोरी और गोकशी समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के कब्जे से हथियार, चोरी का वाहन और नकदी बरामद की गई है।1
- कानपुर में एनआरआई सिटी में 14 वर्षीय किशोर ने 9वीं मंजिल से कूद कर जान दी।मां ने लगाया हत्या का आरोप। दादी ने की थी ट्यूशन टीचर से दिन भर लैपटॉप चलाने की शिकायत। वहीं दूसरी ओर NRI सिटी के टावर नंबर 3 निवासी मृतक प्रखर पुत्र राज सुधांशु त्रिवेदी की मां बोस्की ने ससुरालजनों पर बेटे को नीचे फेंकने का आरोप लगाया1
- मुजफ्फरनगर नई मंडी पुलिस व चोरों के बीच मुठभेड़ में एक शातिर चोर घायल सहित दो गिरफ्तार , बाइट, नई मंडी CO श्री राजू कुमार साव1
- मुजफ्फरनगर संयुक्त हिन्दू मोर्चा व शिवसेना पदाधिकारियों ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव वर्मा को ज्ञापन देकर ओवैसी की पार्टी के नेता अरशद राणा की सुरक्षा को हटाने की मांग की ssp महोदय ने जांच कराकर सुरक्षा हटाने का आश्वासन दिया, संयुक्त हिन्दू मोर्चा अध्यक्ष मनोज सैनी व शिवसेना प्रदेश महासचिव डॉ योगेंद्र शर्मा ने ssp महोदय से बताया कि ओवैसी की पार्टी के नेता अरशद राणा को पुलिस प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए हुए हैं, जबकि अरशद राणा एक जिहादी मानसिकता वाले ओवैसी की पार्टी का पदाधिकारी है, ओर अपने क्रिया कलापों से समाज में जहर घोलने का कार्य करता है, पिछले दिनों नई दिल्ली बम विस्फोट के बाद जब जनपद की पुलिस सघन चैंकिंग अभियान चला रही थी तो अरशद राणा के द्वारा पुलिस के चैंकिंग अभियान के विरोध में ज्ञापन भी दिया था, इसलिए पुलिस का मनोबल तोड़ने वाले व द्वेष फैलाने वाले जिहादी मानसिकता के व्यक्ति की सुरक्षा तुरन्त हटाए जानी आवश्यक है, इस अवसर में पर मुख्य रूप से बागेश अग्रवाल संयुक्त हिन्दू महासंघ प्रदेश अध्यक्ष, राजेश कश्यप शिवसेना मंडल महामंत्री, वीरेंद्र त्यागी प्रदेश महामंत्री विश्वहिंदू महासंघ, जितेंद्र गोस्वामी नगर अध्यक्ष, शैंकी शर्मा शिवसेना युवा जिलाध्यक्ष, बसंत कश्यप जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू पीठ, आशीष शर्मा युवा नगर अध्यक्ष शिवसेना, अंकित बालियान शिवसेना जिला सचिव, विवेक शर्मा, वंश सैनी, सन्नी वर्मा, सचिन जोगी कार्यालय प्रभारी शिवसेना आदि उपस्थिति रहे !!2
- सबसे बड़ी पूजा किसी का बुरा नहीं सोचना:कथा वाचक1
- लोकेशन : चमोली, उत्तराखंड तारीख: 14 दिसंबर होटल को मुस्लिम खरीदार को बेचे जाने की खबर के बाद हिंदू राष्ट्रवादी संगठनों और व्यापारी संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने “लैंड जिहाद”, “होटल जिहाद”, “लव जिहाद” और “थूक जिहाद” जैसी साज़िशी थ्योरी वाले नारे लगाए।1