हरिद्वार में कल मध्य रात्रि से गंगनहर बंद कर दी गई थी जिसके कारण आज हरकी पैड़ी पर भी जल नहीं रहा। इसके बाद आज सिंचाई विभाग दिनभर अस्थाई बंध बनाकर हरकी पैड़ी पर निर्धारित जलस्तर बनाने में जुटा रहा।जल नहीं होने से हरकी पैड़ी पर स्नानार्थियों को भी दिक्कत हुई। उल्लेखनीय है कि 1916 में महामना मदनमोहन मालवीय और अंग्रेजी सरकार के बीच हुए अनुबंध के तहत हरकी पैड़ी पर गंगा बंदी के दौरान भी स्नान योग्य जल बनाए रखना सिंचाई विभाग के लिए जरूरी है। आमतौर पर इसे ढाई फीट या दो सौ क्यूसेक के समकक्ष माना जाता है।इस जलस्तर को बनाने के लिए आज सिंचाई विभाग दिनभर रेत के कट्टों से जल रोककर हरकी पैड़ी पर स्नान योग्य जल स्तर बनाए रखने की कवायद में जुटा रहा। एसडीओ कैनाल भारत-भूषण शर्मा का कहना है कि आज बंध बनाने का अधिकांश कार्य हो गया है।कल से श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी पर स्नान योग्य जल उपलब्ध हो जाएगा। (-कुमार दुष्यंत)
हरिद्वार में कल मध्य रात्रि से गंगनहर बंद कर दी गई थी जिसके कारण आज हरकी पैड़ी पर भी जल नहीं रहा। इसके बाद आज सिंचाई विभाग दिनभर अस्थाई बंध बनाकर हरकी पैड़ी पर निर्धारित जलस्तर बनाने में जुटा रहा।जल नहीं होने से हरकी पैड़ी पर स्नानार्थियों को भी दिक्कत हुई। उल्लेखनीय है कि 1916 में महामना मदनमोहन मालवीय और अंग्रेजी सरकार के बीच हुए अनुबंध के तहत हरकी पैड़ी पर गंगा बंदी के दौरान भी स्नान योग्य जल बनाए रखना सिंचाई विभाग के लिए जरूरी है। आमतौर पर इसे ढाई फीट या दो सौ क्यूसेक के समकक्ष माना जाता है।इस जलस्तर को बनाने के लिए आज सिंचाई विभाग दिनभर रेत के कट्टों से जल रोककर हरकी पैड़ी पर स्नान योग्य जल स्तर बनाए रखने की कवायद में जुटा रहा। एसडीओ कैनाल भारत-भूषण शर्मा का कहना है कि आज बंध बनाने का अधिकांश कार्य हो गया है।कल से श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी पर स्नान योग्य जल उपलब्ध हो जाएगा। (-कुमार दुष्यंत)
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 4 October
- Kai sal pahle1
- ग्लोबल news एजेंसियों जैसे अलजजीरा और भी कई इंटरनेशनल न्यूज एजेंसियां प्रमुखता से इस #islamophobie के बारे में बात कर रही है। मोदी जी गल्फ में जाकर मुस्लिमों को गले लगाते हैं और देश में हो रहीं मुस्लिमों के खिलाफ़ नफ़रत पर मौन रहते हैं क्यूँ??1
- जय जवान, जय किसान किसान मजदूर महासंग्राम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोबीन अहमद जी आज नगर कार्यालय नजीबाबाद, जिला बिजनौर पहुँचे। उनके आगमन पर संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिट्टन खाँ (नगर अध्यक्ष), डॉ. मजहर (जिला उपाध्यक्ष), डॉ. वसीम (जिला मीडिया प्रभारी), सलमान (युवा जिला सचिव), आदिल चौधरी सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मोबीन अहमद जी को फूलों की मालाएँ पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मोबीन अहमद जी ने भी सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मालाएँ पहनाकर संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, मेहनत और जिम्मेदारी को सराहनीय बताया। अपने संबोधन में मोबीन अहमद जी ने कहा कि किसान मजदूर महासंग्राम संगठन किसानों, मजदूरों और शोषित वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से कई कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियाँ भी सौंपीं और सभी से एकजुट होकर संगठन के हित में कार्य करने का आह्वान किया।1
- Jay Jawan Jay Kisan1
- हाईटेंशन लाइन पोल रुकवाने को लेकर कुट्ठा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- जय श्री राम1
- जय जवान, जय किसान किसान मजदूर महासंग्राम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोबीन अहमद जी आज नगर कार्यालय नजीबाबाद, जिला बिजनौर पहुँचे। उनके आगमन पर संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिट्टन खाँ (नगर अध्यक्ष), डॉ. मजहर (जिला उपाध्यक्ष), डॉ. वसीम (जिला मीडिया प्रभारी), सलमान (युवा जिला सचिव), आदिल चौधरी सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मोबीन अहमद जी को फूलों की मालाएँ पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मोबीन अहमद जी ने भी सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मालाएँ पहनाकर संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, मेहनत और जिम्मेदारी को सराहनीय बताया। अपने संबोधन में मोबीन अहमद जी ने कहा कि किसान मजदूर महासंग्राम संगठन किसानों, मजदूरों और शोषित वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से कई कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियाँ भी सौंपीं और सभी से एकजुट होकर संगठन के हित में कार्य करने का आह्वान किया।1