देवरिया । रामपुर कारखाना थाना पोखार भिंडा गांव की रहने वाली सनकेशा देवी ( 50 ) पत्नी ठाकुर कुशवाहा और लड़की लाली देवी (28 ) पत्नी बृजमोहन जिसकी शादी गोरखपुर जनपद के चौरी चौरा थाना क्षेत्र ग्राम भावपुर में हुई थी । प्रयागराज में मौनी अमावस्या के स्नान करने गई थी। दोनो महिलाएं भगदड़ में काल के गाल में समा गई ।घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग प्रयागराज कुंभ मेले के लिए रवाना हो गए । वहीं देर रात तक आज शव घर आने की उम्मीद हैं। दूसरी तरफ गौरी बाजार थाना क्षेत्र के भटौली खुर्द के रहने वाली रमावती (50 ) पत्नी अवधेश यादव लड़के राकेश , दुर्गेश लड़की सीमा,रीमा,रेनू और योगेंद्र यादव की पत्नी विन्द्रवती देवी मंगलवार को बोलेरो से गए थे । प्रयागराज कुंभ में भगदड़ के कारण रामवती का शव मिला । सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया । परिवार के लोग आज देर शाम तक शव को घर ले कर आ सकते हैं । विन्द्रवती देवी पत्नी योगेंद्र यादव घायल हैं।
देवरिया । रामपुर कारखाना थाना पोखार भिंडा गांव की रहने वाली सनकेशा देवी ( 50 ) पत्नी ठाकुर कुशवाहा और लड़की लाली देवी (28 ) पत्नी बृजमोहन जिसकी शादी गोरखपुर जनपद के चौरी चौरा थाना क्षेत्र ग्राम भावपुर में हुई थी । प्रयागराज में मौनी अमावस्या के स्नान करने गई थी। दोनो महिलाएं भगदड़ में काल के गाल में समा गई ।घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग प्रयागराज कुंभ मेले के लिए रवाना हो गए । वहीं देर रात तक आज शव घर आने की उम्मीद हैं। दूसरी तरफ गौरी बाजार थाना क्षेत्र के भटौली खुर्द के रहने वाली रमावती (50 ) पत्नी अवधेश यादव लड़के राकेश , दुर्गेश लड़की सीमा,रीमा,रेनू और योगेंद्र यादव की पत्नी विन्द्रवती देवी मंगलवार को बोलेरो से गए थे । प्रयागराज कुंभ में भगदड़ के कारण रामवती का शव मिला । सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया । परिवार के लोग आज देर शाम तक शव को घर ले कर आ सकते हैं । विन्द्रवती देवी पत्नी योगेंद्र यादव घायल हैं।