वेव एस्टेट मोहाली श्रीमद् भागवत कथा – दूसरे दिन का दिव्य वर्णन चंडीगढ़ मोहाली 17 दिसंबर 2025 आर विक्रमा शर्मा मोनिका आरके विक्रमा शर्मा प्रस्तुति--- भाजपा के पंजाब प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभ्भा ने श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मोहाली () 17/12/2025 कल वेव एस्टेट मोहाली सेक्टर 85 में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन भाजपा के प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभ्भा ने हाजिरी लगाई। बाल व्यास परम पूज्य पंडित श्री विराज कृष्ण जी महाराज द्वारा राजा परीक्षित के जीवन प्रसंग का अत्यंत भावपूर्ण एवं सारगर्भित वर्णन किया गया। इसके साथ ही भगवान श्रीहरि के 24 अवतारों की विस्तारपूर्वक व्याख्या करते हुए उनके दिव्य उद्देश्य और लोक-कल्याणकारी स्वरूप पर प्रकाश डाला गया। कथा के माध्यम से सनातन धर्म की महानता पर विशेष प्रकाश डाला गया। श्री महाराज ने लोगों को सनातन मूल्यों से जोड़ते हुए धर्म, कर्म और भक्ति के संतुलन को सरल शब्दों में समझाया। जनमानस को सद्मार्ग की ओर अग्रसर करने हेतु ज्ञान-चर्चा पर विशेष बल दिया गया, ताकि व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में अनजाने में हो रही त्रुटियों को पहचानकर उन्हें सुधार सके और धर्मसम्मत जीवन की ओर बढ़ सके। साथ ही यह भी समझाया गया कि विपरीत परिस्थितियों में विवेक और धर्म के पक्ष में दृढ़ता के साथ कैसे खड़ा रहा जाए। यह कथा केवल श्रवण तक सीमित नहीं रही, बल्कि आत्म-चिंतन एवं जीवन को श्रेष्ठ दिशा देने की प्रेरणास्रोत भी बनी। फोटो कैप्शन: श्रीमद् भागवत कथा – दूसरे दिन के अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभ्भा द्वारा हाजिरी लगाई गई।
वेव एस्टेट मोहाली श्रीमद् भागवत कथा – दूसरे दिन का दिव्य वर्णन चंडीगढ़ मोहाली 17 दिसंबर 2025 आर विक्रमा शर्मा मोनिका आरके विक्रमा शर्मा प्रस्तुति--- भाजपा के पंजाब प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभ्भा ने श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मोहाली () 17/12/2025 कल वेव एस्टेट मोहाली सेक्टर 85 में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन भाजपा के प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभ्भा ने हाजिरी लगाई। बाल व्यास परम पूज्य पंडित श्री विराज कृष्ण जी महाराज द्वारा राजा परीक्षित के जीवन प्रसंग का अत्यंत भावपूर्ण एवं सारगर्भित वर्णन किया गया। इसके साथ ही भगवान श्रीहरि के 24 अवतारों की विस्तारपूर्वक व्याख्या करते हुए उनके दिव्य उद्देश्य और लोक-कल्याणकारी स्वरूप पर प्रकाश डाला गया। कथा के माध्यम से सनातन धर्म की महानता पर विशेष प्रकाश डाला गया। श्री महाराज ने लोगों को सनातन मूल्यों से जोड़ते हुए धर्म, कर्म और भक्ति के संतुलन को सरल शब्दों में समझाया। जनमानस को सद्मार्ग की ओर अग्रसर करने हेतु ज्ञान-चर्चा पर विशेष बल दिया गया, ताकि व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में अनजाने में हो रही त्रुटियों को पहचानकर उन्हें सुधार सके और धर्मसम्मत जीवन की ओर बढ़ सके। साथ ही यह भी समझाया गया कि विपरीत परिस्थितियों में विवेक और धर्म के पक्ष में दृढ़ता के साथ कैसे खड़ा रहा जाए। यह कथा केवल श्रवण तक सीमित नहीं रही, बल्कि आत्म-चिंतन एवं जीवन को श्रेष्ठ दिशा देने की प्रेरणास्रोत भी बनी। फोटो कैप्शन: श्रीमद् भागवत कथा – दूसरे दिन के अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभ्भा द्वारा हाजिरी लगाई गई।
- स्पीकर कुलतार सिंह संघवां के गढ़ में झूले शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस के झंडे।1
- ਖਾਸਾ ਕੈਂਪ ‘ਚ BSF T-20 ਇੰਟਰ ਫਰੰਟੀਅਰ ਕ੍ਰਿਕਟ ਟੂਰਨਾਮੈਂਟ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਆਗਾਜ਼, IG ਅਤੁਲ ਫੁਲਜਲੇ ਨੇ ਕੀਤਾ ਉਦਘਾਟਨ | Punjab 24 News #BSFT20 #InterFrontierCricket #KhassaCamp #BSFAmritsar #AtulFuljile #BSFSports #RaisingDay60 #DiamondJubileeBSF #VijayDiwas #BSFPride #BorderSecurityForce #BSFJawans #CricketTournament #T20Cricket #AllIndiaPoliceGames #SportsForForces #NationFirst #PunjabNews #AmritsarNews #IndianForces #PUNJAB24NEWS1