*मारपीट कर पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को किया की गिरफ्तार* *केकड़ी 26 नवंबर (पवन राठी)* *पुलिस अधीक्षक आईपीएस वंदिता राणा के निर्देश पर अपराधिक गतिविधियों मे लिप्त अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत सराना थाना के थाना किटाप ग्राम में विगत दिनों पति द्वारा पीट पीट कर पत्नी को मौत केघाट उतार देने के आरोपी को सराना पुलिस ने आज गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।* *सराना पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह नेहरा एवं वृत्त अधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में कार्यवाही करते हुए संपन्न की।* * *किशन भील पुत्र भाम्भू भील जाति भील उम्र30 वर्ष निवासी ग्राम किटाप पुलिस थाना सराना जिला केकड़ी ने लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की थी कि मेरे पिता भाम्भू वह मेरी माता शांति देवी ग्राम किटाप में ही रहते हैं दिनांक 21/1124 को मेरे परिवार सहित भीलवाड़ा के पास पालड़ी के भट्टे पर था उस समय करीब शाम 5:00 बजे मेरे बड़े पिता का लड़का कालू का भील का मुझे फोन आया उसने बताया कि तेरी माताजी शांति देवी के साथ तेरे पिता भाम्भू मारपीट कर रहा है। मैं परिवार सहित भीलवाड़ा से रवाना होकर मेरे गांव किटाप रात्रि लगभग 9:00 बजे पहुंच गया था ।मैंने आकर मेरी मां को संभाला तो वह बिल्कुल बोल नहीं रही थी मेरे घर से मेरे पिताजी गायब थे फिर मैं मेरी माता जी को रात्रि में नहीं देख कर सुबह ग्राम में ही डॉक्टर को दिखाया था। उसके बाद मेरी मां बोलने चलने लग गई थी फिर दिनांक 22- 11 -24 को शाम करीबन 6:00 बजे अचानक मेरी मां की बोली बंद हो गई मैंने मेरे परिवार वालों को इकट्ठा किया था तब तक मेरी मां की मौत हो चुकी थी मेरी मां शांति देवी की मौत मेरे पिताजी भाम्भू के मारपीट करने के कारण हुई है। आदि पर प्रकरण संख्या 127 वर्ष 2024 धारा 103(1) बी एन एस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। जिला पुलिस अधीक्षक केकड़ी वंदिता राणा के निर्देश पर जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियएवमअवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धर पकड़ व प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर थाना अधिकारी सराना द्वारा घटनास्थल से एफ एस एल टीम की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए गए प्रकरण में अभियुक्त भाम्भू अपनी पत्नी शांति से मारपीट करने के बाद फरार हो गया था घटना की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की तलाश तकनीकी मदद से की गई ।मुखबिरी संपर्क से अभियुक्त भाम्भू की तलाश के काफी प्रयास किए गए ।हर संभव तरीके से टीम द्वारा अभीयुक्त भाम्भू पुत्र मांगू जाती भील उम्र 67 साल निवासी किटाप पुलिस थाना सराना जिला जिला केकड़ी की तलाश कर डिटेन किया जाकर गहनता से अनुसंधान कर गिरफ्तार किया गया।* * * *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता* - * *भाम्भू पुत्र श्री मंगू उर्फ मांगू जाति भील उम्र 67 वर्ष निवासी किटाप पुलिस थाना शरण जिला केकड़ी ** * * *पुलिस कार्यवाही टीम सराहनीय भूमिका* * *विजय मीणा उप निरीक्षक थाना अधिकारी पुलिस थाना शरण जिला केकड़ी राजेंद्र सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना शरण जिला केकड़ी रामपाल हेड कांस्टेबल पुलिस थाना शिवप्रकाश कांस्टेबल संजय कांस्टेबल सांवरलाल कांस्टेबल रामजोत कांस्टेबल एवं सुनील कुमार कांस्टेबल पुलिस टीम में सम्मिलित रहे।* *
*मारपीट कर पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को किया की गिरफ्तार* *केकड़ी 26 नवंबर (पवन राठी)* *पुलिस अधीक्षक आईपीएस वंदिता राणा के निर्देश पर अपराधिक गतिविधियों मे लिप्त अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत सराना थाना के थाना किटाप ग्राम में विगत दिनों पति द्वारा पीट पीट कर पत्नी को मौत केघाट उतार देने के आरोपी को सराना पुलिस ने आज गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।* *सराना पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह नेहरा एवं वृत्त अधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में कार्यवाही करते हुए संपन्न की।* * *किशन भील पुत्र भाम्भू भील जाति भील उम्र30 वर्ष निवासी ग्राम किटाप पुलिस थाना सराना जिला केकड़ी ने लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की थी कि मेरे पिता भाम्भू वह मेरी माता शांति देवी ग्राम किटाप में ही रहते हैं दिनांक 21/1124 को मेरे परिवार सहित भीलवाड़ा के पास पालड़ी के भट्टे पर था उस समय करीब शाम 5:00 बजे मेरे बड़े पिता का लड़का कालू का भील का मुझे फोन आया उसने बताया कि तेरी माताजी शांति देवी के साथ तेरे पिता भाम्भू मारपीट कर रहा है। मैं परिवार सहित भीलवाड़ा से रवाना होकर मेरे गांव किटाप रात्रि लगभग 9:00 बजे पहुंच गया था ।मैंने आकर मेरी मां को संभाला तो वह बिल्कुल बोल नहीं रही थी मेरे घर से मेरे पिताजी गायब थे फिर मैं मेरी माता जी को रात्रि में नहीं देख कर सुबह ग्राम में ही डॉक्टर को दिखाया था। उसके बाद मेरी मां बोलने चलने लग गई थी फिर दिनांक 22- 11 -24 को शाम करीबन 6:00 बजे अचानक मेरी मां की बोली
बंद हो गई मैंने मेरे परिवार वालों को इकट्ठा किया था तब तक मेरी मां की मौत हो चुकी थी मेरी मां शांति देवी की मौत मेरे पिताजी भाम्भू के मारपीट करने के कारण हुई है। आदि पर प्रकरण संख्या 127 वर्ष 2024 धारा 103(1) बी एन एस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। जिला पुलिस अधीक्षक केकड़ी वंदिता राणा के निर्देश पर जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियएवमअवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धर पकड़ व प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर थाना अधिकारी सराना द्वारा घटनास्थल से एफ एस एल टीम की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए गए प्रकरण में अभियुक्त भाम्भू अपनी पत्नी शांति से मारपीट करने के बाद फरार हो गया था घटना की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की तलाश तकनीकी मदद से की गई ।मुखबिरी संपर्क से अभियुक्त भाम्भू की तलाश के काफी प्रयास किए गए ।हर संभव तरीके से टीम द्वारा अभीयुक्त भाम्भू पुत्र मांगू जाती भील उम्र 67 साल निवासी किटाप पुलिस थाना सराना जिला जिला केकड़ी की तलाश कर डिटेन किया जाकर गहनता से अनुसंधान कर गिरफ्तार किया गया।* * * *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता* - * *भाम्भू पुत्र श्री मंगू उर्फ मांगू जाति भील उम्र 67 वर्ष निवासी किटाप पुलिस थाना शरण जिला केकड़ी ** * * *पुलिस कार्यवाही टीम सराहनीय भूमिका* * *विजय मीणा उप निरीक्षक थाना अधिकारी पुलिस थाना शरण जिला केकड़ी राजेंद्र सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना शरण जिला केकड़ी रामपाल हेड कांस्टेबल पुलिस थाना शिवप्रकाश कांस्टेबल संजय कांस्टेबल सांवरलाल कांस्टेबल रामजोत कांस्टेबल एवं सुनील कुमार कांस्टेबल पुलिस टीम में सम्मिलित रहे।* *
- Ajmer: पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल बैरवाल खिला रहा था जुआ, 31 गिरफ्तार और 14 लाख जब्त1
- #Ajmer shariff dargha Khwaja Moinuddin #khwajagaribnawazstatus #dargah #kg Short video 🤲🤲🤲 Akbar1
- समाज सेवी पीयूष सुराणा ने बताया कि कामधेनु टीम के अध्यक्ष प्रदीप कुमार व्यास को अनजान व्यक्ति द्वारा फोन पर सूचना मिली कि अजमेर शहर के खजाना गली में एक गौ माता पर किसी असमाजिक तत्व ने एसिड डाल दिया है और उसके घाव हो रखा है उसकी वजह से वो चल नहीं पा रही है। ये सुनकर कामधेनु सेना अजमेर की टीम मौके पर पहुंची और गौ माता का सफल रेस्क्यू कर उसका प्राथमिक उपचार किया। इस दौरान प्रदीप कुमार व्यास,मुकेश शर्मा,पीयूष सुराणा,मौहम्मद तनवीर,तारा रावत,नवीन,अनिल,कमल प्रजापति एवं अन्य कई कार्यकर्ता और कॉलोनीवासी मौके पर मौजूद रहे।2