्*चोरों के हैं हौसले बुलंद चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रह बाराबंकी में जिला सरकारी अस्पताल में स्थित दरगाह को भी नहीं छोड़ा* प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे जनपद बाराबंकी के जिला सरकारी अस्पताल में दरगाह हजरत रहमतुल्ला आले झंडूले शाह बाबा की मजार स्थापित है जहां पर दरगाह हजरत रहमतुल्ला आले झंडूले शाह बाबा को मानने वाले तमाम लोग इसके मुरीद हैं जिला सरकारी अस्पताल में तिमारदार मरीज जो भी आते हैं दान पेटी में बाबा के नाम से चंदा देते हैं हद तो तब हो गई जब चोरों ने पवित्र जगह भी नहीं छोड़ा दान पेटी से उड़ाए रुपये लगभग 40 से 50हज़ार रुपये हजरत रहमतुल्ला आले झंडूले शाह बाबा की मजार को देख रेख करने वाले जिनका नाम चांद ने बताया कि बताया कि हर रोज की तरह रात 8:30 बजे दरगाह पर ताला लगाकर हम चले जाते थे रविवार की जाने के बाद सोमवार की सुबह जब चांद वापस आते हैं तो दरगाह का दान पेटी का ताला टूटा मिलता है चंद देखकर हैरत में आ जाते है और फौरन मजार के मूतवल्ली एडवोकेट मोहम्मद आसिफ पूर्व सभासद को फोन करके सूचना दी जाती है सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी इंचार्ज को तारीफ देकर अगवत कराया जाता है चोरों को जल्द पकड़ने की मांग करते हैं और कठोर कार्रवाई की जाए वही बेगमगंज पूर्व सभासद का कहना है कि जिला अस्पताल में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगने के बावजूद आखिर चोरों के हौसले क्यों बुलंद हैं अस्पताल की देखरेख में सिक्योरिटी गार्ड की तैनात रहते हैं और पुलिस का भी पहरा रहता है वही आसिफ सभासद का कहना है कि हजरत रहमतुल्ला आले झंडू ले शाह बाबा की दरगाह से तमाम लोगों की आस्था जुडी हुई है जो हर साल बकरीद चांद की तारीख की 24 को सालाना उर्स मनाया जाता है इसमें भारी हुजूम रहता है इस दान पेटी के चंदा से हम लोग उसी दान पेटी के चंदे से सालाना उर्स बाबा का करते हैं
्*चोरों के हैं हौसले बुलंद चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रह बाराबंकी में जिला सरकारी अस्पताल में स्थित दरगाह को भी नहीं छोड़ा* प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे जनपद बाराबंकी के जिला सरकारी अस्पताल में दरगाह हजरत रहमतुल्ला आले झंडूले शाह बाबा की मजार स्थापित है जहां पर दरगाह हजरत रहमतुल्ला आले झंडूले शाह बाबा को मानने वाले तमाम लोग इसके मुरीद हैं जिला सरकारी अस्पताल में तिमारदार मरीज जो भी आते हैं दान पेटी में बाबा के नाम से चंदा देते हैं हद तो तब हो गई जब चोरों ने पवित्र जगह भी नहीं छोड़ा दान पेटी से उड़ाए रुपये लगभग 40 से 50हज़ार रुपये
हजरत रहमतुल्ला आले झंडूले शाह बाबा की मजार को देख रेख करने वाले जिनका नाम चांद ने बताया कि बताया कि हर रोज की तरह रात 8:30 बजे दरगाह पर ताला लगाकर हम चले जाते थे रविवार की जाने के बाद सोमवार की सुबह जब चांद वापस आते हैं तो दरगाह का दान पेटी का ताला टूटा मिलता है चंद देखकर हैरत में आ जाते है और फौरन मजार के मूतवल्ली एडवोकेट मोहम्मद आसिफ पूर्व सभासद को फोन करके सूचना दी जाती है सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी इंचार्ज को तारीफ देकर अगवत कराया जाता है चोरों को जल्द पकड़ने की मांग करते हैं और कठोर कार्रवाई की
जाए वही बेगमगंज पूर्व सभासद का कहना है कि जिला अस्पताल में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगने के बावजूद आखिर चोरों के हौसले क्यों बुलंद हैं अस्पताल की देखरेख में सिक्योरिटी गार्ड की तैनात रहते हैं और पुलिस का भी पहरा रहता है वही आसिफ सभासद का कहना है कि हजरत रहमतुल्ला आले झंडू ले शाह बाबा की दरगाह से तमाम लोगों की आस्था जुडी हुई है जो हर साल बकरीद चांद की तारीख की 24 को सालाना उर्स मनाया जाता है इसमें भारी हुजूम रहता है इस दान पेटी के चंदा से हम लोग उसी दान पेटी के चंदे से सालाना उर्स बाबा का करते हैं
- पुलिस मारती ही और युवक जय बजरंगबली बोलता रहा1
- Post by Rajkumar Chaurasiya1
- सास दामाद दर दर भटक रहे, घर और गांव दोनों जगह से हुए बाहर!2
- #आज बाराबंकी मंडी में टमाटर बिकता है 60 रुपए 70 रुपए कैरेट और खीर 8 रुपयाकिलो 23 4.251
- Barabanki ja raha hai 😛😛👇1
- हाजी पीर शाहिद रहमतुल्ला का उर्स अकीदत से मनाया गया । बाराबंकी, उत्तर प्रदेश1
- बाराबंकी वालों की प्रेमकहानी#comedy #video YouTube shorts Trend1
- Post by Anand Kumar1