कोटा शहर के इस वायरल वीडियो में शिकायतकर्ता द्वारा जिस व्यक्ति को चोर कहा जा रहा है इसका नाम मयूर सोनी है। यह कथित यूट्यूब चैनल कि आड़ में लोगों को ब्लैकमेल करता है और दुष्प्रचार करता है। इसके और इसके कुछ सहयोगियों के खिलाफ थाना दादाबाड़ी पुलिस शिकायत की जांच कर रही है। सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म के नाम पर अवैध वसूली, धमकी और बदनामी फैलाने के गंभीर मामले में रविशंकर उम्र 38 वर्ष निवासी शिवपुरा कोटा ने सोमवार को दादाबाड़ी थाना पुलिस को विस्तृत लिखित शिकायत साक्ष्यों सहित सौंपी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मयूर सोनी और श्याम शर्मा नामक युवक मिलकर कोटा शहर में आपराधिक नीयत से सक्रिय हैं और सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी स्वयं को मीडिया से जुड़ा बताकर सोशल मीडिया, युट्यूब व अन्य प्लेटफॉर्म पर फोटो और वीडियो एडिटिंग करके चलाते हैं तथा बिना किसी ठोस प्रमाण के भ्रामक और मनगढ़ंत प्रचार कर लोगों की सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं। यह गतिविधियां पूरी तरह योजनाबद्ध हैं और इनका उद्देश्य दबाव बनाकर अवैध वसूली करना है। लोगों से रुपए हड़पना है। जानकारी के अनुसार दोनों युवकों ने एक कथित संस्था मीडिया क्लब कोटा सद्भावना समिति के नाम पर तैयार कर व्यापारियों, कुछ पत्रकारों व आमजन से अवैध वसूली कि गई है। गाड़ी जो सिटी पार्क में आयोजित हार्डवेयर टेबल मार्ट के कार्यक्रम में भी दोनों युवक व्यापारियों से अवैध वसूली कर रहे थे जिसकी शिकायत के बाद आयोजकों ने टक देखकर इन्हें कार्यक्रम से बाहर किया था जिसका एक वीडियो भी वहां मौजूद लोगों ने बनाया जो वायरल भी हुआ था। पुलिस सूत्रों के अनुसार लिखित शिकायत में उल्लेख किया गया है कि दोनों युवक सार्वजनिक विडियो फोटो वायरल करने की धमकी देते हैं। सोशल मीडिया पर लगातार किए जा रहे दुष्प्रचार से शिकायतकर्ता को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक क्षति पहुंच रही है। शिकायतकर्ता के अनुसार यह पूरा कृत्य निजी लाभ और गलत नीयत से किया जा रहा है। शिकायत के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग, वीडियो, स्क्रीनशॉट और प्रत्यक्षदर्शियों की जानकारी भी पुलिस को सौंपी गई है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि सोशल मीडिया के नाम पर सक्रिय इस वसूली गैंग की निष्पक्ष और त्वरित जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति मीडिया की आड़ लेकर शहर में भय और भ्रम न फैला सके। दादाबाड़ी थाना पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है और साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की बात कही है।
कोटा शहर के इस वायरल वीडियो में शिकायतकर्ता द्वारा जिस व्यक्ति को चोर कहा जा रहा है इसका नाम मयूर सोनी है। यह कथित यूट्यूब चैनल कि आड़ में लोगों को ब्लैकमेल करता है और दुष्प्रचार करता है। इसके और इसके कुछ सहयोगियों के खिलाफ थाना दादाबाड़ी पुलिस शिकायत की जांच कर रही है। सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म के नाम पर अवैध वसूली, धमकी और बदनामी फैलाने के गंभीर मामले में रविशंकर उम्र 38 वर्ष निवासी शिवपुरा कोटा ने सोमवार को दादाबाड़ी थाना पुलिस को विस्तृत लिखित शिकायत साक्ष्यों सहित सौंपी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मयूर सोनी और श्याम शर्मा नामक युवक मिलकर कोटा शहर में आपराधिक नीयत से सक्रिय हैं और सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी स्वयं को मीडिया से जुड़ा बताकर सोशल मीडिया, युट्यूब व अन्य प्लेटफॉर्म पर फोटो और वीडियो एडिटिंग करके चलाते हैं तथा बिना किसी ठोस प्रमाण के भ्रामक और मनगढ़ंत प्रचार कर लोगों की सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं। यह गतिविधियां पूरी तरह योजनाबद्ध हैं और इनका उद्देश्य दबाव बनाकर अवैध वसूली करना है। लोगों से रुपए हड़पना है। जानकारी के अनुसार दोनों युवकों ने एक कथित संस्था मीडिया क्लब कोटा सद्भावना समिति के नाम पर तैयार कर व्यापारियों, कुछ पत्रकारों व आमजन से अवैध वसूली कि गई है। गाड़ी जो सिटी पार्क में आयोजित हार्डवेयर टेबल मार्ट के कार्यक्रम में भी दोनों युवक व्यापारियों से अवैध वसूली कर रहे थे जिसकी शिकायत के बाद आयोजकों ने टक देखकर इन्हें कार्यक्रम से बाहर किया था जिसका एक वीडियो भी वहां मौजूद लोगों ने बनाया जो वायरल भी हुआ था। पुलिस सूत्रों के अनुसार लिखित शिकायत में उल्लेख किया गया है कि दोनों युवक सार्वजनिक विडियो फोटो वायरल करने की धमकी देते हैं। सोशल मीडिया पर लगातार किए जा रहे दुष्प्रचार से शिकायतकर्ता को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक क्षति पहुंच रही है। शिकायतकर्ता के अनुसार यह पूरा कृत्य निजी लाभ और गलत नीयत से किया जा रहा है। शिकायत के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग, वीडियो, स्क्रीनशॉट और प्रत्यक्षदर्शियों की जानकारी भी पुलिस को सौंपी गई है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि सोशल मीडिया के नाम पर सक्रिय इस वसूली गैंग की निष्पक्ष और त्वरित जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति मीडिया की आड़ लेकर शहर में भय और भ्रम न फैला सके। दादाबाड़ी थाना पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है और साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की बात कही है।
- #injustice हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद जेके लोन अस्पताल के संविदा नर्सिंग कर्मियों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है: संवेदक ने तीन महीने का मानदेय भी रोक रखा है: बिना कारण बताए इनको नौकरी से निकाल दिया गया है: हाईकोर्ट का आदेश लेकर ये नियुक्ति के लिए जेके लोन अस्पताल अधीक्षक से मिले तो उन्होंने किस तरह की टालमटोल और बहानेबाजी की उसकी एक बानगी...1
- मध्य प्रदेश पनपुरा गरोठ के बीच श्री दुधाखेड़ी माताजी स्थान यहां लकवा वाले बहुत सर डलवाते सभी का यहां लकवा जल्दी ठीक हो जाता है1
- Mansoor jile ka gujar baldiamer lite ki aa rahi pareshani yahan kai dinon , se light gul , rehti hai vidyut mandal mein puchne per sahi job nahin diya jata kai dinon se light ki Luka chupi Chal.Ra karm.\nChari way lagam1
- समुन्द्र मथन योगा1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- हर मर्ज में राहत की श्वांस ले रेनॉट्स नोवा के साथ। ज़िंदगी मजे से गुजरेगी जॉइन करें और हेल्थ ओर वेहल्थ दोनों पावें।अपने आधार कार्ड,पेनकार्ड,ई मेल आईडी,पेन,आधार रजिटर्ड मोबाइल नम्बर के साथ मिले या व्हाट्सएप करें-94130061924
- #theweather कोटा-हाड़ौती में सर्दी का सितम: नए साल से अभी तक कोहरे और बादलों की वजह से नहीं निकल रही धूप: शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त: अलाव जलाकर सर्दी से बचने की कोशिश...1
- Do yoga to live1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1