बघौली चीनी मिल ने किया कृषक सम्मान समारोह दिनांक 03.01.2025 दिन शुक्रवार को बघौली चीनी मिल ने श्री राधेकृष्ण लॉन बेनीगंज (हरदोई) में कृषक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया, जिसका मुख्य उद्देश्य शरदकालीन गन्ना बुवाई करने वाले कृषकों को पुरस्कार देकर सम्मानित करना एवं आगामी बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करना था। शरदकालीन गन्ना बुवाई के अन्तर्गत चीनी मिल क्षेत्र में 50 सबसे अधिक गन्ना बुवाई करने वाले कृषकों को प्रथम पुरस्कार, अपने गांव में सर्वाधिक गन्ना बुवाई करने वाले कृषक को द्वितीय पुरस्कार तथा अन्य समस्त गन्ना कृषकों को तृतीय पुरस्कार दिया गया। समारोह में आगामी बसंतकालीन गन्ना बुवाई करने वाले कृषकों को गन्ना बुवाई, बीज गन्ना क्रय/विक्रय, पेड़ी फसल, सिंचाई साधन, गन्ना ढुलाई, फफूंदीनाशक, दीमक नियंत्रण, कृषि यंत्र इत्यादि पर भारी भरकम छूट/अनुदान की घोषणा की। इस समारोह में गन्ना विकास से सम्बन्धित प्रथम बार एक विशेष घोषणा करते हुए बघौली चीनी मिल इकाई प्रमुख श्री नरेश चन्द्र पालीवाल ने कहा कि गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाने वाले प्रत्येक कृषक को प्रोत्साहन हेतु नकद धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाये
बघौली चीनी मिल ने किया कृषक सम्मान समारोह दिनांक 03.01.2025 दिन शुक्रवार को बघौली चीनी मिल ने श्री राधेकृष्ण लॉन बेनीगंज (हरदोई) में कृषक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया, जिसका मुख्य उद्देश्य शरदकालीन गन्ना बुवाई करने वाले कृषकों को पुरस्कार देकर सम्मानित करना एवं आगामी बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करना था। शरदकालीन गन्ना बुवाई के अन्तर्गत चीनी मिल क्षेत्र में 50 सबसे अधिक गन्ना बुवाई करने वाले कृषकों को प्रथम पुरस्कार, अपने गांव में सर्वाधिक गन्ना बुवाई करने वाले कृषक को द्वितीय पुरस्कार तथा अन्य समस्त गन्ना कृषकों को तृतीय पुरस्कार दिया गया। समारोह में आगामी बसंतकालीन गन्ना बुवाई करने वाले कृषकों को गन्ना बुवाई, बीज गन्ना क्रय/विक्रय, पेड़ी फसल, सिंचाई साधन, गन्ना ढुलाई, फफूंदीनाशक, दीमक नियंत्रण, कृषि यंत्र इत्यादि पर भारी भरकम छूट/अनुदान की घोषणा की। इस समारोह में गन्ना विकास से सम्बन्धित प्रथम बार एक विशेष घोषणा करते हुए बघौली चीनी मिल इकाई प्रमुख श्री नरेश चन्द्र पालीवाल ने कहा कि गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाने वाले प्रत्येक कृषक को प्रोत्साहन हेतु नकद धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाये
- *थाना हरपालपुर क्षेत्रांतर्गत घटित घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी हरपालपुर द्वारा दी गई बाइट।*1
- वर्तमान में हार्ट अटैक और लकवे की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इसके बावजूद, हमारे घर में ऐसी प्राकृतिक औषधियां मौजूद हैं, जो इन स्थितियों को रोकने में मददगार हो सकती हैं। दुर्भाग्यवश, जानकारी के अभाव में हम उनका सही उपयोग नहीं कर पाते। इस महत्वपूर्ण जानकारी को जन-जन तक पहुंचाना बेहद जरूरी है। एक वीडियो में इन घरेलू उपायों और उनकी उपयोगिता पर चर्चा की गई है, जिसे सभी को देखना चाहिए। कृपया इस संदेश को अपने मित्रों और परिवारजनों तक जरूर पहुंचाएं, ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचा सके। धन्यवाद!1
- Post by Mohammed hasin1
- गरीबो में वितरित किये गए कम्बल ......... सण्डीला, हरदोई। सण्डीला नगर पालिका परिषद में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मो० रईस अंसारी एवं अधिशासी अधिकारी विजेता गुप्ता के सहित क्षेत्रीय विधायिका अलका अर्कवंशी, उप-जिलाधिकारी अरुणिमा श्रीवास्तव भी मौजूद रही। सण्डीला नगर पालिका में सोमवार को सैकड़ो गरीब लोगों में कम्बल वितरित किया गया। ऐसी ठंड में कम्बल पाकर खुशी से लोगो के चेहरे खिल उठे। आपको बता दे कि शरीर को हिला देने वाली ठंड से लोगो का बहुत ही बुरा हाल हुआ पड़ा है। लोग ऐसी ठंड में घरों व घर के बाहर आग जलाकर अपने-अपने कार्यो को कर रहे है। कई गरीब परिवार ऐसे भी है जो ठंड में शरीर ढकने के लिए गर्म कपड़ों आदि नही खरीद पाते है। ऐसे में हर साल शासन से लेकर प्रशासन तक गरीब लोगों के लिए कम्बल व आग व्यवस्था बड़े पैमाने पर करवाती है वह गरीबो के लिए वरदान साबित होती है। इस कार्यक्रम में जलकल अभियन्ता सुनील यादव, लेखा लिपिक प्रकाश कुमार, लिपिक शिवकुमार, संजय कुमार, चंद्रकांत, हसीब, संजीव कुमार सेहत पालिका का अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।8
- Black ishq 😂😂😂1
- Post by Arvind Shukla1
- Sk square telecom complex bawan Chungi Hardoi1
- है मशहूर जिला हरदोई पवन बौद्ध सुपरहिट सॉन्ग #shortvideo #drbabasahebambedkar #1