नवादा में मॉबलिंचिंग ,डायन बताकर भीड़ ने मारपीट कर पति का किया हत्या ,पत्नी की हालत गम्भीर दोनों को नग्न किया ,सिर मुंडन कर पेशाब पिलाया और जूते -चप्पल का माला पहनाकर मुहल्ला घुमाया 112 पुलिस की मौजूदगी में हुआ वारदात ,रात्रि में छोड़कर निकल लिए संजय वर्मा नवादा : बिहार के नवादा से इस वक्त बड़ी घटना सामने आ रही है ,जहां एक पति -पत्नी को मुहल्लेवालों ने डायन बताकर मॉबलिंचिंग का अंजाम दिया गया है। जिसमें पति की मौत हो गयी है वहीं पत्नी बुरी तरह जख्मी है। यह पुरा मामला नवादा जिला के हिसुआ थानाक्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी की है। मुहल्ले के लोगों ने 60 वर्षीय गया मांझी एवं उनकी पत्नी को डायन बताकर क्रूरता के साथ मारपीट किया है। बताया गया है कि दोनों को सिर मुंडन कर सिर में चुना लगाया और पेशाब पिलाया ,फिर जूते चप्पल का माला पहनाया और बुरी तरह मारते -पीटते पुरा मुहल्ला घुमाया। हालांकि इस घटना की सूचना 112 पुलिस टीम को मंगलवार की रात्रि में हीं दिया गया। मौके पर पहुंचने के बाद भीड़ को देख कार्रवाई और स्थानीय थाना को सूचना दिए बेग़ैर कन्नी कटाकर निकल लिए। बाद में मामला ईतना बिगड़ा कि मारपीट में पति की जान चली गयी ,वहीं पत्नी की हालत गंभीर बनी है। बताया गया है कि बुधवार की सुबह में मृत पति के साथ पत्नी को जिंदा जलाने की तैयारी भी कर लिया गया था, तभी सूचना हिसुआ थाना को सूचना मिली तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा ,वहीं जख्मी महिला को इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्या कहती है एसआई : हिसुआ थाना में पदस्थापित एसआई रूपा कुमारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि डायन बताकर मुहल्लेवासियों ने मारपीट किया और दोनों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। मारपीट में गया मांझी नामक एक व्यक्ति की मौत हो गया वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी है। मुहल्लेवासियों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर लिया है। सूचना मिली की सिर मुंडन कर जूते -चप्पल का माला पहनाकर पुरे मुहल्ले में भी घुमाया गया। शव और जख्मी महिला को श्मशान घाट के पास से बरामद किया गया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
नवादा में मॉबलिंचिंग ,डायन बताकर भीड़ ने मारपीट कर पति का किया हत्या ,पत्नी की हालत गम्भीर दोनों को नग्न किया ,सिर मुंडन कर पेशाब पिलाया और जूते -चप्पल का माला पहनाकर मुहल्ला घुमाया 112 पुलिस की मौजूदगी में हुआ वारदात ,रात्रि में छोड़कर निकल लिए संजय वर्मा नवादा : बिहार के नवादा से इस वक्त बड़ी घटना सामने आ रही है ,जहां एक पति -पत्नी को मुहल्लेवालों ने डायन बताकर मॉबलिंचिंग का अंजाम दिया गया है। जिसमें पति की मौत हो गयी है वहीं पत्नी बुरी तरह जख्मी है। यह पुरा मामला नवादा जिला के हिसुआ थानाक्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी की है। मुहल्ले के लोगों ने 60 वर्षीय गया मांझी एवं उनकी पत्नी को डायन बताकर क्रूरता के साथ मारपीट किया है। बताया गया है कि दोनों को सिर मुंडन कर सिर में चुना लगाया और पेशाब पिलाया ,फिर जूते चप्पल का माला पहनाया और बुरी तरह मारते -पीटते पुरा मुहल्ला घुमाया। हालांकि इस घटना की सूचना 112 पुलिस टीम को मंगलवार की रात्रि में हीं दिया गया। मौके पर पहुंचने के बाद भीड़ को देख कार्रवाई और स्थानीय थाना को
सूचना दिए बेग़ैर कन्नी कटाकर निकल लिए। बाद में मामला ईतना बिगड़ा कि मारपीट में पति की जान चली गयी ,वहीं पत्नी की हालत गंभीर बनी है। बताया गया है कि बुधवार की सुबह में मृत पति के साथ पत्नी को जिंदा जलाने की तैयारी भी कर लिया गया था, तभी सूचना हिसुआ थाना को सूचना मिली तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा ,वहीं जख्मी महिला को इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्या कहती है एसआई : हिसुआ थाना में पदस्थापित एसआई रूपा कुमारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि डायन बताकर मुहल्लेवासियों ने मारपीट किया और दोनों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। मारपीट में गया मांझी नामक एक व्यक्ति की मौत हो गया वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी है। मुहल्लेवासियों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर लिया है। सूचना मिली की सिर मुंडन कर जूते -चप्पल का माला पहनाकर पुरे मुहल्ले में भी घुमाया गया। शव और जख्मी महिला को श्मशान घाट के पास से बरामद किया गया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
- आम जनता पार्टी इंडिया राष्ट्रीय सचिव सम्राट रंजीत चौधरी ने कहा भ्रष्ट सरकार बीजेपी कांग्रेस जेडीयू मनुवाद मुर्दाबाद मुर्दा बाद भ्रष्ट पुलिसिया मुर्दा बाद भ्रष्ट नालंदा जिला प्रशासन मुर्दाबाद वीडियो एसडीओ डीएसपी समाहरणालय डीसीएलआर एसडीओ मुर्दाबाद बिहार सरकार मुर्दा बाद नगर निगम मुर्दाबाद यूरेशियन भारत छोड़ो RSS मुर्दाबाद नालंदा बिहार शरीफ नगर निगम डकैतों का अड्डा नालंदा जिला1
- Bihar Sharif जज साहब ने कहा Mount Litera से अच्छा कोई स्कूल नहीं1
- खेग्रामस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन धरना को अस्पताल मोड बिहार शरीफ के पास सफल किया गया।1
- तुझे ढूंढती है ये पागल निगाहें 🤨🧐1
- संत जोसेफ एकेडमी, बिहार शरीफ़ में मनाया गया, तीन दिवसीय वार्षिक एथलेटिक सम्मेलन । बिहार शरीफ़ खंदकपर स्थित संत जोसेफ एकेडमी में छात्र और छात्राओं के बीच वार्षिक एथलेटिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें हर एक उम्र के बच्चों ने अपनी अपनी खेल के प्रति समर्पण और हुनर दिखा कर बच्चो ने जलवा बिखेड़ा । वहीं स्कूल के डायरेक्टर डॉ. टी टी जोज़फ का कहना है कि एक ओर जहां पढ़ाई के साथ साथ बच्चों की मानसिकता और बौद्धिकता बढ़ाने के लिए बच्चों को खेल के प्रति भी दिवानगी होनी चाहिए। इससे बच्चे अपनी स्किल्स और बौद्धिक रूप से मनोबल बनाए रखने के लिए तत्पर रहते है । जहां हम अपनी स्कूल के छात्र छात्राओं की खेल की उसक्कता बढ़ाए रहने के लिए हम शिक्षकों की जिम्मेवारी है , की पढ़ाई के साथ बच्चों को उसके खेल की भी प्रयोग और फायदे बताया जाए । इस वार्षिक एथलेटिक सम्मेलन में जहां बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इसका समापन 24 तारीख को बच्चों के बीच प्राइज डिस्ब्यूशनस किया जाएगा ।1
- नालंदा : ट्रैफिक डीएसपी ने संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद का किया शुभारंभ1
- Mount Litera से अच्छा कोई नहीं....1
- आया फिर ठंड ये हवाओ का जमाना 🤔❄️☃️🥶1
- Post by Mohamad Dolly1